24 साल में पहली बार भारत का घर में क्लीन स्वीप, न्यूजीलैंड ने 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा
IND vs NZ 3rd Test: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में एक दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा है. रविवार को मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन ही न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से मात दे दी.
IND vs NZ 3rd Test: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में एक दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा है. रविवार को मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन ही न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से मात दे दी. न्यूजीलैंड ने इसी के साथ ही भारतीय टीम का उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है. 24 साल में पहली बार किसी मेहमान टीम ने भारत का उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश किया है. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने साल 2000 में खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का उसके ही घरेलू मैदान पर 2-0 से सफाया किया था.
नवीनतम अद्यतन
टेस्ट में 200 से कम का लक्ष्य हासिल करने में विफल रहा भारत
120 बनाम वेस्टइंडीज ब्रिजटाउन 1997
147 बनाम न्यूजीलैंड वानखेड़े 2024
176 बनाम श्रीलंका गॉल 2015
194 बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन 2018
न्यूजीलैंड द्वारा सफलतापूर्वक बचाया गया सबसे छोटा लक्ष्य
137 बनाम इंग्लैंड वेलिंगटन 1978
147 बनाम भारत वानखेड़े 2024
176 बनाम पाक अबू धाबी 2018
241 बनाम ऑस्ट्रेलिया होबार्ट 2011
246 बनाम इंग्लैंड द ओवल 1999
भारत का शर्मनाक रिकॉर्ड
पहली बार भारत को घरेलू मैदान पर तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में वाइटवॉश किया गया है. इंग्लैंड (4), ऑस्ट्रेलिया (3) और वेस्टइंडीज (एक बार) के बाद न्यूजीलैंड 3+ टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को वाइटवॉश करने वाली चौथी टीम बन गई है.
24 साल में पहली बार भारत का घर में क्लीन स्वीप
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में एक दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा है. रविवार को मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन ही न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से मात दे दी. न्यूजीलैंड ने इसी के साथ ही भारतीय टीम का उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है. 24 साल में पहली बार किसी मेहमान टीम ने भारत का उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश किया है. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने साल 2000 में खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का उसके ही घरेलू मैदान पर 2-0 से सफाया किया था.
IND vs NZ LIVE: 26 ओवर के बाद भारत का स्कोर 117/7 (टारगेट - 147 रन)
26 ओवर खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट गंवाकर 117 रन बना लिए हैं. रविचंद्रन अश्विन (6 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (10 रन) क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से इस पारी में अभी तक एजाज पटेल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इसके अलावा मैट हेनरी और ग्लेन फिलिप्स को 1-1 विकेट मिले. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 174 रन पर ढेर कर दिया. टीम इंडिया अब जीत के लिए चौथी पारी में 147 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है.
IND vs NZ LIVE: 21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 98/6 (टारगेट - 147 रन)
21 ओवर खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट गंवाकर 98 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत (56 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (9 रन) क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से इस पारी में अभी तक एजाज पटेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा मैट हेनरी और ग्लेन फिलिप्स को 1-1 विकेट मिले. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 174 रन पर ढेर कर दिया. टीम इंडिया अब जीत के लिए चौथी पारी में 147 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है.
IND vs NZ LIVE: 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 71/6 (टारगेट - 147 रन)
16 ओवर खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट गंवाकर 71 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत (38 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (0 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 174 रन पर ढेर कर दिया. टीम इंडिया अब जीत के लिए चौथी पारी में 147 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है.
IND vs NZ LIVE: 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 55/5 (टारगेट - 147 रन)
12 ओवर खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट गंवाकर 55 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत (23 रन) और रवींद्र जड़ेजा (5 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 174 रन पर ढेर कर दिया. टीम इंडिया अब जीत के लिए चौथी पारी में 147 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है.
IND vs NZ LIVE: 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 28/3 (टारगेट - 147 रन)
6 ओवर खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट गंवाकर 28 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत (6 रन) और यशस्वी जायसवाल (5 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 174 रन पर ढेर कर दिया था. टीम इंडिया अब जीत के लिए चौथी पारी में 147 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है.
IND vs NZ LIVE: 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 16/2 (टारगेट - 147 रन)
4 ओवर खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट गंवाकर 16 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (0 रन) और यशस्वी जायसवाल (4 रन) क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से अभी तक मैट हेनरी और एजाज पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किए हैं. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 174 रन पर ढेर कर दिया. टीम इंडिया अब जीत के लिए चौथी पारी में 147 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है.
