IND vs AUS: मैथ्यू वेड ने भारत से छीन ली जीत, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से दी मात

Ind vs Aus 1st T20: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में भारतीय टीम को 4 विकेट से हरा दिया है.

India vs Australia T20 Live Updates: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत हासिल कर ली है. 

नवीनतम अद्यतन

  • भुवनेश्वर कुमार हुए महंगे साबित 

    भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार बहुत ही महंगे साबित हुए. उन्होंने टीम इंडिया के लिए खूब रन लुटाए. 

  • ऑस्ट्रेलिया टीम ने हाासिल की जीत 

    ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को 4 विकेट से मात दी है. टीम के लिए मैथ्यू वेड ने कमाल का खेल दिखाया. 

  • 17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 169 रन

    ऑस्ट्रेलिया टीम ने 17 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए हैं. मैथ्यू वेड 17 रन और टिम डेविड 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 145 रन

    ऑस्ट्रेलिया टीम ने 15 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए हैं. मैथ्यू वेड 2 रन और टिम डेविड 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

  • अक्षर पटेल ने हासिल किया विकेट 

    अक्षर पटेल ने मैच में बहुत ही धमाकेदार गेंदबाजी की. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं था. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने जोस इंग्लिस को आउट किया. 

  • ग्लेन मैक्सवेल लौटे पवेलियन 

    उमेश यादव ने मैच में अपना पहला ओवर बहुत ही खराब किया था, लेकिन अपने दूसरे ओवर में उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी की. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ को आउट किया. मैक्सवेल सिर्फ एक रन ही बना पाए. 

  • उमेश यादव को मिली बड़ी सफलता 

    उमेश यादव ने खतरनाक दिख रहे स्टीव स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाई है. स्मिथ को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कैच किया. स्मिथ ने 35 रन बनाए. 

  • 11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 112

    ऑस्ट्रेलिया टीम ने 11 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए हैं. ग्लेन मैक्सवेल 1 रन और स्टीव स्मिथ 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

  • अक्षर पटेल ने दिलाई बड़ी सफलता 

    कैमरन ग्रीन मैच में में धमाकेदार बैटिंग कर रहे थे. लेकिन अक्षर पटेल ने उनके ऊपर अंकुश लगा दिया. कैमरन ग्रीन ने मैच में 61 रनों की पारी खेली. अक्षर पटेल की वजह से ही भारत मैच में वापसी कर पाया.

  • 8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 90 

    ऑस्ट्रेलिया टीम ने 8 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए हैं. कैमरन ग्रीन 47 रन और स्टीव स्मिथ 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

  • अक्षर पटेल ने हासिल किया विकेट 

    अक्षर पटेल ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. अक्षर पटेल ने अपने पहले ओवर में ही खतरनाक दिख रहे आरोन फिंच को पवेलियन की राह दिखाई है. फिंच ने 22 रन बनाए. 

  • ओपनर्स कर रहे रनों की बारिश 

    ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स मैच में धमाकेदार खेल दिखा रहे हैं. 3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 38 रन बना लिए हैं. क्रीज पर आरोन फिंच 22 रन और कैमरन ग्रीन 16 रन बनाकर आउट हुए. 

  • भारत ने दिया पहाड़ जैसा टारगेट 

    टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने तूफानी पारियां खेली. दोनों ने ही मैच में ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाईं. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 46 रन बनाए. इन बल्लेबाजों की वजह से ही टीम इंडिया मैच में 208 रन बना पाई. 

  • हार्दिक पांड्या ने की तूफानी बल्लेबाजी 

    मैच में हार्दिक पांड्या ने तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने डेथ ओवर्स में कमाल की बैटिंग और सभी का दिल जीत लिया. हार्दिक पांड्या ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में तीन लंबे छक्के लगाए. उन्होंने 30 गेंदों में 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे.  

     

  • 19 ओवर के बाद भारत ने बनाए 187 रन

    19 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान 187 रन बना लिए हैं. क्रीज पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 51 रन और हर्षल पटेल 6 रन बनाकर मौजूद हैं. 

  • दिनेश कार्तिक हुए आउट 

    ऋषभ पंत की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए दिनेश कार्तिक बड़ी पारी नहीं खेल पाए और उन्होंने सिर्फ 6 रन ही बनाए. 

  • 17 ओवर के बाद भारत ने बनाए 160 रन

    17 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान 160 रन बना लिए हैं. क्रीज पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 33 रन और दिनेश कार्तिक 3 रन बनाकर मौजूद हैं. 

  • भारत के 5 विकेट गिरे 

    भारतीय टीम का पांचवां विकेट अक्षर पटेल के रूप में गिरा. अक्षर पटेल को चोटिल रवींद्र जडेजा की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया था, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने 6 रन बनाए. 

  • हार्दिक पांड्या कर रहे शानदार बैटिंग 

    हार्दिक पांड्या बहुत ही शानदार बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक 12 गेंदों में 22 रन बनाए हैं. हार्दिक डेथ ओवर्स में तेजी से रन बनाने के लिए फेमस हैं. 

