IND vs ENG 2nd Test Day 2: Ravichandran Ashwin की फिरकी में फंसे अंग्रेज, Team India को 249 रन की बढ़त

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 14 Feb 2021-4:44 pm,

IND vs ENG 2nd Test Day 1:भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चेन्नई (Chennai) के चेपक (Chepauk) मैदान में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन का जलवा देखने को मिला. उन्होंने 43 रन देकर 5 विकेट हासिल किए

नवीनतम अद्यतन

  • दूसरे दिन का खेल खत्म

    चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया मजबूती से आगे बढ़ रही है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं. इस तरह टीम इंडिया के लीड 249 रन की हो चुकी है. सोमवार के दिन भारतीय बल्लेबाजों की कोशिश होगी कि इंग्लैंड को 500 से ज्यादा रन का लक्ष्य दिया जाए.

     

     

     

  • भारत का स्कोर 50 के पार

    टीम इंडिया ने अपनी पली पारी के 16ओवर में 1 विकेट खोकर 53 रन बना लिए है. रोहित शर्मा 24 और चेतेश्वर पुजारा 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं

  • शुभमन गिल आउट

    जैक लीच ने भारत को दूसरी पारी में पहला झटका दिया है. शुभमन गिल 14 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस लौट गए. भारत का स्कोर-42/1 

  • भारतीय टीम की दूसरी पारी का आगाज

    इंग्लैंड को 134 रनों पर सिमेटने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी का आगाज कर दिया है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर.

  • इंग्लैंड की पारी 134 पर सिमटी

    टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी को 134 रनों पर सिमेट दिया है. अश्विन ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 5 विकेट चटकाए.

  • इंग्लैंड के 9 विकेट गिरे

    58वें ओवर में इंग्लैंड ने अपना 9वां विकेट खो दिया है. Jack Leach 5 रन बना कर आउट हो गए हैं.

  • अश्विन ने झटका चौथा विकेट

    टीम इंडिया की स्थिति बेहद मजबूत नजर आ रही है. इंग्लैंड 106 रन पर अपना 8वां विकेट खो चुकी है. अश्विन ने Olly Stone को आउट कर अपना चौथा विकेट हासिल किया है.

     

  • इंग्लैंड का 7वां विकेट गिरा

    48 ओवर में इंग्लैंड ने अपना 7वां विकेट खो दिया है. Moeen Ali 6 रन बना कर आउट हो गए हैं.

  • इंग्लैंड के 6 विकेट गिरे

    टीम इंडिया की स्थिति बेहद मजबूत हो गई है. इंग्लैंड टीम के 6 विकेट गिर गए हैं. सिराज ने Ollie Pope को 22 रनों पर पवेलियन भेज दिया.

  • Ben Stokes भी फेल

    इंग्लैंड को 52 रन पर 5वां झटका लगा है. Ben Stokes 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. 

  • Dan Lawrence भी फ्लॉप

    इंग्लैंड को चौथा झटका लगा है. Dan Lawrence 52 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 

  • अक्षर ने Joe Root को बनाया शिकार

    इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पटेल ने जो रूट को आउट करके मेहमान टीम का तीसरा विकेट झटका लिया है. रूट 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं

  • Dom Sibley लौटे पवेलियन

    डॉम सिब्ले के रूप में इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका. अश्विन ने डॉम सिब्ले को 16 रनों पर भेजा पवेलियन. 

  • इंग्लैंड को पहला झटका

    इंग्लैंड को पहली पारी की शुरुआत में ही झटका लगा है. इंशात ने बर्न्स को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया है.

  • पहली में टीम इंडिया ने बनाए 329 रन

    टीम इंडिया की पहली पारी 329 रन पर सिमट गई. ऋषभ पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे. टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 161 रन रोहित शर्मा ने बनाए. वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 67 रन बनाए.

  • ऋषभ पंत ने ठोका अर्धशतक

    दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारत ने दो विकेट खो दिए. हालांकि पंत टीम इंडिया के स्कोर को तेजी से आगे लेकर जा रहे हैं. उन्होंने 65 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. 

  • दूसरे दिन का खेल शुरू

    पहले दिन टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 300 रन बनाए थे. अब दूसरे दिन ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने 300 रनों से आगे खेलना शुरू कर दिया है.

  • पहले दिन का खेल (300/6)

    भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 300 रन बनाए. ऋषभ पंत 33 और अक्षर पटेल 5 रन बनाकर नॉट आउट रहे. 

  • प्लेइंग XI:

    भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा,  कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

    ऑस्ट्रेलिया: रोरी बर्न्स, डॉम सिब्ले, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), मोईन अली, ओली स्टोन, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड.

  • टीम इंडिया ने जीता टॉस

    चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 

  • पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने मारी थी बाजी

    चेपक के मैदान पर हुए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 227 रनों से करारी शिकस्त दी. जीत के साथ ही मेहमान टीम ने 4 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link