IND vs NZ: लाथम-विलियमसन ने भारत से छीनी जीत, पहले वनडे में 7 विकेट से हराया

मोहिद खान Nov 25, 2022, 14:52 PM IST

India vs New Zealand 1st ODI Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड के मैदान पर खेला गया. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान धवन के हाथों में है.

India vs New Zealand 1st ODI Live Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत आज से हो गई है. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच ऑकलैंड के मैदान पर खेला गया. ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ था. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथों में है. 

नवीनतम अद्यतन

  • पहले वनडे में 7 विकेट से हारा भारत 

    टीम इंडिया ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड के सामने 307 रनों का लक्ष्य रखा था. न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. टॉम लाथम ने नाबाद 145 रन और केन विलियमसन ने नाबाद 94 रन बनाए. 

  • 46 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर-296/3

    न्यूजीलैंड ने 46 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 296 रन बना लिए हैं. टॉम लाथम (138 रन) और केन विलियमसन (88 रन) क्रीज पर हैं.

  • 43 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर-265/3

    न्यूजीलैंड ने 43 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 265 रन बना लिए हैं. टॉम लाथम (111 रन) और केन विलियमसन (84 रन) क्रीज पर हैं.

  • 37 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर-200/3

    न्यूजीलैंड ने 37 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए हैं. टॉम लाथम (62 रन) और केन विलियमसन (71 रन) क्रीज पर हैं.

  • 32 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर-163/3

    न्यूजीलैंड ने 32 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 163 रन बना लिए हैं. टॉम लाथम (36 रन) और केन विलियमसन (64 रन) क्रीज पर हैं.

  • 29 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर-143/3

    न्यूजीलैंड ने 29 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए हैं. टॉम लाथम (31 रन) और केन विलियमसन (51 रन) क्रीज पर हैं.

  • 23 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर-106/3

    न्यूजीलैंड ने 23 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए हैं. टॉम लाथम (14 रन) और केन विलियमसन (32 रन) क्रीज पर हैं.

  • टीम इंडिया को मिली तीसरी सफलता 

    न्यूजीलैंड ने 88 रन पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है. उमरान मलिक ने डेवोन कॉनवे के बाद डैरेल मिचेल को भी पवेलियन भेज दिया है. 

  • 18 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर-80/2

    न्यूजीलैंड ने 18 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं. डैरेल मिचेल (10 रन) और केन विलियमसन (22 रन) क्रीज पर हैं.

  • टीम इंडिया को मिली दूसरी सफलता 

    न्यूजीलैंड ने 68 रन पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. उमरान मलिक ने डेवोन कॉनवे को आउट कर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई है. वनडे क्रिकेट में उमरान का ये पहला विकेट है.

  • 14 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर-57/1

    न्यूजीलैंड ने 14 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं. डेवोन कॉनवे (22 रन) और केन विलियमसन (11 रन) क्रीज पर हैं.

  • टीम इंडिया को मिली पहली सफलता

    न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका लग गया है. शार्दूल ठाकुर ने फिन एलेन को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. फिन एलेन 22 रन बनाकर आउट हुए.

  • 5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 33/0

    न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने पारी की अच्छी शुरुआत की है. पहले 5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं. 

  • टीम इंडिया ने बनाए 306 रन 

    टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए हैं. टीम इंडिया की ओर से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए, शिखर धवन ने 72 और शुभमन गिल ने 50 रन की पारी खेली.

  • 49 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 298/5

    टीम इंडिया ने 49 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 298 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (78 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (32 रन) क्रीज पर हैं.

  • 47 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 268/5

    टीम इंडिया ने 47 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 268 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (73 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (9 रन) क्रीज पर हैं.

  • टीम इंडिया को लगा पांचवां झटका

    टीम इंडिया की आधी टीम आउट हो गई है. संजू सैमसन 36 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं.  

  • 43 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 226/4

    टीम इंडिया ने 43 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 226 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (53 रन) और संजू सैमसन (28 रन) क्रीज पर हैं.

  • 40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 210/4

    टीम इंडिया ने 40 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (46 रन) और संजू सैमसन (21 रन) क्रीज पर हैं.

  • 35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 170/4

    टीम इंडिया ने 35 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (21 रन) और संजू सैमसन (6 रन) क्रीज पर हैं.

  • टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका

    टीम इंडिया ने अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया है. ऋषभ पंत 23 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 

  • 32 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 152/2

    टीम इंडिया ने 32 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (17 रन) और ऋषभ पंत (11 रन) क्रीज पर हैं.

  • टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका

    टीम इंडिया ने अपना दूसरा विकेट भी गंवा दिया है. शुभमन गिल के बाद कप्तान शिखर धवन भी आउट हो गए हैं. शिखर धवन 72 रन बनाकर टिम साउदी का शिकार बने.

  • टीम इंडिया को लगा पहला झटका

    टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है. शुभमन गिल 50 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने अपनी इस पारी में 1 चौका और 3 छक्के जड़े.

  • शुभमन गिल की फिफ्टी पूरी 

    शिखर धवन के बाद शुभमन गिल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. टीम इंडिया ने 23 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं.

  • शिखर धवन ने जड़ा अर्धशतक 

    टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. टीम इंडिया ने 21 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं.

  • 18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 78/0

    टीम इंडिया ने 18 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं. शिखर धवन (36 रन) और शुभमन गिल (40 रन) क्रीज पर हैं.

  • टीम इंडिया का स्कोर 50 रन के पार 

    टीम इंडिया ने 13 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं. शिखर धवन (22 रन) और शुभमन गिल (28 रन) क्रीज पर हैं.

  • 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 40/0

    टीम इंडिया ने 10 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं. शिखर धवन (20 रन) और शुभमन गिल (19 रन) क्रीज पर हैं.

  • 5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 16/0

    टीम इंडिया के ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत की है. 5 ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं. शिखर धवन (11 रन) और शुभमन गिल (4 रन) क्रीज पर हैं.

  • न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग 11 

    फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन.

  • टीम इंडिया की प्लेइंग 11 

    शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

  • टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी 

    न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी करेगी.

  • वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का सक्वॉड 

    फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, लोकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टॉम लैथम.

  • वनडे सीरीज के लिए भारत का सक्वॉड 

    शिखर धवन (कप्तान),  ऋषभ पंत (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव.

  • ऑकलैंड में वनडे सीरीज का पहला मैच 

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड के मैदान पर भारतीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे से शुरू होगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link