  • 15 ओवर के बाद भारत ने बनाए 141 रन

    15 ओवर के बाद भारतीय टीम ने चार विकेट के नुकसान 141 रन बना लिए हैं. क्रीज पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 18 रन और अक्षर पटेल 6 रन बनाकर मौजूद हैं. 

  • सूर्यकुमार यादव हुए आउट 

    सूर्यकुमार यादव बहुत ही शानदार खेल दिखा रहे थे, लेकिन कैमरन ग्रीन की गेंद को ठीक तरीके से समझ नहीं पाए और आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में 46 रन बनाए. 

  • KL Rahul ने जड़ी हाफ सेंचुरी 

    भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने मैच में तूफानी हाफ सेंचुरी लगाई है. उन्होंने 32 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली है. इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं. 

  • 9 ओवर के बाद भारत ने बनाए 46 रन 

    भारतीय टीम ने 9 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही पवेलियन लौट चुके हैं. क्रीज पर केएल राहुल 45 रन और सूर्यकुमार यादव 19 रन बनाकर मौजूद हैं. 

  • 6 ओवर के बाद भारत ने बनाए 46 रन 

    भारतीय टीम ने 6 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही पवेलियन लौट चुके हैं. क्रीज पर केएल राहुल 22 रन और सूर्यकुमार यादव 11 रन बनाकर मौजूद हैं. 

  • विराट कोहली हुए आउट 

    नाथन एलिस ने खतरनाक दिख रहे विराट कोहली को आउट कर दिया है. विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पाए और उन्होंने सिर्फ 2 रन ही बनाए. 

  • भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा लौटे पवेलियन 

    जोस हेजलवुड ने अपने दूसरे ओवर में ही कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन की राह दिखा दी है. रोहित शर्मा अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए. रोहित शर्मा ने 9 गेंदों में 11 रन बनाए. 

  • 2 ओवर के बाद भारत ने बनाए 14 रन 

    भारतीय टीम ने दो ओवर के बाद 14 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और केएल राहुल बहुत ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. क्रीज पर रोहित शर्मा 11 रन और केएल राहुल 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • उमेश यादव को तीन साल बाद प्लेइंग इलेवन में मिली जगह 

    भारत के स्टार गेंदबाज उमेश यादव को तीन साल बाद भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. 

  • ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11:

     एरोन फिंच, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नैथन एलिस, एडम ज़ैम्पा, जोश हेजलवुड

  • भारत की प्लेइंग इलेवन: 

    केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और उमेश यादव. 

  • ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस 

    ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम को उन्होंने पहले बल्लेबाजी दी है. 

  • मोहाली में 13 साल से नहीं हारी है टीम इंडिया 

    भारतीय टीम (Indian Team) ने मोहाली के मैदान पर अभी तक तीन टी20 मैच खेले हैं और तीनों में ही टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है. भारत ने मोहाली के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच साल 2009 में जीता था. इसके बाद टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2016 में ऑस्ट्रेलिया टीम को पटखनी दी थी, जिसमें विराट कोहली ने तूफानी पारी खेली थी. आखिरी बार भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2019 में जीत दर्ज की थी. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ जीत की तलाश है. 

  • टीम इंडिया है आगे 

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है और ऑस्ट्रेलिया ने 9 मुकाबले जीते हैं. टी20 क्रिकेट में भारत का ऑस्ट्रेलिया के ऊपर पलड़ा भारी रहा है. वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारतीय धरती पर 7 मैच खेले गए हैं, जिनमें चार में टीम इंडिया को जीत मिली है. 

  • ये गेंदबाज दिखाएंगे दम 

    भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) करते हुए दिखाई देंगे. उनका साथ देने के लिए टीम में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) मौजूद रहेंगे. एशिया कप (Asia Cup 2022) में अर्शदीप सिंह ने डेथ ओवर्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. वहीं, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को सौंपी जाएगी. ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल (Axar Patel) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. 

  • इन खिलाड़ियों को मिडिल ऑर्डर में मिल सकती है जगह 

    पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए मिडिल ऑर्डर (Middle Order) सबसे बड़ी समस्या रही है. ऐसे में नंबर चार पर कप्तान रोहित इंग्लैंड की धरती पर शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका दे सकते हैं. वहीं, नंबर पांच पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को जगह मिल सकती है. हार्दिक गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाने में माहिर हैं. विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) या दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) में से किसी एक को मौका मिल सकता है. 

  • ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी 

    केएल राहुल (KL Rahul) एशिया कप में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनका फॉर्म में आना बहुत ही जरूरी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में वह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. तीसरे नंबर पर सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का उतरना तय है. एशिया कप 2022 में विराट कोहली बहुत ही अच्छी लय में नजर आए. वह फॉर्म में लौट आए हैं, जो टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link