Lakshya Sen vs Viktor Axelsen Semi Final : भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन का पेरिस ओलंपिक में फाइनल खेलना का सपना टूट गया है. उन्हें पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच में वर्ल्ड नंबर-2 डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने सीधे गेम्स में हरा दिया. एक्सेलसन ने पहला गेम 22-20 से जीता. जबकि दूसरे गेम में डेनमार्क के इस स्टार ने 21-14 से लक्ष्य सेन को मात देकर फाइनल का टिकट पक्का किया. हालांकि, लक्ष्य सेन ने मुकाबले में बराबरी की टक्कर देते हुए खुद को कई मौकों पर आगे रखा, लेकिन डेनमार्क के स्टार ने जबरदस्त वापसी की और मैच जीत लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों गेम में बनाई थी बढ़त


भारत के लक्ष्य सेन दोनों गेम में बढ़त बनाने के बावजूद पिछड़ गए. लक्ष्य सेन का मुकाबला अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए होगा. ओलंपिक सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय पुरुष और दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य को रियो ओलंपिक के ब्रॉन्ज और टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट एक्सेलसन के खिलाफ 54 मिनट में 20-22, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा. 



एक्सेलसन के खिलाफ 8वीं हार 


दो बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एक्सेलसन के खिलाफ लक्ष्य की नौ मैचों में यह आठवीं हार है. लक्ष्य अब ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में मलेशिया के सातवें वरीय ली जी जिया से भिड़ेंगे, जिन्हें थाईलैंड के आठवें वरीय कुनलावुत वितिदसार्न के खिलाफ सेमीफाइनल में 14-121, 15-21 से हार झेलनी पड़ी. पुरुष सिंगल्स का फाइनल मुकाबला एक्सेलसन और वितिदसार्न के बीच होगा.


प्रेशर नहीं झेल पाए लक्ष्य 


लक्ष्य सेमीफाइनल में अहम मौकों पर दबाव झेलने में नाकाम रहे, जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा. पहले गेम में उनके पास तीन गेम प्वाइंट थे, लेकिन उन्होंने लगातार पांच पॉइंट गंवाकर गेम भी गंवा दिया. दूसरे गेम में भी लक्ष्य ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 7-0 की बेहद मजबूत बढ़त बना रखी थी, लेकिन इसके बाद डेनमार्क के खिलाड़ी ने अगले 28 में से 21 अंक जीतकर गेम और मैच अपने नाम कर लिया और ओलंपिक में लगातार तीसरा मेडल भी पक्का किया.