LIVE Sports News : बांग्लादेश ने U-19 Asia Cup सेमीफाइनल में तोड़ा भारत का सपना, भारतीय महिलाएं टेस्ट में मजबूत

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 15 Dec 2023-11:50 pm,

Today Sports News Live: भारतीय टीम को अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने 4 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ बांग्लादेशी टीम ने फाइनल का टिकट कटाया जबकि भारत को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच में 2 दिन के खेल के बाद 2 विकेट पर 132 रन बनाए. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ इकलौते महिला टेस्ट मैच में भारतीय टीम काफी मजबूत है.

Today Cricket News Live Updates: भारतीय टीम को अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में हार के साथ बाहर होना पड़ा. भारत को बांग्लादेश ने 4 विकेट से हराया. इसी के साथ बांग्लादेशी टीम ने फाइनल का टिकट हासिल किया. खिताबी मैच में बांग्लादेश का सामना यूएई से होगा जिसने पाकिस्तान को मात दी. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में जारी है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में अपनी शुरुआती पारी में 487 रन जोड़े. इसके बाद पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट खोकर 132 रन बनाए. पाकिस्तान अभी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 355 रन पीछे है. 
मुंबई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र महिला टेस्ट (IND W vs ENG W) के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली. अभी मुकाबले में 2 दिन का खेल बचा है और भारत के पास अब तक 478 रन की बढ़त हो चुकी है. भारतीय महिला टीम के पास घरेलू सरजमीं पर पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट जीतने का ऐतिहासिक मौका है. क्रिकेट और स्पोर्ट्स खबरों से जुड़े तमाम लाइव अपडेट्स के लिए बने रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ...

नवीनतम अद्यतन

  • महेंद्र सिंह धोनी की ओर से दायर अदालत की अवमानना याचिका पर मद्रास हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया है. उच्च न्यायालय ने रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी जी संपत कुमार को 15 दिन जेल की सजा सुनाई है. MS Dhoni की वो याचिका, जिसने IPS अफसर को पहुंचा दिया जेल; जानें INSIDE STORY

  • 'शर्मा जी की बेटी' ने मचाया धमाल... टेस्ट मैच में दीप्ति के सामने इंग्लिश टीम बेबस, जीत की तरफ भारत के बढ़ते कदम... यहां क्लिक कर देखें पूरी खबर

  • भारत का सपना तोड़ बांग्लादेश ने कटाया फाइनल का टिकट, ट्रॉफी के लिए UAE से होगी भिड़ंत... यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • U19 Asia Cup : सेमीफाइनल में हारी भारतीय टीम

     भारतीय टीम को अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने 4 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ बांग्लादेशी टीम ने फाइनल का टिकट कटाया जबकि भारत को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा

  • IND vs BAN, U-19 Asia Cup Semifinal

    अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम 188 रन पर ऑलआउट हो गई. बांग्लादेश ने 33 ओवर में 3 विकेट खोकर 132 रन बना लिए हैं.

  • IND W vs ENG W: भारत के पास 478 रन की बढ़त

    इंग्लैंड की पारी 136 रन पर समेटने के बाद भारतीय महिला टीम ने इकलौते टेस्ट मैच में दूसरे दिन स्टंप्स तक 6 विकेट खोकर 186 रन बना लिए. इसी के साथ भारतीय टीम की कुल बढ़त 478 रन की हो गई है.

  • IND vs BAN Under-19 Asia Cup Live: राज लिंबानी-नमन तिवारी ने भारत को दिलाए शुरुआती विकेट

    188 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारत के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के दो विकेट चटका दिए हैं. 8 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 34/2 है. राज लिंबानी-नमन तिवारी के खाते में 1-1 सफलता आई है. बांग्लादेश को जीत के लिए अभी भी 42 ओवर में 155 रनों की दरकार है. अरिफुल इस्लाम(9 रन*) और अशिकुर रहमान शिबली(7 रन*) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

