AUS vs NZ Updates: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से दी मात, आखिरी गेंद पर मिला रिजल्ट

शिवम उपाध्याय Oct 28, 2023, 18:47 PM IST

Australia vs New Zealand Updates : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में शनिवार को 5 रन से हरा दिया. धर्मशाला में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (109) और डेविड वॉर्नर (81) की पारियों की बदौलत 388 रन बनाए. बाद में कीवी टीम 9 विकेट पर 383 रन बनाने में कामयाब तो रही लेकिन जीतते-जीतते रह गई.

World Cup 2023, IND vs NZ Updates: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम (HPCA) में खेला गया. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (109) और डेविड वॉर्नर (81) की पारियों के दम पर 388 रन बनाए. इसके बाद कीवी टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 383 रन बनाने में कामयाब रही. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने शतक जड़ा. रचिन ने 89 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 116 रन जोड़े. जेम्स नीशम ने 39 गेंदों पर 3 चौके और इतने ही छक्के लगाते हुए 58 रन बनाए. डेरिल मिचेल ने भी 54 रन का योगदान दिया.


इससे पहले वॉर्नर और हेड के बीच 175 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. हालांकि 200 रनों के स्कोर पर दोनों सेट बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. मिचेल मार्श ने 36 रन बनाए जबकि मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली स्मिथ और लाबुशेन 18-18 रन बनाकर आउट हुए. जोश इंग्लिस ने 38 और पैट कमिंस ने 37 रन जोड़े ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.2 ओवर में ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स ने 3-3 विकेट लिए. मिचली सैंटनर ने 2 विकेट झटके जबकि मैट हेनरी और जेम्स नीशम ने 1-1 सफलता अपने नाम की. न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 389 रन बनाने थे लेकिन महज 5 रन से ये टीम पीछे रह गई.


दोनों टीमों के हेड टू हेड ODI रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है. अब तक खेले गए कुल 141 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम 95 जबकि न्यूजीलैंड सिर्फ 39 ही जीत पाई है. 7 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है. आखिरी बार 2022 में दोनों टीमें आमने-सामने रही थीं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 22 रन से बाजी मारी थी. आज के मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया जीतती है तो वह 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल की रेस में बरकरार रहेगी, जबकि न्यूजीलैंड टीम जीत के साथ ही सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर लेगी.

नवीनतम अद्यतन

  • 5 रन से जीता न्यूजीलैंड

    पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड पर 5 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.2 ओवर में 388 के स्कोर पर आउट हुई. इसके बाद कीवी टीम रचिन रवींद्र (116) के शतक के बावजूद 9 विकेट पर 383 रन ही बना सकी.

  • आखिरी ओवर में 19 रन की जरूरत

    न्यूजीलैंड ने 49 ओवर में 8 विकेट पर 370 रन बना लिए हैं. अब उसे जीत के लिए आखिरी ओवर में 19 रन की जरूरत है

  • 2 ओवर में 32 रन की जरूरत

    न्यूजीलैंड ने 48 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन बना लिए हैं. अब उसे जीत के लिए 2 ओवर में 32 रन की जरूरत है.

  • मिचेल सैंटनर 17 रन बनाकर आउट

    न्यूजीलैंड को 7वां झटका 320 के स्कोर पर लगा, मिचेल सैंटनर 17 रन बनाकर आउट. उन्हें एडम जम्पा ने ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराया.

  • रचिन रवींद्र 116 रन बनाकर आउट

    न्यूजीलैंड को छठा झटका रचिन रवींद्र (116) के रूप में लगा. उन्हें पैट कमिंस ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया. रवींद्र ने 89 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्के जड़े.

  • Century: रचिन रवींद्र ने 77 गेंदों पर जड़ा शतक

    रचिन रवींद्र का 77 गेंदों पर शतक पूरा. रचिन ने ग्लेन मैक्सवेल के पारी के 37वें ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा और निजी स्कोर 100 पर पहुंचाया. ये वर्ल्ड कप में उनका दूसरा शतक है.

  • रचिन रवींद्र ने 49 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक

    न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने 49 गेंदों पर अर्धशतक जमाया. उन्होंने मिचेल स्टार्क के पारी के 28वें ओवर की पहलीगेंद पर छक्का जड़ते हुए निजी स्कोर 51 पर पहुंचाया.

  • 25 ओवर बाद न्यूजीलैंड 171/3

    389 रन के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 25 ओवर में 3 विकेट खोकर 171 रन बना लिए हैं. डेरिल मिचेल 54 रन बनाकर एडम जम्पा का शिकार बने. उन्होंने 51 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्का जड़ा. रचिन रवींद्र फिलहाल 42 रन बनाकर क्रीज पर हैं. कप्तान टॉम लैथम भी उनका साथ दे रहे हैं.

