IND vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्लादेश का किया सूपड़ा साफ, 3 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट मैच

मोहिद खान Sun, 25 Dec 2022-11:01 am,

India vs Bangladesh 2nd Test DAY 4 Live: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच मीरपुर में खेला गया. ये मैच टीम इंडिया ने तीन विकेट से अपने नाम किया.

India vs Bangladesh 1st Test DAY 4 Live Scorecard: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच मीरपुर में खेला गया. शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच में भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला था. भारतीय टीम ने बांग्लादेश की पहली पारी 227 रन पर समेटी. इसके बाद अपनी पहली पारी में टीम इंडिया ने 314 रन बनाए. बांग्लादेश की टीम अपनी दूसरी पारी में 231 रन ही बना सकी. मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने 3 विकेट ये मुकाबला अपने नाम किया.

नवीनतम अद्यतन

  • टीम इंडिया ने 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज

    टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 3 विकेट से जीत दर्ज की.  श्रेयस अय्यर (29 रन) और रविचंद्रन अश्विन (42 रन) ने नाबाद पारियां खेलकर ये जीत दिलाई. इस मैच में टीम इंडिया को 145 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

  • 44 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 

    टीम इंडिया ने 44 ओवर के खेल के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (27 रन) और रविचंद्रन अश्विन (20 रन) क्रीज पर हैं.

  • 40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 

    टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए 50 रनों की जरूरत है. टीम इंडिया ने 40 ओवर के खेल के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (14 रन) और रविचंद्रन अश्विन (7 रन) क्रीज पर हैं. 

  • 36 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 

    टीम इंडिया ने 36 ओवर के खेल के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (9 रन) और रविचंद्रन अश्विन (3 रन) क्रीज पर हैं. 

  • 32 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 

    टीम इंडिया ने 32 ओवर के खेल के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (4 रन) और रविचंद्रन अश्विन (1 रन) क्रीज पर हैं. 

  • टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाई

    टीम इंडिया ने 74 रन के स्कोर पर अपना सातवां विकेट भी गंवा दिया है. अक्षर पटेल 34 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं. 

  • टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

    टीम इंडिया ने 71 रन के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवा दिया है. ऋषभ पंत 9 रन बनाकर ही आउट हो गए हैं. भारत को ये मुकाबला जीतने के लिए अभी भी 74 रनों की जरूरत है.

  • 25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 

    टीम इंडिया ने 25 ओवर के खेल के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं. अक्षर पटेल (26 रन) और ऋषभ पंत (1 रन) क्रीज पर हैं. 

  • टीम इंडिया को लगा पांचवां झटका

    टीम इंडिया ने चौथे दिन की शुरुआत में ही अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है. जयदेव उनादकट 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत को ये मुकाबला जीतने के लिए अभी भी 89 रनों की जरूरत है.

  • चौथे दिन का खेल हुआ शुरू

    टीम इंडिया मीरपुर टेस्ट के चौथे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 45 रन से आगे खेल रही है. टीम को यहां से मुकाबला जीतने के लिए 100 रनों की जरूरत है. 

  • टीम इंडिया जीत से 100 रन दूर 

    भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर टेस्ट रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. भारत को अभी 100 रन और बनाने हैं जबकि उसके 6 विकेट बाकी हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 45 बनाए थे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link