  • IND(W) vs ENG(W) Test Live: भारत के तीन विकेट गिरे

    दूसरी पारी में तेज शुरुआत के बाद भारतीय महिला टीम के तीन विकेट गिर चुके हैं. ओपनर स्मृति मंधाना(26 रन) और शैफाली वर्मा(33 रन) के बाद यास्तिका भाटिया(9 रन) भी पवेलियन लौट गई हैं. इंग्लैंड के लिए अब तक सोफी एस्क्लेस्टोन ने 2 विकेट लिए, जबकि चार्ली डीन को 1 विकेट मिला. 19 ओवर के बाद टीम का स्कोर 88 रन है. कप्तान हरमनप्रीत कौर(2 रन*) और जेमिमा रोड्रिग्स(10 रन*) बल्लेबाजी कर रही हैं. 

  • AUS vs PAK 1st Test Live: दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान का स्कोर 132/2 

    पर्थ टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. पाकिस्तान का स्कोर स्टंप्स तक 2 विकेट खोकर 132 रन है. इमाम उल हक़(38 रन*) और खुर्रम शहजाद(7 रन*) नाबाद लौटे हैं. पाकिस्तान टीम अभी भी 355 रन पीछे है. ऑस्ट्रेलिया के लिए 1-1 विकेट नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क ने लिया.

  • IND vs BAN Under-19 Asia Cup Live: 188 पर ऑलआउट हुई भारतीय टीम 

    अंडर-19 एशिया कप सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम 42.4 ओवर में 188 रनों पर ऑलआउट हो गई है. बांग्लादेश को फाइनल में जगह बनाने के लिए 189 रन बनाने होंगे. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन मुरुगन अभिषेक(62 रन) ने बनाए. वहीं, मुशीर खान ने भी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 50 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट मारुफ मृधा(4 विकेट) ने लिए.

  • AUS vs PAK 1st Test Live: पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर जमे मसूद-हक

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पहला झटका अब्दुल्लाह शफीक के रूप में लगा. उन्हें स्पिनर नाथन लियोन ने अपनी गेंद पर वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया। फिलहाल शान मसूद(19 रन*) और इमाम उल हक(27 रन*) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

  • IND(W) vs ENG(W) Test Live: भारत की बल्लेबाजी शुरू

    इंग्लैंड को पहली पारी में 136 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारतीय महिला टीम की ओपनर्स दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी हैं. स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा बल्लेबाजी कर रही हैं. 4 ओवर में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 20 रन है. मंधाना ने ही यह सारे रन बनाए हैं. शैफाली का खाता नहीं खुला है.

  • IND(W) vs ENG(W) Test Live: दीप्ति शर्मा के पंजे से 136 रन पर ढेर हुई इंग्लैंड टीम

    भारतीय महिला टीम की शानदार गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच में पंजा खोल दिया है. उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लेकर इंग्लिश टीम की बल्लेबाजी को 136 रन पर ही समेटने में अहम भूमिका निभाई. दीप्ति के अलावा स्नेह राणा को 2 सफलताएं मिलीं. वहीं, रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रकार को 1-1 विकेट इस पारी में मिला है.  इंग्लैंड के लिए इस पारी में सबसे ज्यादा रन नेट सीवर ब्रंट(59 रन) ने बनाए. बाकी कोई भी बल्लेबाज 19 रन से आगे नहीं बढ़ सका.

  • AUS vs PAK 1st Test Live: पाकिस्तान के आपने जमे, ऑस्ट्रेलिया को पहले विकेट की तलाश

    पहली पारी में पाकिस्तान के ओपनर अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक क्रीज पर अच्छी तरह से जम चुके हैं. 32 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद शफीक 33 रन और इमाम 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को अभी भी पहली सफलता की तलाश है.

  • IND(W) vs ENG(W) Test Live: भारतीय टीम को शानदार गेंदबाजी, इंग्लैंड ऑलआउट होने के बेहद करीब 

    भारतीय महिला टीम ने गेंदबाजी में कमाल कर दिया. पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 150 रन से पहले ही सिमटने की कगार पर पहुंच गई है. नेट सीवर ब्रंट(59 रन) को छोड़ दें तो कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिकने में कामयाब नहीं रही. 34 ओवर के बाद इंग्लैंड के 9 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. स्कोर 135 रन है. दीप्ति शर्मा ने 4 विकेट लिए हैं. स्नेह राणा को 2 सफलताएं मिली हैं. रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रकार को 1-1 विकेट अब तक मिला है.

