IND vs BAN Test 1st Day Highlight: पहले दिन का खेल खत्म, अश्विन-जडेजा ने पलटी मैच की काया, 339/6 भारत

शिवम उपाध्याय Thu, 19 Sep 2024-5:10 pm,

IND vs BAN Test 1st Day Highlight: भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. पहले सेशन में मेहमान टीम का जलवा देखने को मिला, जब विराट रोहित के विकेट पाकर टीम खुशी से झूम उठी थी. लेकिन इसके बाद दूसरे सेशन में पंत जायसवाल ने खेल संभाला. तीसरे सेशन में अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने मैच की काया पलट दी.

IND vs BAN Test 1st Day Highlight: भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. पहले सेशन में मेहमान टीम का जलवा देखने को मिला, जब विराट रोहित के विकेट पाकर टीम खुशी से झूम उठी थी. लेकिन इसके बाद दूसरे सेशन में पंत जायसवाल ने खेल संभाला. तीसरे सेशन में अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने मैच की काया पलट दी. अश्विन ने बेहतरीन शतक ठोक टीम इंडिया को 300 के पार पहुंचाया. वहीं, दूसरी तरफ जडेजा भी पहले दिन का खेल खत्म होने तक 86 के स्कोर पर पहुंच चुके हैं. पहले दिन भारत ने स्कोरबोर्ड पर 339 रन टांग दिए हैं.


कभी नहीं जीता बांग्लादेश


दोनों टीमों के बीच अब तक 13 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें भारत को 11 में जीत मिली है, जबकि बांग्लादेश दो मैच ड्रॉ करवाने में सफल रहा है. यह बांग्लादेश का सिर्फ तीसरा भारतीय दौरा है. भारत ने अपनी जमीन पर बांग्लादेश के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेले हैं और उन्हें तीनों में जीत हासिल हुई है. हाल ही में पाकिस्तान को पाकिस्तान में हराकर आ रही बांग्लादेशी टीम भारत में भी अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी.


दोनों टीमों की प्लेइंग-11


भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.


बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा.

नवीनतम अद्यतन

  • IND vs BAN 1st Test Live: पहले दिन का खेल खत्म

    पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. तीसरे सेशन में जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने मैच का रुख पलट दिया है. अश्विन शतक ठोक क्रीज पर बने हुए हैं, दूसरी तरफ जडेजा दिन के अंत तक 86 के स्कोर पर हैं. पहले दिन भारत ने 6 विकेट खोकर 339 रन बना लिए हैं. 

  • IND vs BAN 1st Test Live: आर अश्विन ने ठोका शतक

    जडेजा और अश्विन की जोड़ी बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी में नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी बेहद घातक साबित हुई है. फिरकी मास्टर अश्विन ने सेंचुरी ठोक बांग्लादेश की खुशी को गम में तब्दील कर दिया है. दूसरी तरफ जडेजा भी तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे हैं.

  • IND vs BAN 1st Test Live Score: भारत के 300 रन पूरे

    अश्विन और जडेजा की रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप की बदौलत टीम इंडिया ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है. बांग्लादेश का संघर्ष जारी है और टीम विकेट लिए लगातार जद्दोजहत करती नजर आ रही है. अश्विन 97 गेंद में 88 के स्कोर तक पहुंच चुके हैं. जडेजा 91 गेंद में 65 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

  • IND vs BAN 1st Test Live: जडेजा ने भी ठोकी फिफ्टी

    आर अश्विन के बाद रवींद्र जडेजा ने भी अर्धशतक पूरा कर बेहतरीन अंदाज में जश्न मनाया. टीम इंडिया 300 के करीब पहुंचती नजर आ रही है. दूसरी तरफ अश्विन ने शतक की तरफ कदम बढ़ा लिए हैं. बांग्लादेश की सभी शक्तियां फेल नजर आ रही हैं. 

  • IND vs BAN Test Live Score: अश्विन ने पूरा किया अर्धशतक

    आर अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने भारतीय टीम की लाज बचा ली है. अश्विन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, वहीं जडेजा अपनी फिफ्टी से महज 15 रन दूर हैं. बांग्लादेश की हालत पतली नजर आ रही है. टीम इंडिया 300 के स्कोर तक पहुंचने से 67 रन दूर है. 

  • IND vs BAN 1st Test Live Score : अश्विन-जडेजा क्रीज पर जमे

    रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा क्रीज पर जम चुके हैं. भारत का स्कोर 200 पार हो चुका है. जडेजा 20 रन और अश्विन 40 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

  • IND vs BAN 1st Test Live Score : टी ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर 176/6

    चायकाल तक भारत का स्कोर 176/6 है. पहले सेशन की तरह इस सेशन में भी बांग्लादेशी गेंदबाजों के भारत को दवाब में रखते हुए तीन विकेट चटकाए. इस सेशन में ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बड़े विकेट गिरे. रविचंद्रन अश्विन (21 रन) और रवींद्र जडेजा (7 रन) की जोड़ी क्रीज पर है.

