IND vs NZ : पहले ही दिन भारत ने खोए 4 विकेट, विराट कोहली भी हुए आउट, स्टंप्स तक स्कोर 86/4
IND vs NZ 3rd Test, Day 1 Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 86/4 है.
IND vs NZ 3rd Test, Day 1 Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 86/4 है. इससे पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रन पर सिमट गई थी. बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत के बाद पहले ही दिन पारी लड़खड़ा गई.
एक समय स्कोर 78/1 था, लेकिन एजाज पटेल ने लगातार दो विकेट चटकाकर भारत को झटके दिए. दिन का खेल खत्म होने से पहले विराट कोहली भी रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. स्टंप्स तक भारत ने चार विकेट गंवा दिए हैं. दूसरे दिन के खेल की शुरुआत गिल और ऋषभ पंत की बैटिंग से होगी, जो क्रमशः 31 रन और 1 रन पर नाबाद हैं.
भारत की बल्लेबाजी से पहले रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की कमाल गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 235 रन पर ढेर हो गई है. आखिरी विकेट एजाज पटेल के रूप में गिरा, जो सुंदर ने लिया. वाशिंगटन ने पारी में 4 विकेट चटकाए. उन्होंने सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे डेरिल मिचेल (82) को भी चलता किया. वहीं, जडेजा ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए पंजा खोला. जडेजा ने 65 रन देकर 5 विकेट चटकाए. तेज गेंदबाज आकाशदीप को 1 सफलता मिली. डेरिल मिचेल के अलावा विल यंग ने न्यूजीलैंड के लिए 71 रन की पारी खेली. बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके.
प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप.
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के.
नवीनतम अद्यतन
IND vs NZ Live: भारत की पारी लड़खड़ाई, स्टंप्स तक स्कोर 86/4
टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत के बाद पहले ही दिन पारी लड़खड़ा गई. एक समय स्कोर 78/1 था, लेकिन एजाज पटेल ने लगातार दो विकेट चटकाकर भारत को झटके दिए. दिन का खेल खत्म होने से पहले विराट कोहली भी रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. स्टंप्स तक भारत ने चार विकेट गंवा दिए हैं. दूसरे दिन के खेल की शुरुआत गिल और ऋषभ पंत की बैटिंग से होगी, जो क्रमशः 31 रन और 1 रन पर नाबाद हैं.
IND vs NZ Live: एजाज ने लिए झटके बैक टू बैक विकेट
दिन का खेल खत्म होने से चंद ओवर पहले एजाज पटेल ने भारत को बैक टू बैक झटके दिए. पारी का 18वां ओवर लेकर आए इस स्पिनर ने पहले यशस्वी जायसवाल को बोल्ड किया. अगली ही गेंद पर 'नाइटवॉचमैन' मोहम्मद सिराज को चलता किया. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 78/3 है. गिल का साथ देने कोहली आए हैं.
IND vs NZ Live: शुभमन-यशस्वी जमे, भारत का स्कोर 50 पार
रोहित शर्मा के विकेट के बाद भारतीय पारी को यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने संभाला है. टीम इंडिया ने 50 रन का स्कोर भी पारी कर लिया है. 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 78/1 है. यशस्वी 30 रन और गिल 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
IND vs NZ Live: रोहित शर्मा फिर सस्ते में लौटे
टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. रोहित शर्मा का बल्ला फिर खामोश रहा. वह सिर्फ 18 रन बनाकर मैट हेनरी की गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे. अपनी इस पारी में रोहित ने तीन चौके लगाए. बता दें कि रोहित शुरुआती दो टेस्ट मैचों में भी फ्लॉप रहे. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 30/1 है. यशस्वी-गिल क्रीज पर हैं.
IND vs NZ Live: भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू
न्यूजीलैंड को 235 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर है. दो ओवर के खेल के बाद भारत का 5/0 स्कोर है. रोहित शर्मा (5) और यशस्वी जायसवाल (0) नाबाद हैं.
IND vs NZ Live: 235 रन पर आउट न्यूजीलैंड
रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की कमाल गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 235 रन पर ढेर हो गई है. आखिरी विकेट एजाज पटेल के रूप में गिरा, को सुंदर ने लिया. वाशिंगटन ने पारी में 4 विकेट चटकाए. उन्होंने सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे डेरिल मिचेल (82) को भी चलता किया. वहीं, जडेजा ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए पंजा खोला. जडेजा ने 65 रन देकर 5 विकेट चटकाए. तेज गेंदबाज आकाशदीप को 1 सफलता मिली. डेरिल मिचेल के अलावा विल यंग ने न्यूजीलैंड के लिए 71 रन की पारी खेली. बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके.