  • IND vs BAN Under-19 Asia Cup Live: मुरुगन अभिषेक-मुशीर खान क्रीज पर जमे

    एक के बाद एक लगातार 6 विकेट गिरने के बाद मुरुगन अभिषेक और मुशीर खान ने भारत की पारी को संभाला है. 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट खोकर 126 है. मुशीर 42 रन और मुरुगन 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. बांग्लादेश के लिए अब तक मारूफ मृधा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं. वहीं, रोहनात दोउल्लाह ने 2 विकेट चटकाए हैं.

  • IND vs BAN Under-19 Asia Cup Live: 62 रन पर 6 बल्लेबाज लौटे पवेलियन

    बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप दिखे. मात्र 62 रन के स्कोर पर टीम के 6 विकेट गिर चुके हैं. प्रियांशु मोलिया(19), सचिन धस(16) और मुशीर खान(12*) को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज अब तक दोहरे रन का स्कोर नहीं कर पाया है. 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर 62 रन पर 6 विकेट है. मुशीर(12*) और मुरुगन अभिषेक(0*) क्रीज पर हैं.

  • AUS vs PAK 1st Test Live: पाकिस्तान की सधी हुई शुरुआत

    पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने टीम को पर्थ टेस्ट की पहली पारी में सधी हुई शुरुआत दी है. 16 ओवर का खेल हो चुका है और टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज क्रीज पर जमे हुए हैं. शफीक 25 रन जबकि इमाम 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को अभी भी पहले विकेट की तलाश है. पाकिस्तान का स्कोर 33 रन है.

  • IND vs BAN Under-19 Asia Cup Live: टीम इंडिया को लगा चौथा झटका

    बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारतीय बल्लेबाजी बिखरती नजर आ रही है. अब  टीम का चौथा विकेट गिर चुका है. सचिन धस 16 रन बनाकर रोहनात दोउल्लाह की गेंद पर बोल्ड हो गए. टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर मात्र 36 रन है. 12 ओवर का खेल हो चुका है.

  • WI vs ENG, 2nd T20I: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में हराया

    ब्रैंडन किंग के नाबाद अर्धशतक और अलजारी जोसेफ की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 इंटनेशनल मैच में इंग्लैंड को 10 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई. इंग्लैंड ने टॉस जीत कर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. ओपनर बल्लेबाज किंग ने ऐसे में 52 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाए, जबकि कप्तान रोवमैन पावेल ने 28 गेंद पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. इनके दम पर वेस्टइंडीज ने 7 विकेट पर 176 रन का चुनौती पूर्ण स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 7 विकेट पर 166 रन ही बना पाई.

  • IND(W) vs ENG(W) Test Live: लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 67/2

    भारत की पारी दूसरे दिन के पहले सेशन में 428 पर खत्म होने के बाद इंग्लैंड महिला टीम ने लंच तक 67 रन जोड़ लिए हैं. हालांकि, टीम की दो बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुकी हैं. फिलहाल नेट सीवर ब्रंट 35 रन और टैमी बाउमेंट 6 रन बनाकर नाबाद हैं.

  • IND vs BAN Under-19 Asia Cup Live: भारत की खराब शुरुआत

    भारत की सेमीफाइनल मैच में बेहद खराब शुरुआत रही है. टीम के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौटे चुके हैं. 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 26 रन पर 3 विकेट है. प्रियांशु मोलिया(6 रन*) और सचिन धस(8 रन*) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

  • AUS vs PAK 1st Test Live: 487 पर ऑलआउट हुई ऑस्ट्रेलिया 

    पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज 487 रन बनाकर ऑलआउट हुए. मिचेल मार्श ने दूसरे दिन अच्छी बल्लेबाजी की. हालांकि, वह 90 रन बनाकर आउट हो गए. वॉर्नर के 164 रन और मार्श की बदौलत टीम 487 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. पाकिस्तान के लिए डेब्यू कर रहे पेसर आमेर जमाल ने 6 बल्लेबाजों को आउट किया.

