Asian Games Day 10 Live Updates: महिलाओं के भाला फेंक में पहला गोल्ड, अब तक खाते में जुड़े 69 मेडल

Oct 03, 2023, 19:33 PM IST

Asian Games Hangzhou Day 10 LIVE Updates: चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों (Asian Games Hangzhou) में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत ने अब तक कुल 69 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिनमें 15 गोल्ड, 26 स‍िल्वर और 28 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

Asian Games Hangzhou Day 10 LIVE Updates: चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों (Asian Games Hangzhou) में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत ने अब तक कुल 69 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिनमें 15 गोल्ड, 26 स‍िल्वर और 28 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

नवीनतम अद्यतन

  • नरेंद्र बेरवाल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

    भारतीय मुक्केबाज नरेंद्र बेरवाल एशियाई खेलों के 92 किग्रा से अधिक वर्ग के सेमीफाइनल में हारे. सेमीफाइनल में मिली हार की वजह से ही नरेंद्र को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.

  • अन्नू रानी ने जीता गोल्ड मेडल

    अन्नू रानी ने इतिहास रच दिया है. एशियाड की महिलाओं की भाला-फेंक स्पर्धा में अन्नू ने गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने 62.92 मीटर भाला फेंका.

  • तेजस्विन ने जीता सिल्वर मेडल

    भारत के तेजस्विन शंकर ने डेकेथलॉन में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. इस स्पर्धा में 10 अलग-अलग खेल खेले जाते हैं.

    प्रवीण ने ट्रिपल जंप में जीता ब्रॉन्ज मेडल

    प्रवीण चित्रावेल ने पुरुषों की ट्रिपल जंप स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. भारत के ही अबूबकर 16.62 मीटर की छलांग के साथ चौथे स्थान पर रहे.

    अफजल ने जीता सिल्वर मेडल

    भारत के मोहम्मद अफजल ने पुरुषों के 800 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता है. वहीं, भारत के कृष्ण कुमार पांचवें स्थान पर रहे.

  • 5000 मीटर रेस में पारुल ने जीता गोल्ड

    भारत की पारुल चौधरी ने महिलाओं की 5000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता है. एशियन गेम्स 2023 में भारत का ये 14वां गोल्ड मेडल है. यह एशियाई खेलों में महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में भारत का पहला गोल्ड मेडल है.

  • विद्या ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

    विद्या रामराज ने 400 मीटर बाधा दौड़ में भारत को मेडल दिलाया है. उन्होंने 55.68 सेकंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहीं और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

  • लवलीना को पेरिस ओलंपिक का कोटा

    वर्ल्ड चैंपियन लवलीना बोरगोहेन (75 किलो) ने एशियाई खेलों में फाइनल में पहुंचकर ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया जबकि युवा मुक्केबाज प्रीति पंवार को 54 किलो सेमीफाइनल मुकाबले में हारने के बाद कांस्य से संतोष करना पड़ा. टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना ने सेमीफाइनल में एशियाई चैंपियनशिप रजत पदक विजेता थाईलैंड की बेसन मानिकोन को सर्वसम्मति से लिए गए फैसले में हराया. लंबे कद का पूरा फायदा उठाते हुए लवलीना ने शानदार मुक्के लगाए. पहले दौर में पिछड़ने के बाद उनकी प्रतिद्वंद्वी ने आखिरी तीन मिनट में वापसी की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

  • बॉक्सिंग में प्रीति पंवार को मिला ब्रॉन्ज

    भारतीय मुक्केबाज प्रीति पंवार को महिलाओं की 54 किग्रा स्पर्धा के सेमीफाइनल में चीन की युआन चांग से हारने के बाद मिला ब्रॉन्ज मेडल

  • एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया

    एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टर फाइनल मैच में टीम इंडिया ने नेपाल को 23 रनों से धूल चटाई है. भारत ने इसी के साथ ही एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन बनाए और नेपाल के सामने जीत के लिए 203 रनों का टारगेट रखा. टीम इंडिया के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों पर 100 रन बनाए. जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 179 रन ही बना पाई.