IND vs NZ Live: जडेजा ने खोला पंजा
रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पंजा खोल दिया है. मैट हेनरी उनका पांचवां शिकार बने, जिनका खाता भी नहीं खुला. जडेजा का टेस्ट क्रिकेट में यह 14वां 5 विकेट हॉल है. 61 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 210/8 है. डेरिल मिचेल (65 रन*) क्रीज पर अभी भी जमे हुए हैं.
IND vs NZ Live: जडेजा को चौथी सफलता, न्यूजीलैंड को दिया सातवां झटका
रवींद्र जडेजा ने अपना चौथा विकेट लेते हुए न्यूजीलैंड को सातवां झटका दिया है. ईश सोढ़ी को सीधी गेंद पर उन्होंने LBW आउट कराया. सोढ़ी 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
IND vs NZ LIVE: 55 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 192/6
55 ओवर खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 6 विकेट गंवाकर 192 रन बना लिए हैं. ईश सोढ़ी (1 रन) और डेरिल मिचेल (53 रन) क्रीज पर हैं. भारत की तरफ से अभी तक रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट निकाले. वहीं, आकाशदीप को एक विकेट मिला.
IND vs NZ LIVE: 54 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 190/6
54 ओवर खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 6 विकेट गंवाकर 190 रन बना लिए हैं. ईश सोढ़ी (1 रन) और डेरिल मिचेल (52 रन) क्रीज पर हैं. भारत की तरफ से अभी तक रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट निकाले. वहीं, आकाशदीप को एक विकेट मिला.
IND vs NZ LIVE: 47 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 164/5
47 ओवर खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 5 विकेट गंवाकर 164 रन बना लिए हैं. ग्लेन फिलिप्स (3 रन) और डेरिल मिचेल (41 रन) क्रीज पर हैं. भारत की तरफ से अभी तक रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट झटके. वहीं, आकाशदीप को एक विकेट मिला.
IND vs NZ LIVE: 36 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 126/3
36 ओवर खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट गंवाकर 126 रन बना लिए हैं. विल यंग (58 रन) और डेरिल मिचेल (19 रन) क्रीज पर हैं. भारत की तरफ से अभी तक वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. वहीं, आकाशदीप को एक विकेट मिला.
IND vs NZ LIVE: 32 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 112/3
32 ओवर खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट गंवाकर 112 रन बना लिए हैं. विल यंग (54 रन) और डेरिल मिचेल (11 रन) क्रीज पर हैं. भारत की तरफ से अभी तक वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. वहीं, आकाशदीप को एक विकेट मिला.
IND vs NZ LIVE: 27 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 92/3
27 ओवर खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट गंवाकर 92 रन बना लिए हैं. विल यंग (38 रन) और डेरिल मिचेल (11 रन) क्रीज पर हैं. भारत की तरफ से अभी तक वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. वहीं, आकाशदीप को एक विकेट मिला.
IND vs NZ LIVE: 25 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 85/3
25 ओवर खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट गंवाकर 85 रन बना लिए हैं. विल यंग (37 रन) और डेरिल मिचेल (5 रन) क्रीज पर हैं. भारत की तरफ से अभी तक वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. वहीं, आकाशदीप को एक विकेट मिला.
IND vs NZ LIVE: 22 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 78/3
22 ओवर खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट गंवाकर 78 रन बना लिए हैं. विल यंग (33 रन) और डेरिल मिचेल (3 रन) क्रीज पर हैं. भारत की तरफ से अभी तक वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. वहीं, आकाशदीप को एक विकेट मिला.
IND vs NZ LIVE: 16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 59/2
16 ओवर खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 2 विकेट गंवाकर 59 रन बना लिए हैं. विल यंग (24 रन) और रचिन रवींद्र (0 रन) क्रीज पर हैं. भारत की तरफ से अभी तक आकाशदीप और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट झटके हैं.