  • IND vs BAN 1st Test Live Score : केएल राहुल भी आउट

    भारतीय टीम मुश्किल में है. टीम को छठा लगा लगा है. सेट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के आउट होते ही केएल राहुल ने भी अपना विकेट गंवा दिया. वह 16 रन बनाकर मेहदी हसन मिराज का शिकार बने. अब रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के कन्धों पर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है.

  • IND vs BAN 1st Test Live Score : भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन, जायसवाल भी आउट

    दूसरे सेशन में ही भारत ही आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. पारी में अब तक के सबसे सफल बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी आउट हो गए हैं. उन्हें तेज तर्रार गेंदबाजी करने वाले नाहिद राणा ने अपने शिकार बनाया. यशस्वी ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 9 चौकों की मदद से 56 रन बनाए. केएल राहुल (16 रन) का साथ देने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आए हैं. भारत का स्कोर 144/5 है.

  • IND vs BAN 1st Test Live Score : यशस्वी की फिफ्टी पूरी

    लगातार गिरते विकेटों के बीच टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. यशस्वी ने 95 गेंदों में यह फिफ्टी पूरी की. यशस्वी शुरुआत से ही भारत के एक छोर संभाले हुए हैं. केएल राहुल उनके साथ मिलकर स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा रहे हैं.

  • IND vs BAN 1st Test Live Score : ऋषभ पंत आउट

    टीम इंडिया को लंच के तुरंत बाद बड़ा झटका लगा है. सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत हसन महमूद की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. पंत 52 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 6 चौके भी शामिल दिखे. वह अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन हसन महमूद ने पारी का चौथा विकेट लेते हुए उन्हें अपने जाल में फंसाया.

  • IND vs BAN 1st Test Live Score : ऋषभ पंत आउट

    टीम इंडिया को लंच के तुरंत बाद बड़ा झटका लगा है. सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत हसन महमूद की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. पंत 52 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 6 चौके भी शामिल दिखे. वह अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन हसन महमूद ने पारी का चौथा विकेट लेते हुए उन्हें अपने जाल में फंसाया.

  • IND vs BAN 1st Test Live Score : लंच तक भारत का स्कोर 88/3

    पहले सेशन का खेल पूरा हो चुका है. भारत की शुरुआत अच्छू बेशक नहीं रही, लेकिन यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने पारी को संभाल लिया है. भारत का स्कोर एक समय पर 34/3 था, लेकिन सेशन के बचे हुए खेल में यशस्वी और पंत ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया और नाबाद लौटे. लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 88/3 है. यशस्वी 37 रन और पंत 33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0) और विराट कोहली (6) सस्ते में पवेलियन लौटे. ये तीनों ही शिकार पेसर हसन महमूद ने किए.

  • IND vs BAN 1st Test Live Score : 50 पार भारत का स्कोर

    टीम इंडिया ने 50 रन का स्कोर पार कर लिया है. तीन विकेट जल्द गिरने के बाद ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला है. 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 59/3 है.  यशस्वी 27 रन और पंत 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0) और विराट कोहली (6) सस्ते में पवेलियन लौटे. ये तीनों ही शिकार पेसर हसन महमूद ने किए.

  • IND vs BAN 1st Test Live Score : भारत को लगा तीसरा झटका, कोहली भी आउट

    टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद अब विराट कोहली भी चलते बने हैं. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने ही इन तीनों बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. कोहली 6 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए. ऋषभ पंत अब क्रीज पर आए हैं.

  • IND vs BAN 1st Test Live : भारत को लगा दूसरा झटका, गिल 0 पर आउट

    भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा है. शुभमन गिल 8 गेंदें खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर हसन महमूद ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद टीम का स्कोर 29/2 है. यशस्वी जायसवाल (17 रन) का साथ दने विराट कोहली क्रीज पर आए हैं. 

  • IND vs BAN 1st Test Live: रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट 

    टीम इंडिया का पहला विकेट गिर गया है.  कप्तान रोहित शर्मा के तौर पर भारत ने बहुत बड़ा विकेट गंवा दिया है. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने रोहित शर्मा का शिकार किया है. कप्तान रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए.

  • 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 8/0

    टीम इंडिया का स्कोर 4 ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 8 रन है. कप्तान रोहित शर्मा (5 रन) और यशस्वी जायसवाल (2 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2/0

    टीम इंडिया का स्कोर 2 ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 2 रन है. कप्तान रोहित शर्मा (0 रन) और यशस्वी जायसवाल (2 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद और हसन महमूद ने नई गेंद से बॉलिंग करने का जिम्मा संभाला है.

  • IND vs BAN 1st Test Live : बांग्लादेश की प्लेइंग-11 

    शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा.