IND vs NZ LIVE: 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/0 (टारगेट - 147 रन)
2 ओवर खत्म होने तक भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 11 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (10 रन) और यशस्वी जायसवाल (1 रन) क्रीज पर हैं. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 174 रन पर ढेर कर दिया. टीम इंडिया अब जीत के लिए चौथी पारी में 147 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है.
रवींद्र जडेजा ने झटके 10 विकेट
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मुंबई टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट झटके हैं. रवींद्र जडेजा ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 65 रन देकर 5 विकेट झटके थे. इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. रवींद्र जडेजा ने किसी टेस्ट मैच में तीसरी बार 10 विकेट हॉल लिया है.
भारत को जीत के लिए मिला 147 रन का टारगेट
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 174 रन पर ढेर कर दिया है. टीम इंडिया को अब जीत के लिए चौथी पारी में 147 रन का लक्ष्य हासिल करना होगा. विल यंग (51) इस पारी में अपनी टीम के लिए अर्धशतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. ग्लेन फिलिप्स ने 26, डेवोन कॉन्वे 22 और डेरिल मिचेल ने 21 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए जडेजा ने पारी में 5 विकेट झटके, जबकि अश्विन को तीन सफलताएं मिलीं. वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप के खाते में एक-एक विकेट आया.
IND vs NZ LIVE: 44 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 171/9
44 ओवर खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 9 विकेट गंवाकर 171 रन बना लिए हैं. एजाज पटेल (7 रन) और विलियम ओरोर्के (0 रन) क्रीज पर हैं. भारत की तरफ से अभी तक रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट निकाले. वहीं, आकाशदीप को एक विकेट मिला. भारत के लिए जडेजा ने पारी में 4 विकेट झटके, जबकि अश्विन को तीन सफलताएं मिलीं. वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप के खाते में एक-एक विकेट आया.
पिच से स्पिनर को मदद मिल रही
वानखेड़े स्टेडियम की पिच से स्पिनर को मदद मिल रही है और ऐसे में भारत के लिए 150 रन के आसपास का लक्ष्य हासिल करना भी चुनौती पूर्ण होगा. भारत को अगर क्लीन स्वीप से बचना है तो उसके बल्लेबाजों को संयमित आक्रामकता दिखानी होगी. भारत की तरफ से शुभमन गिल (90) शतक से चूक गए जबकि ऋषभ पंत ने 60 रन की तूफानी पारी खेली. निचले क्रम में वॉशिंगटन सुंदर में नाबाद 38 रन बनाकर भारत को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने 103 रन देकर पांच विकेट हासिल किए.
टीम इंडिया को आई जीत की खुशबू
शुभमन गिल और ऋषभ पंत के अर्धशतकों के बाद रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने फिरकी का अपना पुराना जादू बिखेरा, जिससे भारत ने अच्छी वापसी करके न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाए. पहले दोनों मैच जीतकर तीन मैच की सीरीज अपने नाम कर चुके न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 171 रन बनाए हैं और उसने 143 रन की बढ़त हासिल कर ली है. इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड के 235 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 263 रन बनाकर 28 रन की बढ़त हासिल की थी.
भारत को मिली थी 28 रन की बढ़त
न्यूजीलैंड के पहली पारी में 235 रन के जवाब में भारत ने दूसरे दिन 263 रन पर अपनी पारी खत्म की, जिससे उससे 28 रन की मामूली बढ़त मिली. भारत की तरफ से शुभमन गिल (90) शतक से चूक गए, जबकि ऋषभ पंत ने 60 रन की तूफानी पारी खेली. न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने 103 रन देकर पांच विकेट हासिल किए.
न्यूजीलैंड के पास 143 रन की बढ़त
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत को 263 रन पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं. उसकी कुल बढ़त 143 रन की हो गई है. विल यंग (51) इस पारी में अपनी टीम के लिए अर्धशतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. ग्लेन फिलिप्स ने 26, डेवोन कॉन्वे 22 और डेरिल मिचेल ने 21 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए जडेजा ने पारी में 4 विकेट झटके, जबकि अश्विन को तीन सफलताएं मिलीं. वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप के खाते में एक-एक विकेट आया.