  • 16 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 147/6

    नेपाल ने 16 ओवर में बाद 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं. सोमपाल कामी (7 रन) और गुलसन झा (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 13 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 99/4

    नेपाल ने 13 ओवर में बाद 4 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं. दीपेंद्र सिंह ऐरी (9 रन) और संदीप जोरा (12 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 12 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 88/4

    नेपाल ने 12 ओवर में बाद 4 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं. दीपेंद्र सिंह ऐरी (8 रन) और संदीप जोरा (3 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • अर्जुन सिंह और सुनील सिंह ने जीता ब्रॉन्ज

    भारत के अर्जुन सिंह और सुनील सिंह सालाम ने एशियाई खेलों में मंगलवार को पुरूषों की केनोए 1000 मीटर युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. भारतीय जोड़ी ने 3 : 53 . 329 सेकंड का समय निकालकर तीसरा स्थान हासिल किया. एशियाई खेलों के इतिहास में केनोए में भारत का यह दूसरा ही पदक है. भारत के सिजि सदानंदन और जॉनी रोमेल ने इससे पहले 1994 में हिरोशिमा खेलों में इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था. उजबेकिस्तान के शोखमुरोद खोलमुरादोव और नूरिस्लोम तुखतासिन ने स्वर्ण पदक जीता जबकि कजाखस्तान के तिमोफे येमेलयानोव और सर्जेइ येमेलियानोव को रजत पदक मिला.

  • 6 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 46/1

    नेपाल ने 6 ओवर में बाद 1 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए हैं. कुशल भुर्टेल (26 रन) और कुशल मल्ला (5 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 4 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 30/1

    नेपाल ने 4 ओवर में बाद 1 विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए हैं. कुशल भुर्टेल (16 रन) और कुशल मल्ला (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • टीम इंडिया ने नेपाल को दिया 202 रनों का टारगेट 

    एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टर फाइनल मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन बनाए और नेपाल के सामने जीत के लिए 203 रनों का टारगेट रखा. टीम इंडिया के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों पर 100 रन बनाए.

  • 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 163/4

    टीम इंडिया ने 18 ओवर में बाद 4 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना लिए हैं. रिंकू सिंह (7 रन) और शिवम दुबे (18 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 156/4

    टीम इंडिया ने 17 ओवर में बाद 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं. रिंकू सिंह (1 रन) और शिवम दुबे (17 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 149/3

    टीम इंडिया ने 16 ओवर में बाद 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (100 रन) और शिवम दुबे (11 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 133/3

    टीम इंडिया ने 14 ओवर में बाद 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (93 रन) और शिवम दुबे (2 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 116/2

    टीम इंडिया ने 12 ओवर में बाद 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (79 रन) और जितेश शर्मा (4 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 104/1

    टीम इंडिया ने 10 ओवर में बाद 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (73 रन) और तिलक वर्मा (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 25 रन बनाकर आउट हुए हैं.

  • 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 84/0

    टीम इंडिया ने 8 ओवर में बाद 0 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (65 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (14 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 76/0

    टीम इंडिया ने 7 ओवर में बाद 0 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (57 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (14 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 63/0

    टीम इंडिया ने 6 ओवर में बाद 0 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (44 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (14 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • भारत के लिए दो ख‍िलाड़‍ियों ने किया डेब्यू

    टीम इंडिया के लिए T20I में ज‍ितेश शर्मा और आर साई किशोर ने डेब्यू किया है

  • 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 54/0

    टीम इंडिया ने 4 ओवर में बाद 0 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (38 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (11 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 38/0

    टीम इंडिया ने 3 ओवर में बाद 0 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (25 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (10 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 21/0

    टीम इंडिया ने 2 ओवर में बाद 0 विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (17 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (2 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • प्लेइंग इलेवन:

    भारत: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह.

    नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), संदीप जोरा, गुलसन झा, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, करण केसी, अविनाश बोहरा, संदीप लामिछाने.

  • टीम स्क्वाड

    भारत: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई , आकाश दीप.

    नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, बिनोद भंडारी (विकेटकीपर), संदीप जोरा, गुलसन झा, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, अविनाश बोहरा, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी, प्रिटिस जीसी, बिबेक यादव.

  • 4 x 400 मीटर दौड़ में मिला सिल्वर मेडल

    भारत को 4 x 400 मीटर दौड़ में मिक्स्ड टीम के खिलाड़ी मोहम्मद अजमल, विद्या रामराज, राजेश रमेश और शुभा वेंकटेशन ने मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

  • भारत ने जीता टॉस

    भारत और नेपाल के बीच एशियन गेम्स 2023 का क्वार्टर फाइनल मैच खेला जा रहा है, जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वह सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

  • भारत और नेपाल के बीच एशियन गेम्स 2023 का क्वार्टर फाइनल

    भारत और नेपाल के बीच कुछ ही देर में एशियन गेम्स 2023 का क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा, जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वह सेमीफाइनल में जगह बना लेगी.

  • भारत ने अब तक कुल 60 मेडल अपने नाम कर लिए

    चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों (Asian Games Hangzhou) में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत ने अब तक कुल 60 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिनमें 13 गोल्ड, 24 स‍िल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link