IND vs AFG: यशस्वी-दुबे के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, इंदौर T20I में भारत ने 6 विकेट से दर्ज की जीत

India vs Afghanistan 2nd T20I: इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. यशस्वी जायसवाल (68 रन) और शिवम दुबे (नाबाद 63 रन) ने शानदार अर्धशतक जड़े.

India vs Afghanistan, 2nd T20I Match Highlights: भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच इंदौर में खेला गया. इस मैच में यशस्वी जायसवाल (68 रन) और शिवम दुबे (नाबाद 63 रन) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. टॉस रोहित शर्मा ने जीता और अफगानिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया. अफगानिस्तान की टीम पूरे ओवर खेलते हुए आखिरी गेंद पर 172 रन बनाकर ऑलआउट हुई. इसे जवाब में भारत ने 4 विकेट खोकर 15.4 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. शिवम दुबे ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा.


जमकर बोला यशस्वी-दुबे का बल्ला


पहले मैच में चोट के चलते बाहर रहने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का बल्ला इस मैच में जमकर बोला. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन ठोक दिए. हालांकि, मैच जीतने से कुछ रन पहले वह आउट हो गए. उनके बल्ले से चौके कम छक्के ज्यादा निकले. जायसवाल ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं, शिवम दुबे के तो क्या ही कहने. पहले मैच में चौका लगाकर जीत दिलाने वाले इस बल्लेबाज ने दूसरे मैच में भी नाबाद 63 रन की पारी खेलते हुए जीत दिलाई. उनकी इस नाबाद पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.

नवीनतम अद्यतन

  • IND vs AFG Live Score: भारत ने दर्ज की जीत

    भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ले ली है.

  • IND vs AFG Live Score: जितेश बिना खाता खोले आउट

    विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. उन्हें करीम जनत ने मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट कराया. हालांकि, भारत जीत से सिर्फ कुछ रन दूर है. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन है. भारत को जीत के लिए 9 रन की दरकार है. दुबे 62 रन और रिंकू सिंह 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

  • IND vs AFG Live Score: जायसवाल आउट

    शानदार बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल अर्धशतक बनाने के बाद आउट हो गए हैं. उन्होंने 34 गेंदों में 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 5 चौके और 6 छक्के निकले. जायसवाल को करीम जनत ने विकेटकीपर गुरबाज के हाथों साथ आउट कराया.

  • IND vs AFG Live Score: शिवम दुबे ने लगाए लगातार तीन छक्के

    शिवम दुबे ने पारी के 10वें ओवर में तीन गेंदों में लगातार तीन छक्के जड़ मैच का रुख पलट दिया है. नबी के इस ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर दुबे ने छक्के जड़े. यशस्वी जायसवाल 61 रन और दुबे 31 रन बनकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

  • IND vs AFG Live Score: भारत के दो विकेट गिरे

    टीम इंडिया के दो विकेट गिरे चुके हैं. कप्तान रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, विराट कोहली 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन है.

  • IND vs AFG Live Score: 172 रन पर ऑलआउट हुई अफगानिस्तान टीम

    अफगानिस्तान की टीम पूरे ओवर खेलते हुए 172 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए सबसे ज्यादा 57 रन गुलबदीन ने बनाए. भारत के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले. वहीं, शिवम दुबे के खाते में एक सफलता आई. भारत को सीरीज पर कब्जा करने के लिए 120 गेंदों में 173 रन बनाने होंगे.

  • IND vs AFG Live Score: अर्शदीप को सफलता

    अर्शदीप ने अफगानिस्तान को छठा झटका दिया है. 18वें ओवर में नजीबुल्ला जादरान को अर्शदीप ने बोल्ड किया. नजीबुल्ला ने 21 गेंदों में 23 रन बनाए.

  • IND vs AFG Live Score: आधी अफगानिस्तान टीम आउट

    रवि बिश्नोई ने भारत को पांचवां विकेट दिलाया है. बिश्नोई ने मोहम्मद नबी को रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया. नबी ने 14 रन बनाए. अफगानिस्तान की आधी टीम आउट हो चुकी है. 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 109 रन है.

  • IND vs AFG Live Score: अक्षर ने झटका बड़ा विकेट

    अफगानिस्तान को चौथा झटका लगा है. अक्षर पटेल ने मैच का दूसरा विकेट लेते हुए खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे गुलबदीन नायब को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. गुलबदीन ने 35 गेंदों में 57 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. अफगानिस्तान का स्कोर 12 ओवर के बाद 92 रन पर 4 विकेट है.

  • IND vs AFG Live Score: गुलबदीन का अर्धशतक पूरा

    अफगानिस्तान के बल्लेबाज गुलबदीन ने 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 28 गेंदों में 50 रन पूरे किए. 10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट खोकर 81 रन है. गुलबदीन 50 रन और मोहम्मद नबी 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

  • IND vs AFG Live Score: शिवम दुबे ने अजमतुल्लाह को भेजा पवेलियन 

    अफगानिस्तान को तीसरा झटका लगा है. ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपने पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजई का विकेट झटका. अजमतुल्लाह 2 रन बनाकर आउट हुए. 7 ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 60 रन है.

  • IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा

    अफगानिस्तान का दूसरा विकेट कप्तान इब्राहिम जादरान के रूप में लगा है. अक्षर पटेल ने उन्हें बोल्ड कर भारत को यह सफलता दिलाई है. इब्राहिम ने 10 गेंदों में 10 रन बनाए. पावरप्ले में 58 रन बनाए.

  • IND vs AFG Live Score: 4 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर

    अफगानिस्तान के 4 ओवर की समाप्ति पर 1 विकेट खोकर 32 रन बना लिए हैं. इब्राहिम जादरान (6 रन) और गुलबदीन नायब (10 रन) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

  • IND vs AFG Live Score: बिश्नोई ने दिलाई पहली सफलता

    लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बिश्नोई ने रहमानुल्लाह गुरबाज को आउट कराया. गुरबाज 9 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

  • IND vs AFG Live Score: एक ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर

    अफगानिस्तान ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 9 रन बना लिए हैं. ओपनर इब्राहिम जादरान (0 रन) और रहमानुल्लाह गुरबाज 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

  • IND vs AFG Playing-11: अफगानिस्तान की प्लेइंग-11

    इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक और मुजीब उर रहमान.

  • IND vs AFG Playing-11: भारत की प्लेइंग-11

    रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.

  • IND vs AFG Toss Update: भारत ने जीता टॉस

    रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया है. टीम इंडिया में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की वापसी हुई है. वहीं, शुभमन गिल और तिलक वर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.

  • IND vs AFG Live: अफगानिस्तान का स्क्वॉड

    रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, हजरतुल्लाह जजई, फरीद अहमद मलिक, शराफुद्दीन अशरफ, इकराम अलीखिल, कैस अहमद, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम सफी.

  • IND vs AFG Live: भारत का स्क्वॉड

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव और आवेश खान.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link