IND vs AUS 3rd Test: ब्रिस्बेन में बारिश ने खेल का मजा किया किरकिरा, पहले दिन फेंके गए सिर्फ 80 गेंद
IND vs AUS 3rd Test Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में शुरू हुआ. मैच के पहले दिन शनिवार (14 दिसंबर) को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हो पाया.
IND vs AUS 3rd Test Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में शुरू हुआ. मैच के पहले दिन शनिवार (14 दिसंबर) को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हो पाया. पहले सेशन में ये ओवर हुए और उसके बाद दिन भर खेल नहीं हो सका. लगातार बारिश को देखते हुए अंपायरों ने स्टंप का ऐलान कर दिया. स्टंप के समय उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी 4 रन बनाकर नाबाद थे.
तीसरे मैच में टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए. दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और फास्ट बॉलर हर्षित राणा को बाहर कर दिया गया. दोनों के स्थान पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज आकाश दीप को मौका दिया गया भारत ने सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में अपने नाम किया था. उसने मेजबान टीम को 295 रन से हराकर चौंका दिया था. दरअसल, टीम इंडिया घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 के अंतर से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी. उससे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद किसी ने नहीं की थी. भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद एडिलेड में दूसरा मुकाबला पिंक बॉल से खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और मैच को 10 विकेट से जीत लिया. उसने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
नवीनतम अद्यतन
IND vs AUS 3rd Test: पहले दिन का खेल समाप्त
लगातार बारिश के कारण पहले दिन का खेल मात्र 13.2 ओवर के बाद ही रोक दिया गया. आज के खोए हुए समय की भरपाई करने के लिए बाकी टेस्ट मैच की शुरुआत जल्दी होगी. अगले दिन 98 ओवर फेंके जाने हैं. उम्मीद है कि कल हमें पूरा दिन क्रिकेट देखने को मिलेगा. आज दिन के खेल में सिर्फ 80 गेंद फेंके गए.
IND vs AUS 3rd Test Live: आज खेल की उम्मीद नहीं
ब्रिस्बेन में बारिश लगातार जारी है, प्रशंसक बाहर घूम रहे हैं, लेकिन कम से कम आज कोई खेल होता नहीं दिख रहा है. खिलाड़ी अभी भी अपनी सफेद जर्सी में इंतजार करते देखे जा सकते हैं.
IND vs AUS 3rd Test Live: ब्रिस्बेन में मौसम साफ
ब्रिस्बेन में मौसम साफ हो गया है और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का खेल जल्द ही शुरू हो सकता है. मैदान को ग्राउंड्समैन ने पूरी तरह साफ कर दिया है. हालांकि, आसामान बादल छाए हुए हैं. अब देखना है कि आज कितने ओवर का खेल हो पाता है.
IND vs AUS 3rd Test Live: टी-ब्रेक का ऐलान
लगातार बारिश के कारण अंपायरों ने टी-ब्रेक का ऐलान कर दिया है. दूसरे सेशन में खेल नहीं हुआ. बारिश ने पूरा सेशन ही धो दिया. अब फैंस को उम्मीद है कि आखिरी सेशन में कुछ खेल देखने का मौका मिल सकता है. हालांकि, इसकी उम्मीद भी काफी कम नजर आ रही.
IND vs AUS 3rd Test Live: दूसरा सेशन भी बारिश से धुला
ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा सेशन भी बारिश के कारण धुल गया है. चायकाल का समय हो गया है. दूसरे सेशन में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन ही है. अभी भी बारिश हो रही है और आज खेल होने की उम्मीदें ज्यादा नहीं हैं.
IND vs AUS 3rd Test Live: अभी भी हो रही बारिश
गाबा में अभी भी बारिश हो रही है और फैंस अभी भी इंतजार कर रहे हैं. इस मैच को लेकर खबरें अच्छी नहीं हैं. आने वाले कुछ दिनों में भी बारिश की संभावनाएं हैं. ऐसे में खेल काफी ज्यादा बाधित हो सकता है.
IND vs AUS 3rd Test Live: धीमी हुई बारिश
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा है. दूसरी बार खेल रोका गया है. फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि बारिश धीमी हो गई है. मैदान में जमे पानी को निकाल दिया गया है. जल्द खेल शुरू होने की संभावना है.
