IND vs AUS: राजकोट वनडे में जीता ऑस्ट्रेलिया, भारत ने 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा

मोहिद खान Sep 27, 2023, 21:41 PM IST

IND vs AUS 3rd ODI: भारत अगर ये मैच भी जीत लेता तो वह तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सूपड़ा साफ कर देता. बड़े स्कोर के आगे रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों से सजी भारतीय टीम दबाव में आ गई और ये मैच हार गई. राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.

IND vs AUS 3rd ODI: राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. बड़े स्कोर के आगे रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों से सजी भारतीय टीम दबाव में आ गई और ये मैच हार गई. भारत अगर ये मैच भी जीत लेता तो वह तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सूपड़ा साफ कर देता. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 352 रन बनाए और टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य रखा है. जवाब में टीम इंडिया 50 ओवर में 286 रन ही बना पाई और ये मैच हार गई. 

नवीनतम अद्यतन

  • बड़े स्कोर के दबाव में निकला दम 

    ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 352 रन बनाए और टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य रखा है. जवाब में टीम इंडिया 50 ओवर में 286 रन ही बना पाई और ये मैच हार गई. भारत अगर ये मैच भी जीत लेता तो वह तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सूपड़ा साफ कर देता. भारत हालांकि वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने में कामयाब रहा है. 

  • राजकोट वनडे में जीता ऑस्ट्रेलिया

    IND vs AUS, 3rd ODI: राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. बड़े स्कोर के आगे रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों से सजी भारतीय टीम दबाव में आ गई और ये मैच हार गई. भारत अगर ये मैच भी जीत लेता तो वह तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सूपड़ा साफ कर देता. 

  • IND vs AUS Live: 49 ओवर के बाद भारत का स्कोर 286/9

    भारत ने 49 ओवर के खेल के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 286 रन बना लिए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा (0 रन) और मोहम्मद सिराज (1 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live: 46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 272/8

    भारत ने 46 ओवर के खेल के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा (21 रन) और मोहम्मद सिराज (1 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live: 39 ओवर के बाद भारत का स्कोर 249/6

    भारत ने 39 ओवर के खेल के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 249 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा (9 रन) और कुलदीप यादव (0 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live: 36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 224/4

    भारत ने 36 ओवर के खेल के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (39 रन) और सूर्यकुमार यादव (1 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live: 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 185/3

    भारत ने 30 ओवर के खेल के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (21 रन) और केएल राहुल (7 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live: 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 151/2

    भारत ने 23 ओवर के खेल के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (6 रन) और विराट कोहली (46 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live: 21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 144/2

    भारत ने 21 ओवर के खेल के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (81 रन) और विराट कोहली (43 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live: 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 135/1

    भारत ने 20 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (75 रन) और विराट कोहली (40 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live: 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 91/1

    भारत ने 15 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (61 रन) और विराट कोहली (11 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live: 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 78/1

    भारत ने 12 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (57 रन) और विराट कोहली (2 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live: 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 72/0

    भारत ने 10 ओवर के खेल के बाद 0 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (54 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (17 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live: 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 56/0

    भारत ने 7 ओवर के खेल के बाद 0 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (46 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (10 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live: 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 32/0

    भारत ने 5 ओवर के खेल के बाद 0 विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (28 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (4 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live: 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 8/0

    भारत ने 2 ओवर के खेल के बाद 0 विकेट के नुकसान पर 8 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (6 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (2 रन) क्रीज पर हैं.

  • ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए

    ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चोटी के चार बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर (56), मिशेल मार्श (96), स्टीव स्मिथ (74) और मार्नस लाबुशेन (72) ने अर्धशतक जमाए. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह (81 रन देकर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (छह ओवर में 48 रन देकर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया.

  • मिशेल मार्श ने 96 रनों की पारी खेली

    ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श ने 84 गेंदों में 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 96 रनों की पारी खेली. 

  • ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को दिया 353 रनों का लक्ष्य

    ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 352 रन बनाए और टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत ने अगर ये मैच भी जीत लिया तो वह तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सूपड़ा साफ कर देगा.

  • IND vs AUS Live: 46 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 326/6

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 46 ओवर के खेल के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं. पैट कमिंस (9 रन) और मार्नस लाबुशेन (58 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live: 43 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 303/6

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 43 ओवर के खेल के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 303 रन बना लिए हैं. पैट कमिंस (4 रन) और मार्नस लाबुशेन (42 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live: 40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 286/5

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 40 ओवर के खेल के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 286 रन बना लिए हैं. कैमरन ग्रीन (4 रन) और मार्नस लाबुशेन (34 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live: 37 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 267/4

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 37 ओवर के खेल के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 267 रन बना लिए हैं. ग्लेन मैक्सवेल (0 रन) और मार्नस लाबुशेन (26 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live: 32 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 242/3

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 32 ओवर के खेल के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 242 रन बना लिए हैं. एलेक्स कैरी (0 रन) और मार्नस लाबुशेन (14 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live: 29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 222/2

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 29 ओवर के खेल के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ (63 रन) और मार्नस लाबुशेन (5 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live: 27 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 202/1

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 27 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ (55 रन) और मिचेल मार्श (89 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live: 25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 188/1

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 25 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ (52 रन) और मिचेल मार्श (78 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live: 20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 146/1

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ (36 रन) और मिचेल मार्श (53 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live: 18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 136/1

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 18 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ (30 रन) और मिचेल मार्श (50 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live: 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 13 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ (16 रन) और मिचेल मार्श (41 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live: 11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ (09 रन) और मिचेल मार्श (32 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा पहला झटका

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 78 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है. प्रसिद्ध कृष्णा ने डेविड वॉर्नर को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. डेविड वॉर्नर 56 रन बनाकर आउट हुए हैं.

  • IND vs AUS Live: 8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 ओवर के खेल के बाद बिना किसी नुकसान के 78 रन बना लिए हैं. डेविड वॉर्नर (56 रन) और मिचेल मार्श (22 रन) क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS Live: 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी शुरुआत की है. 5 ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 44 रन बना लिए हैं. डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श फिलहाल क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS 3rd ODI Live: भारत की प्लेइंग-11:

    रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

  • IND vs AUS 3rd ODI Live: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

    मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेजलवुड.

  • IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

    वनडे सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं, टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी. इस मैच में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं.

  • IND vs AUS 3rd ODI Live: ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11

    डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, शीन एबॉट, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान).

  • IND vs AUS 3rd ODI Live: भारत की संभावित प्लेइंग-11:

    रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

  • IND vs AUS 3rd ODI: टीम इंडिया की नजर क्लीन स्वीप पर

    तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है. ऐसे में टीम इंडिया की नजर सीरीज क्लीन स्वीप पर रहने वाली है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link