IND vs NZ 2nd ODI: बारिश में धुला दूसरा वनडे मैच, सीरीज में 0-1 से पीछे टीम इंडिया
India vs New Zealand 2nd ODI 2022 Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच हेमिल्टन में खेला गया. ये मैच बारीश की वजह से रद्द कर दिया गया. टीम इंडिया फिलहाल पहला मुकाबला हारकर सीरीज में 0-1 से पीछे है.
India vs New Zealand 1st ODI Live Score: भारत (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच हेमिल्टन में खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये मैच बारीश की वजह से रद्द कर दिया गया. टीम इंडिया फिलहाल पहला मुकाबला हारकर सीरीज में 0-1 से पीछे है. पहले मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथों में है.
नवीनतम अद्यतन
बारिश में धुला दूसरा वनडे मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच हेमिल्टन में बारिश की वजह से रद्द हो गया है. इस मैच में 12.5 ओवर का ही मैच खेला जा सका.
बारिश फिर शुरू, खेल रुका
हेमिल्टन में बारिश फिर से शुरू हो गई है. 12.5 ओवर का खेल हुआ है, अभी तक टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 89 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव 34 और शुभमन गिल 45 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
12 ओवर के बाद भारत 78/1
भारत ने 12 ओवर में एक विकेट खोकर 78 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 44 और सूर्यकुमार यादव 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
शिखर धवन आउट, भारत का पहला विकेट गिरा
WICKET: भारत को पारी के छठे ओवर की शुरुआती गेंद पर लगा पहला झटका. शिखर धवन 3 रन बनाकर आउट, मैट हेनरी ने धवन को लॉकी फर्ग्युसन के हाथों मिड-ऑन पर कैच कराया. धवन ने 10 गेंद खेलीं और 3 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव नंबर-3 पर बल्लेबाजी को उतरे.
धवन और गिल उतरे
कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल बल्लेबाजी को उतर आए हैं. पेसर टिम साउदी पारी के 5वें ओवर की अंतिम गेंद फेंकेंगे.
बारिश फिर शुरू
29-29 ओवर के खेल का ऐलान होने के बाद हेमिल्टन में खिलाड़ी उतरने वाले थे कि बारिश शुरू हो गई.
Update: 29-29 ओवर का होगा मैच
हेमिल्टन से अपडेट है कि मैच में ओवर को कम किया गया है. अब मुकाबला 29-29 ओवर का होगा. थोड़ी देर बाद शिखर धवन और शुभमन गिल बल्लेबाजी को उतरेंगे.
Update: 11 बजे होगा पिच-निरीक्षण
BCCI ने आधिकारिक अपडेट दिया है कि भारतीय समयानुसार 11 बजे पिच का जायजा लेने के लिए अंपायर उतरेंगे.
Update: बारिश अब भी जारी
हेमिल्टन में बारिश अब भी जारी है. पिच का निरीक्षण होना था, लेकिन बूंदाबादी होने के चलते इसमें देरी होगी.
Update: बारिश रुकी तो कम होंगे ओवर
हेमिल्टन में अब भी बारिश हो रही है. अभी खेल शुरू होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. Update है कि अगर खेल शुरू होता है तो ओवर कम किए जाएंगे.
Update: सेडन पार्क में बारिश जारी
हेमिल्टन के सेडन पार्क से अपडेट है कि बारिश अभी रुकी नहीं है. फिलहाल खेल शुरू होने के आसार नहीं दिख रहे हैं.
बारिश के कारण रुका खेल
बारिश के कारण 4.5 ओवर के बाद खेल को रोका गया है. टीम इंडिया ने अभी तक बिना कोई विकेट खोकर 22 रन बनाए हैं. खेल रोके जाने के समय शुभमन गिल 19 और शिखर धवन 2 रन बनाकर क्रीज पर थे.
टीम इंडिया की सधी शुरुआत
टीम इंडिया ने इस मैच में सधी शुरुआत की है. 4 ओवर में भारत ने 17 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 16 गेंदों पर 15 जबकि शिखर धवन 8 गेंदों पर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग 11
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी करेगी.
वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड
फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, लोकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टॉम लैथम.
वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव.
हेमिल्टन में वनडे सीरीज का दूसरा मैच
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच हेमिल्टन में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला न्यूजीलैंड के समयानुसार दोपहर 2 बजे और भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से खेला जाएगा.