  • 20 ओवर बाद न्यूजीलैंड 142/2

    न्यूजीलैंड ने 389 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 142 रन बना लिए हैं. डेरिल मिचेल 45 और रचिन रवींद्र 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

  • 13.4 ओवर में NZ का शतक पूरा

    न्यूजीलैंड ने 13.4 ओवर में 100 रन पूरे किए. पैट कमिंस की गेंद पर डेरिल मिचेल ने चौका जड़ा और टीम का स्कोर 2 विकेट पर 100 रन हो गया.

     

  • NZ को दूसरा झटका

    WICKET: न्यूजीलैंड को दूसरा झटका 72 रन के टीम स्कोर पर लगा. विल यंग 32 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें जोश हेजलवुड के पारी के 10वें ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने कैच किया. 

     

  • 5 ओवर बाद न्यूजीलैंड 46/0

    389 रन के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 5 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर 46 रन बना लिए हैं. डेवोन कॉनवे 26 और विल यंग 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

     

  • 3 ओवर बाद न्यूजीलैंड  29/0

    न्यूजीलैंड ने 389 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 3 ओवर में 29 रन बना लिए हैं. डेवोन कॉनवे 17 और विल यंग 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

     

  • न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू

    डेवोन कॉनवे और विल यंग ओपनिंग को उतरे, न्यूजीलैंड के सामने 389 रन का टारगेट है.

  • न्यूजीलैंड को जीत के लिए मिला लक्ष्य

    डेविड वॉर्नर(81) और ट्रैविस हेड(109) की विस्फोटक पारियों के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 49.2 ओवर में  388 रन पर ऑलआउट हो गए. न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 389 रन बनाने होंगे.

  • सेंटनर ने लैबुशेन को भेजा पवेलियन

    ऑस्ट्रेलिया को लाबुशेन के रूप में पांचवां झटका लगा है. मार्नस लैबुशेन 18 रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर की गेंद पर आउट हुए हैं. 40 ओवर के बाद स्कोर 5 विकेट पर 292 रन है मैक्सवेल और इंग्लिस क्रीज पर मौजूद हैं.

  • सेंटनर ने दिलाई चौथी सफलता

    स्पिनर मिचेल सेंटलर ने न्यूजीलैंड को चौथी सफलता दिलाई है. उन्होंने मिचेल मार्श को 36 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 37 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 266 रन है. 

  • ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका

    ऑस्ट्रेलिया टीम का दूसरा विकेट हेड के रूप में गिरा है. हेड 109 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे. न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने ही टीम को दूसरी सफलता दिलाई है.

  • हेड ने ठोका शतक

    इंजरी के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में लौटे और अपना पहला वर्ल्ड कप 2023 मैच खेल रहे ट्रेविस हेड ने शतक जड़ दिया है. हेड ने मात्र 59 गेंदों में सेंचुरी पूरी की. 23 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 200 रन है.

  • ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा  

    ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिला दी है. डेविड वॉर्नर 81 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. हालांकि, ट्रेविस हेड धीरे-धीरे शतक की और बढ़ रहे हैं.

  • 150 पार पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम

    ऑस्ट्रेलिया की 150 रन के पार पहुंच गई है. अभी सिर्फ 17 ओवर ही हुए हैं. डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड 77 रन पर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड को अब तक एक भी विकेट नहीं मिला है.

  • वॉर्नर का अर्धशतक पूरा 

    डेविड वॉर्नर ने आठवें ओवर में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने मात्र 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर के बाद 93 रन हैं. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को अब भी पहले विकेट की तलाश है.

  • वार्नर-हेड की आक्रामक बल्लेबाजी 

    ऑस्ट्रेलिया ने 7वें ओवर में ही 86 रन बना लिए हैं. हेड और वॉर्नर दोनों घातक बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज चौकों-छक्कों में डील करते दिख रहे हैं. वहीं, न्यूजीलैंड टीम अभी तक एक भी विकेट हासिल कर पाने में कामयाब नहीं हुई है.

  • ऑस्ट्रेलिया को विस्फोटक शुरुआत

    ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया को विस्फोटक शुरुआत दिलाई है. दोनों बल्लेबाजों ने तीन ओवर में 36 रन जोड़ दिए हैं. जिसमें हेड के बल्ले से दो जबरदस्त छक्के भी देखने मिले.

  • न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11 

    डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

  • ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

    डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिच मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

  • न्यूजीलैंड ने जीता टॉस

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी चुनी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव हुआ है. कैमरून ग्रीन की जगह ट्रेविस हेड की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई है.

  • 10 बजे टॉस और 10:30 बजे शुरू होगा मैच 

    बता दें कि ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच मैच सुबह 10:30 बजे से शुरू होना है. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए 10 बजे आएंगे. इस मैच में एक बार फिर न्यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियमसन की जगह टॉम लेथम ही करते नजर आएंगे.

  • ऑस्ट्रेलिया ने लगाई जीत की हैट्रिक

    ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन वापसी करते हुए अपने पिछले तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. नीदरलैंड के खिलाफ मैच में कंगारू टीम वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी 309 रनों से जीत दर्ज की थी.

  • न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप स्क्वॉड

    केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग.

  • ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप स्क्वॉड

    पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link