IND vs BAN: भारत ने तूफानी अंदाज में बांग्लादेश को दी शिकस्त, कोहली-ईशान ने शतक लगाकर किया धमाका

मोहिद खान Dec 10, 2022, 18:45 PM IST

India vs Bangladesh 3rd ODI Live Score: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच चटग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम ने तीसरा वनडे मैच 227 रनों से जीत लिया है.

India vs Bangladesh 3rd ODI Live Score Updates: भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच चटग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया ने तीसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बच गई. 

नवीनतम अद्यतन

  • भारतीय टीम ने जीता मैच 

    टीम इंडिया ने तीसरा वनडे मैच 227 रनों से जीत लिया है. भारत के लिए ईशान किशन ने दोहरा शतक ठोका. वहीं, विराट कोहली ने तूफानी शतक लगाया. इन दोनों की वजह से ही भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रही. 

  • 33 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 

    बांग्लादेश ने 33 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए हैं. तस्कीन अहमद 16 रन और मुस्तफिजुर रहमान 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 32 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 

    बांग्लादेश ने 30 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना लिए हैं. तस्कीन अहमद 9 रन और मुस्तफिजुर रहमान 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 30 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 

    बांग्लादेश ने 30 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं. तस्कीन अहमद 2 रन और मुस्तफिजुर रहमान बिना रन बनाए क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • मेहदी हसन पवेलियन लौटे 

    मेहदी हसन मिराज ने बांग्लादेश को पहले और दूसरे वनडे मैच में शानदार जीत दिलाई थी. लेकिन तीसरे मैच में उनका जादू नहीं चल पाया. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट करवाया है. 

  • शार्दुल ठाकुर ने हासिल किया विकेट 

    शार्दुल ठाकुर ने बांग्लादेश के अफीफ हुसैन को उमरान मलिक के हाथों कैच आउट करवाया है. अफीफ ने बांग्लादेश के लिए 8 रनों का योगदान दिया है. 

  • महमूदुल्लाह हुए आउट 

    वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंद पर महमूदूल्लाह को पवेलियन की राह दिखाई है. महमूदुल्लाह ने बांग्लादेश को दूसरा वनडे मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. महमूदुल्लाह ने 20 रन बनाए हैं. 

  • 26 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 

    बांग्लादेश ने 26 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं. अफीफ हुसैन 7 रन और महमूदुल्लाह 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • बांग्लादेश के 5 बल्लेबाज हुए आउट 

    कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को क्लीन बोल्ड कर दिया है. शाकिब मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने 43 रन बनाए. शाकिब के आउट होते ही बांग्लादेश के मैच जीतने की उम्मीदें धूमिल हो गईं हैं. 

  • 20 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 

    बांग्लादेश ने 20 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं. शाकिब अल हसन 37 रन और महमूदुल्लाह 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • उमरान मलिक ने भारत को दिलाई चौथी सफलता 

    उमरान मलिक ने भारती टीम को चौथा विकेट दिलाया है. उन्होंने खतरनाक दिखा यासिर अली को आउट किया है. यासिर अली ने मैच में 25 रन बनाए हैं. 

  • 15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 

    बांग्लादेश ने 15 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं. शाकिब अल हसन 31 रन और यासिर अली 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

  • अक्षर पटेल ने हासिल किया विकेट 

    अक्षर पटेल ने बांग्लादेश के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम को आउट कर दिया है. रहीम उनकी गेंदों को ठीक से समझ नहीं पाए और आउट हो गए. मुश्फिकुर रहीम ने 7 रन बनाए. 

  • 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 

    बांग्लादेश ने 10 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं. शाकिब अल हसन 23 रन और मुश्फिकुर रहीम 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • सिराज ने दिलाई दूसरी सफलता 

    मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई है. उन्होंने बांग्लदेशी कप्तान लिटन दास को आउट कर दिया है. लिटन मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने मैच में 29 रन बनाए हैं. सिराज की गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन कैच लपका है. 

  • 7 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 

    बांग्लादेश ने 7 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं. शाकिब अल हसन 8 रन और लिटन दास 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • अनामुल हक हुए आउट 

    अक्षर पटेल ने आते ही भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई है. उन्होंने अनामुल हक को आउट कर दिया है. उन्होंने मैच में सिर्फ 8 रन बनाए हैं. 

  • 4 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 

    बांग्लादेश ने 4 ओवर के बाद बिना किसी के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं. अनामुल हक 8 रन और लिटन दास 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 

    बांग्लादेश ने 3 ओवर के बाद बिना किसी के नुकसान पर 18 रन बना लिए हैं. अनामुल हक 8 रन और लिटन दास 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 1 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 

    बांग्लादेश ने 1 ओवर के बाद बिना किसी के नुकसान पर 2 रन बना लिए हैं. अनामुल हक 1 रन और लिटन दास 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • भारत ने दिया 410 रनों का टारगेट 

    बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और ईशान किशन ने मैच में 210 रनों की पारी खेली. वहीं, विराट कोहली ने 113 रन बनाए. इन दोनों ही प्लेयर्स की वजह से टीम इंडिया पहाड़ जैसा स्कोर बना पाई. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 409 रन बनाए. 

