IND vs SA: राहुल-सूर्यकुमार के दम पर भारत के सिर सजा जीत का ताज, अफ्रीका को 8 विकेट से दी पटखनी

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 28 Sep 2022-10:22 pm,

IND vs SA 1st T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत लिया है. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने धमाकेदार खेल दिखाया. इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

India vs South Africa T20: T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज बहुत ही अहम मानी जा रही है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ इस सीरीज में सही टीम संयोजन तलाशने की कोशिश करेंगे. 

नवीनतम अद्यतन

  • भारतीय टीम ने हासिल की जीत 

    सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया. केएल राहुल ने भी 51 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 50 रन बनाए. 

  • जीत की तरफ टीम इंडिया 

    भारतीय टीम ने मुकाबले में 100 रन पूरे कर लिए हैं. टीम इंडिया ने 16 ओवर के बाद 101 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं.  केएल राहुल 44 रन और सूर्यकुमार यादव 48 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

  • राहुल कर रहे आतिशी बल्लेबाजी 

    केएल राहुल मैच में बहुत ही तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगा रहे हैं. टीम इंडिया ने 15 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 43 रन और सूर्यकुमार यादव 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • भारतीय टीम ने 13 ओवर के बाद बनाए 77 रन 

    टीम इंडिया ने 13 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 34 रन और सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

  • राहुल-सूर्यकुमार कर रहे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी 

    केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव बहुत ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज टिककर बैटिंग कर रहे हैं. टीम इंडिया ने 12 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 31 रन और सूर्यकुमार यादव 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

  • भारतीय टीम ने 10 ओवर के बाद बनाए 47 रन 

    टीम इंडिया ने 10 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 21 रन और सूर्यकुमार यादव 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. केएल राहुल ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया. 

  • भारतीय टीम ने 9 ओवर के बाद बनाए 38 रन 

    टीम इंडिया ने 9 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 14 रन और सूर्यकुमार यादव 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों ही बल्लेबाज संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

  • भारतीय टीम ने 7 ओवर के बाद बनाए 29 रन 

    टीम इंडिया ने 7 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 11 रन और सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.  

  • विराट कोहली हुए आउट 

    भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में जल्दी आउट हो गए. कोहली को एनरिक नॉर्टजे ने आउट किया. कोहली ने 9 गेंदों में 3 रन बनाए. 

  • भारतीय टीम ने 4 ओवर के बाद बनाए 12 रन 

    चौथा ओवर केएल राहुल ने बहुत ही संभलकर खेला और उन्होंने इस ओवर में एक ही बनाया. टीम इंडिया ने 4 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 12 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 7 रन और विराट कोहली 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.  

  • भारतीय टीम ने 3 ओवर के बाद बनाए 11 रन 

    टीम इंडिया ने 3 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 6 रन और विराट कोहली 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. रोहित शर्मा 2 गेंदों में बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. 

  • भारतीय टीम को लगा पहला झटका

    कप्तान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए. वह बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए हैं. भारतीय टीम ने 2 ओवर के बाद 9 रन बना लिए हैं. 

  • गेंदबाजों ने किया कमाल 

    भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट, दीपक चाहर ने 2 विकेट, हर्षल पटेल ने 2 विकेट और अक्षर पटेल ने 1 विकेट अपने नाम किया है. भारतीय गेंदबाजों को दम पर ही साउथ अफ्रीका बड़ा स्कोर बनाने में बुरी तरह से विफल साबित हुई. 

  • भारत को मिला 107 रनों का टारगेट 

    साउथ अफ्रीका ने पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर भारतीय टीम को 107 रनों का टारगेट दिया. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने शानदार बल्लेबाज की. उन्होंने 35 गेंदों में 41 रन बनाए. भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने कातिलाना गेंदबाजी की. 

  • केशव महाराज हुए आउट 

    मैच में खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे केशव महाराज को आखिरी ओवर में हर्षल पटेल ने आउट कर दिया है. केशव महाराज ने मैच में 41 रन बनाए. 

  • 19वें ओवर में महंगे साबित हुए अर्शदीप सिंह 

    अर्शदीप सिंह अपने आखिरी ओवर में बहुत ही महंगे साबित हुए. उन्होंने 19 वें ओवर में 17 रन लुटाए. 19 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर 100 नरन बना लिए हैं. केशव महाराज 41 रन और कैगिसो रबाडा 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 18 ओवर के बाद अफ्रीकी टीम ने बनाए 83 रन 

    18 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर 83 नरन बना लिए हैं. केशव महाराज 25 रन और कैगिसो रबाडा 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 16 ओवर के बाद अफ्रीकी टीम ने बनाए 72 रन 

    13 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर 72 नरन बना लिए हैं. केशव महाराज 18 रन और कैगिसो रबाडा 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • साउथ अफ्रीका के 7 विकेट गिरे 

    भारतीय टीम ने मैच पर अपना शिकंजा कस दिया है. अक्षर पटेल ने खतरनाक दिख रहे वेन पार्नेल को आउट कर दिया है. पार्नेल मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने मैच में 37 गेंदों में 24 रन बनाए. 

