Ashwin Retirement: अश्विन के फैसले ने कोहली को भी कर दिया इमोशनल, विराट ने तारीफ में यूं पढ़े कसीदे, देखें VIDEO
दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अब टीम इंडिया के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे. ब्रिस्बेन में हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
Virat Ashwin Emotional Video: अनिल कुंबले के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अब टीम इंडिया के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे. इस दिग्गज ने ब्रिस्बेन में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस रिटायरमेंट का ऐलान किया. अश्विन के इस फैसले से क्रिकेट फैंस को तो हैरानी में डाला ही. साथ ही टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी इमोशनल कर दिया. अश्विन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह ड्रेसिंग रूम में विराट के साथ बैठे इमोशनल दिखे.
कोहली भी हुए भावुक
पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि आर अश्विन ने उन्हें अपने संन्यास के फैसले के बारे में बताते हुए उन्हें भावुक कर दिया. एक भावुक पोस्ट में कोहली ने उन्हें सबसे सफल भारतीय ऑफ स्पिनर बताया और उनके संन्यास के बाद के करियर के लिए शुभकामनाएं दीं. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन के मैच जीतने वाले योगदान पर प्रकाश डाला और कहा कि ऑफ स्पिनर को 'भारतीय क्रिकेट के दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा.'
कोहली ने किया ये पोस्ट
विराट कोहली ने अपने पोस्ट में कहा, 'मैंने आपके साथ 14 साल तक खेला है और जब आपने आज मुझे बताया कि आप रिटायर हो रहे हैं, तो मैं थोड़ा भावुक हो गया और साथ में खेले गए उन सभी सालों की यादें मेरे सामने आ गईं. मैंने आपके साथ यात्रा के हर पल का आनंद लिया है, आपका कौशल और भारतीय क्रिकेट में मैच जीतने वाला योगदान बेमिसाल है और आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा.'
भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा, 'आपके जीवन में आपके परिवार और आपके लिए जो कुछ भी हो, उसके लिए शुभकामनाएं. आपको और आपके करीबी लोगों को बहुत सम्मान और ढेर सारा प्यार. हर चीज के लिए शुक्रिया दोस्त.'
ड्रेसिंग रूम में दिखे इमोशनल
अश्विन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह रिटायरमेंट के ऐलान से कुछ समय पहले ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ बैठकर बातचीत कर रहे हैं. अचानक से अश्विन इमोशनल हो जाते हैं जिसके बाद विराट उन्हें गले लगा लेते हैं.