  • 49 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 

    टीम इंडिया ने 49 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 406 रन बना लिए हैं. शार्दुल ठाकुर 2 रन और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • वॉशिंगट सुंदर हुए आउट 

    वॉशिंगटन सुंदर ने मुकाबले में 37 रन बनाए हैं. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए हैं. लेकिन वह अपना अर्धशतक नहीं पूरा कर पाए. 

  • 48 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 

    टीम इंडिया ने 48 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 398 रन बना लिए हैं. वॉशिंगटन सुंदर 23 रन और शार्दुल ठाकुर 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • अक्षर पटेल हुए आउट 

    अक्षर पटेल मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने मैच में 20 रन बनाए. उन्हें तस्कीन अहमद ने आउट किया है. अक्षर पटेल ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ बेहतरीन साझेदारी निभाई है. 

  • 47 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 

    टीम इंडिया ने 47 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 384 रन बना लिए हैं. वॉशिंगटन सुंदर 26 रन और अक्षर पटेल 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 45 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 

    टीम इंडिया ने 45 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 365 रन बना लिए हैं. वॉशिंगटन सुंदर 13 रन और अक्षर पटेल 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 44 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 

    टीम इंडिया ने 44 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए हैं. वॉशिंगटन सुंदर 10 रन और अक्षर पटेल 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • शतक के बाद कोहली हुए आउट 

    विराट कोहली शतक लगाने के बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए हैं. उन्होंने 91 गेंदों 113 रन बनाए हैं. कोहली ने तीन साल बाद वनडे क्रिकेट में शतक लगाया है. 

  • KL Rahul हुए आउट 

    बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में केएल राहुल बड़ी पारी नहीं खेल पाएं हैं. वह 10 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए. 

  • विराट ने 3 साल बाद जड़ा वनडे शतक 

    विराट कोहली ने 3 साल बाद वनडे में शतक जड़ दिया है. उन्होंने 85 गेंदों पर 100 रन का आंकड़ा पार किया. इससे पहले उन्होंने अगस्त 2019 में वनडे शतक जड़ा था.

  • टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका

    टीम इंडिया ने 320 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है. श्रेयस अय्यर 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

  • ईशान किशन 210 रन बनाकर हुए आउट 

    ईशान किशन 210 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. उन्होंने इस पारी में 160.30 की स्ट्राइक रेट से 24 चौके और 10 छक्के जड़े. टीम इंडिया ने ईशान किशन का विकेट 305 रन के स्कोर पर गंवाया है.

  • ईशान किशन ने जड़ा दोहरा शतक 

    ईशान किशन ने इतिहास रच दिया है. वह वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने हैं, वहीं वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले वह चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं, टीम इंडिया ने 35 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 295 रन बना लिए हैं.

  • 32 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 

    टीम इंडिया ने 32 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 269 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (73 रन) और ईशान किशन (186 रन) क्रीज पर हैं. 

  • 31 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 

    टीम इंडिया ने 31 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 257 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (64 रन) और ईशान किशन (184 रन) क्रीज पर हैं. 

  • विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक 

    विराट कोहली ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वहीं, विराट बांग्लादेश में 1000 वनडे रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

  • छक्के से पूरे किए 150 रन

    ईशान किशन ने अपने 150 रन भी पूरे कर लिए हैं. टीम इंडिया ने 28 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 217 रन बना लिए हैं.

  • ईशान किशन का तूफानी शतक

    ईशान किशन ने 100 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया है. ये वनडे क्रिकेट में ईशान किशन का पहला शतक है. वहीं, टीम इंडिया ने 24 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना लिए हैं.

  • 20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 

    टीम इंडिया ने 20 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (28 रन) और ईशान किशन (90 रन) क्रीज पर हैं. 

  • टीम इंडिया का स्कोर 100 रन के पार

    टीम इंडिया ने 17 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (19 रन) और ईशान किशन (75 रन) क्रीज पर हैं. 

  • 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 

    टीम इंडिया ने 16 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (18 रन) और ईशान किशन (65 रन) क्रीज पर हैं. 

  • ईशान किशन ने जड़ा अर्धशतक

    आखिरी वनडे में रोहित शर्मा की जगह खेल रहे ईशान किशन अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने 50 गेंदों पर 50 रन का आंकड़ा पार किया.

  • 11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 

    टीम इंडिया ने 11 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (10 रन) और ईशान किशन (35 रन) क्रीज पर हैं. 

  • 7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 

    टीम इंडिया ने 7 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (6 रन) और ईशान किशन (25 रन) क्रीज पर हैं. 

  • टीम इंडिया को लगा पहला झटका

    टीम इंडिया ने 15 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है. ओपनर शिखर धवन 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. 

  • 4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 

    टीम इंडिया ने 4 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान पर 15 रन बना लिए हैं. शिखर धवन (3 रन) और ईशान किशन (11 रन) क्रीज पर हैं. 

  • बांग्लादेश की प्लेइंग 11

    अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद.

  • टीम इंडिया की प्लेइंग 11

    ईशान किशन, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर. 

  • बांग्लादेश ने जीता टॉस 

    बांग्लादेश ने आखिरी वनडे में टॉस जीत लिया है. बांग्लादेशी टीम के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link