IND vs NZ LIVE: 12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 43/1
12 ओवर खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 1 विकेट गंवाकर 43 रन बना लिए हैं. विल यंग (14 रन) और टॉम लैथम (22 रन) क्रीज पर हैं. भारत की तरफ से अभी तक तेज गेंदबाज आकाशदीप ने 1 विकेट झटका है.
IND vs NZ LIVE: 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 37/1
10 ओवर खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 1 विकेट गंवाकर 37 रन बना लिए हैं. विल यंग (11 रन) और टॉम लैथम (20 रन) क्रीज पर हैं. भारत की तरफ से अभी तक तेज गेंदबाज आकाशदीप ने 1 विकेट झटका है.
IND vs NZ LIVE: 6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 19/1
6 ओवर खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 1 विकेट गंवाकर 19 रन बना लिए हैं. विल यंग (1 रन) और टॉम लैथम (12 रन) क्रीज पर हैं. भारत की तरफ से अभी तक तेज गेंदबाज आकाशदीप ने 1 विकेट झटका है.
IND vs NZ LIVE: 4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 15/1
4 ओवर खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 1 विकेट गंवाकर 15 रन बना लिए हैं. विल यंग (0 रन) और टॉम लैथम (10 रन) क्रीज पर हैं. भारत की तरफ से अभी तक तेज गेंदबाज आकाशदीप ने 1 विकेट झटका है.
IND vs NZ LIVE: 3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 12/0
3 ओवर खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 12 रन बना लिए हैं. डेवॉन कॉन्वे (4 रन) और टॉम लैथम (7 रन) क्रीज पर हैं.
प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप.
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के.
IND vs NZ 3rd Test Live: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया को गेंदबाजी सौंपी है.
IND vs NZ 3rd Test Live: रोहित, विराट और अश्विन पर नजरें
भारत ने अभी तक चार में से तीन पारियों में 46, 156 और 245 रन बनाए हैं जिससे उसके बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का पता चलता है. यह सब कुछ भारतीय टीम के साथ तब हुआ है जबकि उसे जल्द ही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा,‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि जो कुछ हुआ वह आहत करने वाला है. हमें दर्द होना चाहिए और यही दर्द हमें बेहतर बनाएगा. मुझे पूरा विश्वास है कि इससे युवा खिलाड़ियों को बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद मिलेगी.’ अभी यह देखना होगा कि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा इस तरह की परिस्थितियों में कैसा प्रदर्शन करते हैं. उनके अलावा युवा खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
IND vs NZ 3rd Test Live: WTC फाइनल के लिए उलझा समीकरण
भारतीय टीम को अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के वर्तमान चक्र में छह टेस्ट मैच खेलने हैं और फाइनल में जगह बनाने के लिए उसे इनमें से कम से कम चार मैच में जीत दर्ज करनी होगी. पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजों को खेलने के कौशल की कलई खुल गई. यही वजह है की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच के अभ्यास के लिए धीमी गति के 20 गेंदबाजों को बुलाया तथा वैकल्पिक अभ्यास सत्र रद्द कर दिया. भारतीय टीम ने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अच्छी वापसी की थी, लेकिन भारतीय बल्लेबाज पहले मैच में तेज गेंदबाजों जबकि दूसरे मैच में स्पिन गेंदबाजों के सामने नहीं चल पाए.
IND vs NZ 3rd Test Live: दांव पर टीम इंडिया की इज्जत
भारतीय टीम को घरेलू धरती पर इससे पहले इस तरह की परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ा और अब आज से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में उसका लक्ष्य प्रतिष्ठा बचाना और न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने से रोकना होगा. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैच में हार का सामना करना पड़ा और उसने पिछले 12 वर्षों में पहली बार घरेलू धरती पर सीरीज गंवाई. भारत का स्पिन गेंदबाजों को मदद पहुंचाने वाली पिच तैयार करने का दांव उल्टा पड़ गया और अब उसे अगले साल जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बने रहने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
IND vs NZ 3rd Test Live: कुछ ही देर में शुरू होगा मुंबई टेस्ट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कुछ ही देर में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में कीवी टीम ने भारत को बड़ा झटका देते हुए 8 विकेट से हराया था. इसके बाद न्यूजीलैंड ने पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया को 113 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाते हुए 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. भारत को अब अपने ही घर में व्हाइटवॉश से बचने के लिए मुंबई में होने वाला तीसरा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा.