AUS vs PAK 3rd Test Live: दूसरी पारी में पाकिस्तान का स्कोर 68/7, सिडनी टेस्ट में जीत की दहलीज पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

AUS vs PAK 3rd Test, Day 3 Live: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है.

AUS vs PAK 3rd Test, Day 3 Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 313 रनों पर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद पहली पारी में 299 रन बनाए. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में पाकिस्तान का स्कोर 68/7 था. ऑस्ट्रेलिया पर पाकिस्तान की बढ़त अभी सिर्फ 82 रन ही है और उसके 7 विकेट गिर गए हैं. ऐसे में सिडनी टेस्ट में कंगारू टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई है.

नवीनतम अद्यतन

  • सिडनी टेस्ट में कंगारू टीम जीत के बेहद करीब

    तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में पाकिस्तान का स्कोर 68/7 था. ऑस्ट्रेलिया पर पाकिस्तान की बढ़त अभी सिर्फ 82 रन ही है और उसके 7 विकेट गिर गए हैं. ऐसे में सिडनी टेस्ट में कंगारू टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई है.

  • AUS vs PAK, Live Score: तीसरे दिन स्टंप्स तक पाकिस्तान का स्कोर 68/7

    तीसरे दिन स्टंप्स तक पाकिस्तान का स्कोर 68 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. आमेर जमाल (0 रन) और मोहम्मद रिजवान (6 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (जोश हेजलवुड - 4 विकेट, मिचेल स्टार्क - 1 विकेट, नाथन लियोन - 1 विकेट, ट्रेविस हेड - 1 विकेट)

  • AUS vs PAK, Live Score: 25 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 67/7

    25 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 67 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. आमेर जमाल (0 रन) और मोहम्मद रिजवान (5 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (जोश हेजलवुड - 4 विकेट, मिचेल स्टार्क - 1 विकेट, नाथन लियोन - 1 विकेट, ट्रेविस हेड - 1 विकेट)

  • AUS vs PAK, Live Score: 24 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 67/4

    24 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 67 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. साऊद शकील (2 रन) और मोहम्मद रिजवान (5 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (जोश हेजलवुड - 1 विकेट, मिचेल स्टार्क - 1 विकेट, नाथन लियोन - 1 विकेट, ट्रेविस हेड - 1 विकेट)

  • AUS vs PAK, Live Score: 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 41/2

    12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 41 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. बाबर आजम (12 रन) और सैम अयूब (25 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (जोश हेजलवुड - 1 विकेट, मिचेल स्टार्क - 1 विकेट)

  • AUS vs PAK, Live Score: 5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 20/2

    5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 20 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. बाबर आजम (5 रन) और सैम अयूब (12 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (जोश हेजलवुड - 1 विकेट, मिचेल स्टार्क - 1 विकेट)

  • ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 299 रनों पर सिमटी 

    ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 299 रनों पर सिमट गई है. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. जबकि मिचेल मार्श ने 54 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए आमेर जमाल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. 

  • AUS vs PAK, Live Score: 106 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 289/5

    106 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 289 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. मिचेल मार्श (50 रन) और एलेक्स कैरी (38 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (आगा सलमान  - 2 विकेट, मीर हमजा - 1 विकेट और आमेर जमाल - 2 विकेट)

  • AUS vs PAK, Live Score: 103 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 281/5

    103 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 281 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. मिचेल मार्श (45 रन) और एलेक्स कैरी (35 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (आगा सलमान  - 2 विकेट, मीर हमजा - 1 विकेट और आमेर जमाल - 2 विकेट)

  • AUS vs PAK, Live Score: लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 199/4

    लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 199 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. मिचेल मार्श (6 रन) और ट्रेविस हेड (6 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (आगा सलमान  - 2 विकेट, मीर हमजा - 1 विकेट और आमेर जमाल - 1 विकेट)

  • AUS vs PAK, Live Score: 80 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 199/4

    80 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 199 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. मिचेल मार्श (6 रन) और ट्रेविस हेड (6 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (आगा सलमान  - 2 विकेट, मीर हमजा - 1 विकेट और आमेर जमाल - 1 विकेट)

  • AUS vs PAK, Live Score: 79 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 196/4

    79 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 196 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. मिचेल मार्श (3 रन) और ट्रेविस हेड (6 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (आगा सलमान  - 2 विकेट, मीर हमजा - 1 विकेट और आमेर जमाल - 1 विकेट)

  • AUS vs PAK, Live Score: 78 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 194/4

    78 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 194 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. मिचेल मार्श (3 रन) और ट्रेविस हेड (4 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (आगा सलमान  - 2 विकेट, मीर हमजा - 1 विकेट और आमेर जमाल - 1 विकेट)

  • AUS vs PAK, Live Score: 77 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 188/4

    77 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 188 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. मिचेल मार्श (1 रन) और ट्रेविस हेड (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (आगा सलमान  - 2 विकेट, मीर हमजा - 1 विकेट और आमेर जमाल - 1 विकेट)

  • AUS vs PAK, Live Score: 76 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 188/4

    76 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 188 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. मिचेल मार्श (1 रन) और ट्रेविस हेड (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (आगा सलमान  - 2 विकेट, मीर हमजा - 1 विकेट और आमेर जमाल - 1 विकेट)

  • AUS vs PAK, Live Score: 75 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 188/4

    75 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 188 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. मिचेल मार्श (1 रन) और ट्रेविस हेड (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (आगा सलमान  - 2 विकेट, मीर हमजा - 1 विकेट और आमेर जमाल - 1 विकेट)

  • AUS vs PAK Live Score: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान तीसरा टेस्ट

    ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 313 रनों पर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद अपनी पहली पारी में दम दिखाया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link