IND vs AUS 2023: पहले वनडे में टीम इंडिया की तूफानी जीत, सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त

तरुण वत्स Sep 22, 2023, 21:48 PM IST
IND vs AUS 2023: पहले वनडे में टीम इंडिया की तूफानी जीत, सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़तIND vs AUS 2023: पहले वनडे में टीम इंडिया की तूफानी जीत, सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त

India vs Australia 1st ODI Live : टीम इंडिया ने दम दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में 5 विकेट से पीट दिया है. शुभमन गिल (74) और ऋतुराज गायकवाड़ (71) ने मिलकर 142 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की और टीम इंडिया की जीत की नींव रखी थी.

IND vs AUS 1st ODI Live Score : टीम इंडिया ने दम दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में 5 विकेट से पीट दिया है. शुभमन गिल (74) और ऋतुराज गायकवाड़ (71) ने मिलकर 142 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की और टीम इंडिया की जीत की नींव रखी थी. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में पहला वनडे मैच 5 विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब दूसरा वनडे मैच रविवार 24 सितंबर को खेला जाएगा. भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) का आगाज होगा. एक बात और है कि अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में हरा देती है तो आईसीसी रैंकिंग में भी नंबर-1 बन जाएगी. 

नवीनतम अद्यतन

  • शुभमन गिल ने 63 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली

    शुभमन गिल ने 63 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. शुभमन गिल के अलावा ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 77 गेंदों में 71 रन ठोक दिए, जिसमें 10 चौके शामिल रहे.

  • पहले वनडे में टीम इंडिया की तूफानी जीत

    टीम इंडिया ने दम दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में 5 विकेट से पीट दिया है. शुभमन गिल (74) और ऋतुराज गायकवाड़ (71) ने मिलकर 142 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की और टीम इंडिया की जीत की नींव रखी थी. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में पहला वनडे मैच 5 विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब दूसरा वनडे मैच रविवार 24 सितंबर को खेला जाएगा.

  • Live Mohali ODI: 44 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर 247/4

    टीम इंडिया ने 44 ओवर में 4 विकेट खोकर 247 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (43 रन) और सूर्यकुमार यादव (35 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

  • Live Mohali ODI: 40 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर 223/4

    टीम इंडिया ने 40 ओवर में 4 विकेट खोकर 223 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (29 रन) और सूर्यकुमार यादव (25 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

  • Live Mohali ODI: 35 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर 196/4

    टीम इंडिया ने 35 ओवर में 4 विकेट खोकर 196 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (20 रन) और सूर्यकुमार यादव (7 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

  • Live Mohali ODI : 34 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर 190/4

    टीम इंडिया ने 34 ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (19 रन) और सूर्यकुमार यादव (2 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

  • Live Mohali ODI : 31 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर 179/3

    टीम इंडिया ने 31 ओवर में 3 विकेट खोकर 179 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (13 रन) और ईशान किशन (15 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

  • Live Mohali ODI : 27 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर 158/3

    टीम इंडिया ने 27 ओवर में 3 विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (1 रन) और ईशान किशन (6 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

  • Live Mohali ODI : 22 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर 143/1

    टीम इंडिया ने 22 ओवर में 1 विकेट खोकर 143 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल (69 रन) और श्रेयस अय्यर (1 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

  • Live Mohali ODI : 21 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर 136/0

    टीम इंडिया ने 21 ओवर में 0 विकेट खोकर 136 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल (69 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (65 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

  • Live Mohali ODI : 19 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर 125/0

    टीम इंडिया ने 19 ओवर में 0 विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल (62 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (61 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

  • Live Mohali ODI : 14 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर 95/0

    टीम इंडिया ने 14 ओवर में 0 विकेट खोकर 95 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल (53 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (40 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

  • Live Mohali ODI : 11 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर 68/0

    टीम इंडिया ने 11 ओवर में 0 विकेट खोकर 68 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल (33 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (33 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

  • Live Mohali ODI : 7 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर 43/0

    टीम इंडिया ने 7 ओवर में 0 विकेट खोकर 43 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल (25 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (17 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

  • Live Mohali ODI : 4 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर 31/0

    टीम इंडिया ने 4 ओवर में 0 विकेट खोकर 31 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल (22 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (9 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

  • Live Mohali ODI : 1 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर 6/0

    टीम इंडिया ने 1 ओवर में 0 विकेट खोकर 6 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल (0 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (6 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

  • वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए

    ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस ने 45 रनों की पारी खेली. अंत में कप्तान पैट कमिंस ने भी 9 गेंदों पर 21 रन ठोक दिए. 

  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 276 रनों के स्कोर पर रोका

    पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवर में 276 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 277 रनों का टारगेट दिया है. भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके हैं. 