  • 15 ओवर के बाद अफ्रीकी टीम ने बनाए 63 रन 

    13 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 63 नरन बना लिए हैं. केशव महाराज 14 रन और वेन पार्नेल 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • भारतीय गेंदबाज कर रहे कमाल 

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय गेंदबाज कमाल की बॉलिंग कर रहे हैं. अगर टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है, तो अफ्रीका के बाकि बचे चार विकेट चटकाने होंगे. 13 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं. केशव महाराज 12 रन और वेन पार्नेल 18 रन के साथ क्रीज पर मौजूद हैं. 

     

  • 12 ओवर के बाद अफ्रीकी टीम ने बनाए 50 रन 

    12 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 50 नरन बना लिए हैं. केशव महाराज 5 रन और वेन पार्नेल 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 10 ओवर के बाद अफ्रीकी टीम ने बनाए 48 रन 

    10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 48 नरन बना लिए हैं. केशव महाराज 5 रन और वेन पार्नेल 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • हर्षल पटेल ने हासिल किया विकेट 

    हर्षल पटेल ने खतरनाक दिख रहे एडेन मार्कराम को आउट कर दिया है. एडेन मार्करम बहुत ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन हर्षल पटेल ने उनकी पारी का अंत कर दिया. मार्करम ने 24 गेंदों में 25 रन बनाए. 

  • 7 ओवर के बाद अफ्रीकी टीम ने बनाए 35 रन 

    7 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 35 नरन बना लिए हैं. एडेन मार्करम 19 रन और वेन पार्नेल 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 5 ओवर के बाद अफ्रीकी टीम ने बनाए 26 रन 

    5 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 26 नरन बना लिए हैं. एडेन मार्करम 14 रन और वेन पार्नेल 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका के 5 विकेट गिरे 

    3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं. एडेन मार्करम 10 रन और वेन पार्नेल बिना किसी रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • दीपक चाहर कर रहे कमाल 

    दीपक चाहर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने दूसरे ओवर में ही तीसरी गेंद पर विकेट हासिल कर लिया. उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट किया और वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए. 

  • 2 ओवर के बाद ही साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी लड़खड़ाई 

    दीपक चाहर ने अपने पहले ओवर में विकेट हासिल किया था. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाए. 2 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 8 रन बना लिए हैं. एडेन मार्करम 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • अर्शदीप सिंह बरपा रहे कहर 

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले अपने पहले ही ओवर में तीन विकेट हासिल कर लिए हैं. उन्होंने दूसरी, पांचवीं और छठी गेंद पर विकेट चटकाया. 

  • अर्शदीप सिंह ने किया कमाल 

    स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने क्विंटन डि कॉक को आउट कर दिया है. डि कॉक उनकी गेंद को समझ ही नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. 

  • भारत को मिली बड़ी सफलता 

    दीपक चाहर ने टीम इंडिया को अपने पहले ही ओवर में पहली सफलता दिलाई है. उन्होंने टेम्बा बाबुमा को आउट कर दिया है. दीपक चाह ने ये विकेट अपनी इनस्विंगर पर हासिल किया है. 

  • पहले टी20 मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन: 

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह. 

  • भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: 

    क्विंटन डि कॉक, टेम्बा बावूमा, रिली रोसो, एडेन मर्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे. 

  • भारतीय टीम ने जीता टॉस 

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है. उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

  • केरल के मैदान पर हो रहा है मैच

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच केरल के तिरूवनंतपुरम के मैदान पर खेला जाएगा. टॉस 6.30 बजे होगा. 

     

  • टीम इंडिया का पलड़ा है भारी 

    टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच अभी तक कुल 20 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 11 में जीत दर्ज की है, वहीं साउथ अफ्रीका (South Africa) ने 9 मैचों में बाजी मारी है. 

  • पहली बार सीरीज जीतने पर होंगी निगाहें 

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भारत में तीन टी20 सीरीज खेली गई हैं, जिसमें से एक में साउथ अफ्रीका को जीत मिली हैं और 2 सीरीज बराबरी पर खत्म हुईं हैं. पहले टी20 सीरीज 2015 में खेली गई जो साउथ अफ्रीका ने जीती थी, इसके बाद साल 2019 और साल 2022 में बराबरी पर रही. 

  • ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी 

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ केएल राहुल (KL Rahul) ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. विकेट्स के बीच भी ये खिलाड़ी शानदार दौड़ लगाते हैं. ये दोनों ही भारतीय बल्लेबाजी आक्रामण की रीढ़ हैं. 

  • इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका 

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में गेंदबाजी आक्रामण की अगुवाई जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) करते हुए नजर आएंगे. उनका साथ हर्षल पटेल (Harshal Patel) और अर्शदीप सिंह निभाते हुए नजर आ सकते हैं. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल निभा सकते हैं. चहल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हैं. 

  • अक्षर पटेल निभाएंगे अहम भूमिका

    किसी भी टीम को जीतने के लिए ऑलराउंडर्स की जरूरत होती है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ऑलराउंडर्स के तौर पर अक्षर पटेल और शाहबाज अहमद को जगह दे सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कातिलाना गेंदबाजी की थी और सीरीज में  8 विकेट अपने नाम किए थे.

  • इस प्लेयर को मिल सकती है विकेटकीपर की जिम्मेदारी!

    दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2022 के बाद से ही टीम इंडिया के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई है. उन्होंने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरों पर कई अहम पारियां खेली हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा उन्हें विकेटकी पर की जिम्मेदारी दे सकते हैं. कार्तिक की विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link