IND vs AUS: टीम इंडिया को मिली 21 रनों से हार, ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती सीरीज

मोहिद खान Wed, 22 Mar 2023-11:30 pm,

India vs Australia, 3rd ODI Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को हार सामना करना पड़ा.

India vs Australia 3rd ODI Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेला गया. मुंबई में पहला वनडे मैच भारत ने 5 विकेट से जीता था, लेकिन विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए भारत पर 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर ली और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी. ऐसे में वनडे सीरीज का फैसला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर हुआ. 

नवीनतम अद्यतन

  • 21 रनों से हारी टीम इंडिया 

    भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को चेन्नई में खेले गए सीरीज के अंतिम वनडे में 21 रनों से हरा दिया. इस हार के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज 1-2 से गंवा दी. ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 269 रन बनाए. इसके बाद मेजबान टीम 49.1 ओवर में 248 रन पर ही ऑलआउट हो गई.

  • टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

    टीम इंडिया ने 185 रन के स्कोर पर अपना 5वां विकेट गंवा दिए है. शानदार लय में दिखाई दे रहे विराट कोहली 54 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

  • भारत के 2 विकेट गिरे

    भारत को लगा दूसरा झटका, शुभमन गिल (37) को एडम जम्पा ने lbw आउट किया. गिल ने 49 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया. फिलहाल केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर हैं.

  • भारत की बेहतरीन शुरुआत

    भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे मैच में बेहतरीन शुरुआत की है. 8 ओवर में टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोकर 55 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 22 जबकि शुभमन गिल 31 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं. 

     

  • भारत को जीत के लिए मिला 270 रन का लक्ष्य

    चेन्नई वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 269 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत को जीत के लिए 270 रन का लक्ष्य मिला. मेहमान टीम के लिए ओपनर मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए जबकि पेसर मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले.

  • 47 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 254/9

    IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने 47 ओवर में 9 विकेट खोकर 254 रन बना लिए हैं. एडम जम्पा 4 और मिचेल स्टार्क 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • कुलदीप यादव का शानदार प्रदर्शन

    स्पिनर कुलदीप यादव ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 10 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. 

  • ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन

    IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 138 के स्कोर तक पवेलियन लौट गई. मार्नस लाबुशेन (28) को कुलदीप यादव की गेंद पर शुभमन गिल ने कैच किया. .उन्होंने 45 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका और 1 ही छक्का जड़ा. मार्कस स्टॉयनिस बल्लेबाजी को उतरे.

  • 11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 68/1

    11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 68 रन है. स्टीव स्मिथ (0 रन) और मिशेल मार्श (34 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 60/0

    9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 60 रन है. ट्रेविस हेड (27 रन) और मिशेल मार्श (32 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 39/0

    5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 39 रन है. ट्रेविस हेड (11 रन) और मिशेल मार्श (27 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28/0

    4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन है. ट्रेविस हेड (4 रन) और मिशेल मार्श (23 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

    डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, शॉन एबट, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा

  • भारत की प्लेइंग इलेवन

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

  • ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

    ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को गेंदबाजी का न्योता दिया है. 

  • वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: 

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज

    पहला वनडे मैच       17 मार्च          भारत जीता

    दूसरा वनडे मैच       19 मार्च         ऑस्ट्रेलिया जीता

    तीसरा वनडे मैच      22 मार्च            चेन्नई

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link