  • Live Mohali ODI : 48 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 253/7

    ऑस्ट्रेलिया ने 48 ओवर में 7 विकेट खोकर 253 रन बना लिए हैं. फिलहाल पैट कमिंस (2 रन) और मैथ्यू शॉर्ट (2 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

  • Live Mohali ODI : 46 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 238/5

    ऑस्ट्रेलिया ने 46 ओवर में 5 विकेट खोकर 238 रन बना लिए हैं. फिलहाल जोश इंगलिस (44 रन) और मार्कस स्टॉयनिस (21 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

  • Live Mohali ODI : 43 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 214/5

    ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 5 विकेट खोकर 214 रन बना लिए हैं. फिलहाल जोश इंगलिस (23 रन) और मार्कस स्टॉयनिस (18 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

  • Live Mohali ODI : 40 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 187/5

    ऑस्ट्रेलिया ने 40 ओवर में 5 विकेट खोकर 187 रन बना लिए हैं. फिलहाल जोश इंगलिस (14 रन) और मार्कस स्टॉयनिस (0 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

  • Live Mohali ODI : 36 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 167/4

    ऑस्ट्रेलिया ने 36 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन बना लिए हैं. फिलहाल जोश इंगलिस (4 रन) और कैमरन ग्रीन (21 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

  • बारिश ने मोहाली वनडे में डाला खलल

    बारिश ने मोहाली वनडे में खलल डाला है. मैच रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 35.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 166 रन बना लिए. फिलहाल जोश इंगलिस (3 रन) और कैमरन ग्रीन (21 रन) बनाकर क्रीज पर हैं.

  • Live Mohali ODI : 34 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 163/4

    ऑस्ट्रेलिया ने 34 ओवर में 4 विकेट खोकर 163 रन बना लिए हैं. फिलहाल जोश इंगलिस (2 रन) और कैमरन ग्रीन (19 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

  • Live Mohali ODI : 32 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156/3

    ऑस्ट्रेलिया ने 32 ओवर में 3 विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं. फिलहाल मार्नस लाबुशेन (39 रन) और कैमरन ग्रीन (14 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

  • Live Mohali ODI : 26 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 131/3

    ऑस्ट्रेलिया ने 26 ओवर में 3 विकेट खोकर 131 रन बना लिए हैं. फिलहाल मार्नस लाबुशेन (23 रन) और कैमरन ग्रीन (5 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

  • Live Mohali ODI : 22 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 114/3

    ऑस्ट्रेलिया ने 22 ओवर में 3 विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं. फिलहाल मार्नस लाबुशेन (11 रन) और कैमरन ग्रीन (1 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

  • Live Mohali ODI : 20 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 107/2

    ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं. फिलहाल मार्नस लाबुशेन 17 रन और स्टीव स्मिथ 39 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • Live Mohali ODI : 16 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 82/1

    ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर में एक विकेट खोकर 82 रन बना लिए हैं. फिलहाल डेविड वॉर्नर 50 और स्टीव स्मिथ 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • Live IND vs AUS: अश्विन की गेंद पर वॉर्नर का छक्का

    डेविड वॉर्नर ने अश्विन के पारी के 12वें ओवर की पहली गेंद पर शानदार छक्का जड़ा.  ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवर में एक विकेट खोकर 51 रन बना लिए हैं. फिलहाल डेविड वॉर्नर 25 और स्टीव स्मिथ 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.

     

  • Live Mohali ODI : 10 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42/1

    ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 42 रन बना लिए हैं. फिलहाल डेविड वॉर्नर 17 और स्टीव स्मिथ 29 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • Mohali ODI Live: 6 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 26/1

    टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर में एक विकेट खोकर 26 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ 12 और डेविड वॉर्नर 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं. टीम को एकमात्र झटका मिचेल मार्श के रूप में लगा, जिन्हें शमी ने 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा

  • Live Score, IND vs AUS: 5 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 19/1

    ऑस्ट्रेलिया ने 5 ओवर में एक विकेट खोकर 19 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ 10 और डेविड वॉर्नर 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं

  • IND vs AUS 1st ODI Live: ट्रॉफी के साथ राहुल और कमिंस

    मैच शुरू होने से पहले केएल राहुल और पैट कमिंस ने ट्रॉफी के साथ पोज दिया.

     

  • Live Score Mohali ODI : शमी ने पहले ही ओवर में दिया झटका

    स्टार पेसर मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में झटका दिया, मिचेल मार्श 4 रन बनाकर आउट. मार्श को शुभमन गिल ने कैच किया.

  • India Playing 11: सिराज को आराम

    भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.

  • Australia Playing 11: वॉर्नर और मार्श करेंगे ओपनिंग

    ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट और एडम जम्पा.

     

  • IND vs AUS 1st ODI Toss: भारत ने जीता टॉस

    मोहाली में सीरीज के इस शुरुआती वनडे मैच में टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. 

  • World Cup Squad: वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान

    भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. यहां क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर

  • Shubman Gill Opening : बदलेगा गिल का ओपनिंग पार्टनर

    रोहित की गैरहाजिरी में शुभमन गिल को नया ओपनिंग पार्टनर मिलेगा. गिल अब ईशान किशन ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे. केएल राहुल हाल में नंबर-4 पर खेलते नजर आए थे जो नंबर-5 पर उतर सकते हैं. हालांकि इसके लिए श्रेयस अय्यर का फिट होना जरूरी है.

  • India Squad: रोहित और विराट को आराम

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरुआती 2 मैचों के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है. चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव भी रेस्ट पर हैं. शुरुआती 2 मैचों के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा और वॉशिंगटन सुंदर.

  • Australia Squad : पैट कमिंस को मिली कमान

    ऑस्ट्रेलियाई टीम में चोट के बाद पैट कमिंस ने वापसी की और उन्हें ही कप्तान बनाया गया है. वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: मैथ्यू शॉर्ट, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, एडम जाम्पा.

  • IND vs AUS LIVE: मोहाली में है भिड़ंत

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. यहां क्लिक कर देखें, इस मैच के LIVE UPDATES

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link