  • IND(W) vs ENG(W) Test Match: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन कुछ ऐसा कर दिया जो आखिरी बार महिला क्रिकेट में 1935 में देखने को मिला था. भारत ने पहले दिन 410 रन बनाए. इसके साथ ही भारत मात्र दूसरी ऐसी टीम बन गई है, जिसने विमेंस टेस्ट मैच के एक दिन में 400+ बनाए हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  • IND(W) vs ENG(W) Test Live: 428 पर ऑलआउट हुई भारतीय टीम

    टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ जारी इकलौते टेस्ट मैच की पहली पारी में 428 रन पर सिमट गई. आखिरी विकेट राजेश्वरी गायकवाड़ का रहा. वह खाता नहीं खोल सकीं. इंग्लैंड के लिए इस पारी में लॉरेन बेल और सोफी एस्क्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए.

  • IND(W) vs ENG(W) Test Live: भारत का नौवां विकेट गिरा

    भारतीय टीम को नौवां झटका लगा है. रेणुका सिंह 1 रन बनाकर एस्क्लेस्टोन की गेंद पर बोल्ड हो गईं. भारत का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 424 रन है.

  • IND(W) vs ENG(W) Test Live: भारत को लगा आठवां झटका

    टीम इंडिया का आठवां विकेट दीप्ति शर्मा के रूप में लगा है. दीप्ति अर्धशतक बनाकर खेल रही थीं. वह 67 रन बनाकर लॉरेन बेल की गेंद पर कैच आउट हुईं. यह विकेट गिरने तक भारत का स्कोर 421/8 है. वस्त्रकार 4 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं, रेणुका सिंह बल्लेबाजी के लिए आई हैं.

  • AUS vs PAK 1st Test Live: लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 

    दूसरे दिन के लंच होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 476 रन बना लिए हैं. मिचेल मार्श शतक के करीब हैं. वह 90 रन बनाकर नाबाद हैं. उनका साथ पैट कमिंस दे रहे हैं. कमिंस 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इस सेशन में पाकिस्तान ने दो विकेट चटकाए और दोनों ही तेज गेंदबाज आमेर जमाल ने लिए.

  • IND(W) vs ENG(W) Test Live: दूसरे दिन का खेल शुरू

    भारतीय टीम इकलौते टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी की शुरुआत कर चुकी है. पहले दिन भारत का स्कोर स्टंप्स तक 410/7 रहा. फिलहाल क्रीज पर दीप्ति शर्मा(67*) और पूजा वस्त्रकार(4*) हैं. 99 ओवर के बाद टीम का स्कोर 421/7 है. अभी तक टीम का दिन के पहले सेशन में कोई विकेट नहीं गिरा है.

  • AUS vs PAK 1st Test Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा सातवां झटका

    ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट मिचेल स्टार्क के रूप में गिरा है. आमेर जमाल ने दिन की दूसरा विकेट झटकते हुए टीम को यह जरूरी सफलता दिलाई है. स्टार्क 12 रन बनाकर जमाल की गेंद पर बोल्ड हो गए. मिचली मार्श 79 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस बल्लेबाजी के लिए आए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 449/7 है.

  • AUS vs PAK 1st Test Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका

    ऑस्ट्रेलिया टीम को छठा झटका लगा है. आमेर जमाल ने विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को क्लीन बोल्ड कर दिया. कैरी 34 रन बनाकर आउट हुए. इस विकेट तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 411/6 है.

  • AUS vs PAK 1st Test Live: ऑस्ट्रेलिया के 400 रन पूरे

    पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन 346/5 से आगे खेलने उतरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दूसरे दिन के पहले सेशन में 400 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुए. टीम ने बिना विकेट गंवाए 400 रन बना लिए हैं. मिचेल मार्श अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं. वहीं, एलेक्स कैरी धीरे-धीरे पचास रन पूरे करने की ओर बढ़ रहे रहे हैं. मार्श ने 66 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 96.5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 411/5 है. मार्श 54 रन और कैरी 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link