  • IND vs BAN 1st Test Live : भारत की प्लेइंग-11

    रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

  • IND vs BAN 1st Test Toss Update: बांग्लादेश ने जीता टॉस, भारत की बैटिंग

    बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है. नजमुल ने कहा, 'मैं पहले गेंदबाजी करना पसंद करूंगा. पिच पर नमी है और हम इसका फायदा उठाना चाहते हैं. पिच सख्त लग रही है. पहला सेशन तेज गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छा रहेगा.'

  • IND vs BAN 1st Test Live Updates: कुछ देर में होगा टॉस

    अब से कुछ देर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बांग्लादेशी कप्तान नजमुल शांतो टॉस के लिए आएंगे, भारतीय समयानुसार टॉस 9 बजे होगा है. मुकाबले की पहली गेंद 9:30 बजे फेंकी जाएगी.

  • IND vs BAN 1st Test Live Updates: ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

    बांग्लादेश: नजमुल हसन शांतो (कप्तान), शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तसकीन अहमद, नाहिद राणा.

  • IND vs BAN 1st Test Live Updates: कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

    ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक यह मैच चेपॉक में लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा. इस बात की पूरी उम्मीद है कि इस पिच पर गेंदबाजों को बढ़िया उछाल मिलेगा और गेंद कीपर तक आराम से एक अच्छी ऊंचाई पर जाएगी. हालांकि, चेन्नई में तेज गर्मी के कारण स्पिन समय बीतने के साथ-साथ अपनी भूमिका जरूर अदा करेगा. फिर भी ऐसा समझा जा रहा है कि तेज गेंदबाज पूरे टेस्ट के दौरान बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. पिच और परिस्थितियों के मुताबिक तो यहां पर तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग भी मिल सकता है. 

  • IND vs BAN 1st Test Live Updates: बांग्लादेश के पास तूफानी बॉलर

    6 फीट 5 इंच का यह तेज गेंदबाज अभी सिर्फ तीन टेस्ट मैच पुराना है, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. नाहिद अपनी हार्ड लेंथ की पटकी हुई गेंदों के लिए जाने जाते हैं, जिन्होंने बाबर आजम का चार पारियों में दो बार शिकार किया. चेन्नई की लाल मिट्टी की पिच पर वह भारतीय बल्लेबाजों को भी परेशान करने की क्षमता रखते हैं. इससे पहले नाहिद ने मार्च 2024 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करते हुए भी पांच विकेट लिए थे. नाहिद के पास तूफानी रफ्तार भी है.

  • IND vs BAN 1st Test Live Updates: दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

    दोनों टीमों के बीच अब तक 13 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें भारत को 11 में जीत मिली है, जबकि बांग्लादेश दो मैच ड्रॉ करवाने में सफल रहा है. यह बांग्लादेश का सिर्फ तीसरा भारतीय दौरा है. भारत ने अपनी जमीन पर बांग्लादेश के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेले हैं और उन्हें तीनों में जीत हासिल हुई है. हाल ही में पाकिस्तान को पाकिस्तान में हराकर आ रही बांग्लादेशी टीम भारत में भी अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी.

  • IND vs BAN 1st Test Live Updates: वापसी को तैयार ऋषभ पंत

    2022 में भयानक कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहली बार टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने इसी साल आईपीएल से वापसी की और इसके बाद भारत के टी20 वर्ल्ड कप विजयी अभियान का अहम हिस्सा भी रहे.

  • IND vs BAN 1st Test Live Updates: गौतम गंभीर की पहली टेस्ट सीरीज

    भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर अपने मार्गदर्शन में होने वाली पहली टेस्ट सीरीज जीतकर सकारात्मक शुरुआत करना चाहेंगे. उनके मार्गदर्शन में भारत ने श्रीलंका में टी20 सीरीज 3-0 से जीती थी, लेकिन वनडे सीरीज 0-2 से गंवाई.

  • IND vs BAN 1st Test Live Updates: विराट कोहली पर सबकी नजरें

    इस मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सबकी नजरें हैं, जो 8 महीने बाद इस फॉर्मेट में लौट रहे हैं. पिछले दशक में घरेलू सरजमीं पर भारत की जीत-हार का रिकॉर्ड 40-4 रहा है जो बेजोड़ है, लेकिन पिछले तीन साल में कुछ कमजोरियां उजागर हुई हैं, विशेषकर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के मामले में. स्वदेश में 2015 से भारत के शानदार प्रदर्शन में कोहली की अहम भूमिका रही है और उन्होंने सभी गेंदबाजों के खिलाफ रन बटोरे हैं. लेकिन 2021 से स्पिन के खिलाफ उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है. इस दौरान 15 टेस्ट में उनका औसत 30 का रहा है.

  • IND vs BAN 1st Test Bangladesh Squad: टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड 

    नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्किन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली अनिक. 

  • IND vs BAN 1st Test India Squad: पहले टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड 

    रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link