IND vs AUS 3rd Test Live: ब्रिस्बेन से बारिश
मार्क निकोलस ने ऑन एयर कहा कि बारिश की तीव्रता कम हो गई है, लेकिन अभी भी भारी बारिश हो रही है. ब्रिस्बेन में लगातार बारिश के कारण दोंनों टीमें ड्रेसिंग रूम में ही हैं. फैंस को बारिश खत्म होने का इंतजार है. माना जा रहा है कि पहले सेशन की तरह दूसरे सेशन में ज्यादातर खेल बारिश के कारण बर्बाद होगा.
IND vs AUS 3rd Test Live: ख्वाजा और मैकस्वीनी पर नजर
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी ले लिया गया. बारिश के कारण दूसरी बार खेल रूका जब मेजबान टीम ने 13.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए थे. इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. दूसरी बार खेल रूकने पर उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी चार रन बनाकर खेल रहे थे. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने गेंदबाजी का आगाज किया. इससे पहले छठे ओवर में भी बूंदाबांदी के कारण खेल रोकना पड़ा था. मौसम विभाग ने पहले दिन लगातार बारिश का अनुमान जताया है. पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है.
IND vs AUS 3rd Test Live: लंच का हुआ ऐलान
लगातार बारिश को देखते हुए अंपायरों ने ब्रिस्बेन में बड़ा फैसला किया. उन्होंने समय से पहले लंच का ऐलान कर दिया. ब्रिस्बेन में फिलहाल बारिश हो रही है और मैदान पर कवर्स हैं. खिलाड़ी और फैंस को बारिश रुकने का इंतजार है.
IND vs AUS 3rd Test Live: मैदान में पानी ही पानी
ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन बारिश ने दूसरी बार खेल को रोक दिया है. पहले सेशन में अब तक 13.2 ओवर की गेंदबाजी ही हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए हैं. ब्रिस्बेन में अभी भी बारिश हो रही है. पिच को कवर्स से ढका गया है, लेकिन उसके आस-पास पानी ही पानी हो गया है. ब्रिस्बेन में ड्रेनेज सुविधा बेहतरीन है और बारिश रुकने के तुरंत बाद ही पानी को बाहर कर दिया जाएगा.
IND vs AUS 3rd Test Live: बारिश के कारण खेल रुका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश ने फिर से खलल डाला है. मैच के पहले सेशन में दूसरी बार खेल को रोका गया है. खेल रोके जाने समय ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी 4 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को पहले विकेट की तलाश है.
IND vs AUS 3rd Test Live: ख्वाजा और मैकस्वीनी जमे
ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में ओपनर उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी ने मजबूत शुरुआत दिलाई है. दोनों क्रीज पर जम गए हैं. टीम इंडिया को पहले विकेट की तलाश है. ख्वाजा 19 और मैकस्वीनी 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं.
IND vs AUS 3rd Test Live: ब्रिस्बेन में बारिश रुकी
ब्रिस्बेन में बारिश रुक गई है और जल्द ही खेल फिर से शुरू होगा. टीम इंडिया को पहले विकेट की तलाश है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा 13 और नाथन मैकस्वीनी 2 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND vs AUS 3rd Test Live: भारत को पहले विकेट की तलाश
भारतीय टीम को तीसरे टेस्ट की पहली पारी में पहले विकेट की तलाश है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज दोनों छोर से गेंदबाजी कर रहे हैं. बुमराह की कुछ गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज परेशान हुए हैं. उस्मान ख्वाजा 13 और नाथन मैकस्वीनी 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए हैं.
IND vs AUS 3rd Test Live: ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग शुरू
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी शुरू हो गई है. उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं. भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने की. वह पहले टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. ऐसे में उनसे फिर एक बार बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया ने 1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिए हैं.
IND vs AUS 3rd Test Live: भारत ने जीता टॉस
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में आज शुरू हुआ. मैच के पहले दिन शनिवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उन्होंने टीम में दो बदलाव किए हैं. रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को मौका दिया गया है. वहीं, हर्षित राणा के स्थान पर आकाश दीप टीम में आए हैं.