IND vs AUS: विराट-सूर्या की धमाकेदार पारी से जीता भारत, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 25 Sep 2022-10:42 pm,

India vs Australia LIVE Updates: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आखिरी हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया ने ये मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की.

India vs Australia 3rd T20 LIVE Updates: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आखिरी हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ सीरीज जीतकर अपनी तैयारियों को और मजबूत कर लिया है. सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 4 विकेट के हराया था, वहीं टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए दूसरे मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब ये निर्णायक मुकाबला भारत के नाम रहा. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • विराट-सूर्या की शानदार बल्लेबाजी

    टीम इंडिया की इस जीत के सबसे बड़े हीरो विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव रहे. विराट कोहली ने 48 गेंदों पर 63 रन बनाए, वहीं सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर विस्फोटक 69 रन की पारी खेली. 

  • टीम इंडिया ने जीती सीरीज 

    टीम इंडिया ने 1 गेंद रहते 187 रनों के लक्ष्य को हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली है. सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया से सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा था. विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी ने इस टारगेट को आसान बना दिया.

  • 12 गेंदों पर 21 रनों की जरूरत

    सीरीज का आखिरी मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. टीम इंडिया को यहां से मुकाबला जीतने के लिए 12 गेंदों पर 21 रनों की जरूरत है.

  • 18 गेंदों पर 32 रनों की जरूरत

    टीम इंडिया ने 17 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए हैं. टीम इंडिया को यहां से मुकाबला जीतने के लिए 18 गेंदों पर 32 रनों की जरूरत है. 

  • विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक

    विराट कोहली ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. टीम इंडिया ने 16 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए हैं.

  • सूर्यकुमार यादव हुए आउट

    सूर्यकुमार यादव 36 गेंदों पर 69 रन बनाकर आउट हो गए हैं. टीम इंडिया ने 14 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए हैं.

  • सूर्यकुमार ने जड़ा अर्धशतक 

    सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. टीम इंडिया ने 13 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए हैं. क्रीज पर विराट कोहली 39 रन और सूर्यकुमार यादव 58 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • 48 गेंदों पर 80 रनों की जरूरत

    टीम इंडिया ने 12 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए हैं. टीम इंडिया को यहां से मुकाबला जीतने के लिए 48 गेंदों पर 80 रनों की जरूरत है. 

  • विराट-सूर्या की शानदार बल्लेबाजी 

    टीम इंडिया ने 10 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए हैं. क्रीज पर विराट कोहली 35 रन और सूर्यकुमार यादव 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को यहां से मुकाबला जीतने के लिए 60 गेंदों पर 96 रनों की जरूरत है. 

  • 8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 

    विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की शानदार वापसी की है. टीम ने 8 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं. 

  • पावर प्ले के बाद टीम इंडिया

    टीम इंडिया ने शुरुआती 6 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए हैं. क्रीज पर विराट कोहली 22 रन और सूर्यकुमार यादव 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को यहां से मुकाबला जीतने के लिए 84 गेंदों पर 137 रनों की जरूरत है. 

  • टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका

    टीम इंडिया को दूसरा झटका लग गया है. कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं. टीम ने 4 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं. 

  • 3 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 

    टीम इंडिया ने 3 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं. क्रीज पर रोहित शर्मा 13 रन और विराट कोहली 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

  • टीम इंडिया को लगा पहला झटका

    टीम इंडिया की पारी की शुरुआत काफी खराब हुई है. केएल राहुल पहले ही ओवर में 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं. केएल राहुल को डैनियल सैम्स ने ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया.

  • टीम इंडिया की पारी शुरू

    टीम इंडिया की पारी शुरू हो गई है. कप्तान रोहित के साथ केएल राहुल ने पारी का आगाज किया है. टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 187 रनों की जरूरत है. 

  • अक्षर पटेल रहे सबसे सफल 

    टीम इंडिया की ओर से अक्षर पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे. अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 33 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किए. वहीं, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने 1-1  विकेट हासिल किया.

  • भारतीय टीम को 187 रनों का टारगेट

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए हैं. टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए 187 रन बनाने होंगे.

  • 18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया

    ऑस्ट्रेलिया की पारी के 18 ओवर पूरे हो गए हैं. इन ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने 18वें ओवर में 20 रन खर्च किए हैं. 

  • 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 16 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए हैं. क्रीज पर डैनियल सैम्स 12 रन और टिम डेविड 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • अक्षर पटेल को मिली दूसरी सफलता

    अक्षर पटेल ने अपना दूसरी विकेट हासिल कर लिया है. अक्षर पटेल ने जोश इंगलिस को 24 रन के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. 

  • ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 12 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए हैं. क्रीज पर जोश इंगलिस 23 रन और टिम डेविड 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए हैं. क्रीज पर जोश इंगलिस 10 रन और टिम डेविड 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • टीम इंडिया को मिली चौथी सफलता

    युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलाई है. युजवेंद्र चहल ने स्टीव स्मिथ को 9 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा है.  

  • ग्लेन मैक्सवेल हुए रन आउट

    ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरा झटका लग गया है. धाकड़ बल्लेबाज  ग्लेन मैक्सवेल रन आउट हो गए हैं. 8 ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए हैं.

     

  • 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया

    ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के 7 ओवर पूरे हो गए हैं. 7 ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाए हैं. क्रीज पर स्टीव स्मिथ 7 रन और ग्लेन मैक्सवेल 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • कैमरन ग्रीन भी हुए आउट

    ऑस्ट्रेलियाई ओपनर कैमरन ग्रीन 21 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 5 ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं. कैमरन ग्रीन को भुवनेश्वर कुमार ने अपना शिकार बनाया.

  • टीम इंडिया को मिली पहली सफलता

    ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका लग गया है. अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को 7 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा है. 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं.

  • ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत 

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पारी की शानदार शुरुआत की है. टीम ने पहले 2 ओवर में ही 23 रन बना लिए हैं. कैमरन ग्रीन तेज रफ्तार से रन बना रहे हैं.

  • ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू

    ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी शुरू हो गई है. कप्तान फिंच के साथ कैमरन ग्रीन क्रीज पर हैं. भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर कर रहे हैं. 

  • ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: 

    आरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेनियल सैम्स, पैट कमिंस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

  • भारत की प्लेइंग इलेवन: 

    केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार.

  • टीम इंडिया ने जीता टॉस

    टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में टॉस जीत लिया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करती दिखाई देगी. 

  • ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

    आरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सीन एबॉट, डेनियल सैम्स एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

  • भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

    केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल.

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच

    टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आखिरी हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. ये इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला है. दोनों टीमें अभी सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link