IND vs SA 1st Test Live: सेंचूरियन टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, मेजबान टीम ने पारी और 32 रनों से धोया
IND vs SA 1st Test, Day 3 Live: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में हुआ यह मैच साउथ अफ्रीका ने पारी और 32 रनों से अपने नाम किया.
IND vs SA 1st Test, Day 3 Live Cricket Score: भारत को सीरीज के पहले टेस्ट में ही मेजबान साउथ अफ्रीका ने बुरी तरह रौंद दिया है. भारत को पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर इस मैच में गेंदबाजी चुनी. पहली पारी में भारत ने केएल राहुल(101 रन) के शतक के दम पर 245 रन बनाए. इसके जवाब में मेजबान टीम ने पहली पारी में डीन एल्गर(185 रन) के बड़े शतक और मार्को यानसेन(84 रन) के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 408 रन पर पारी समाप्त की. तीसरे दिन दूसरे सेशन में बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय बल्लेबाज पूरा दिन भी बल्लेबाजी नहीं कर सके. दिन के आखिरी सेशन में पूरी भारतीय टीम 131 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
नवीनतम अद्यतन
IND vs SA, 1st Test Live: भारत को मिली पारी से हार
आखिरी विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा. इसके साथ ही भारत को इस मैच में पारी और 32 रनों से हार मिली. कोहली ने 76 रन बनाए लेकिन उनकी यह पारी टीम के किसी काम नहीं आई.
IND vs SA, 1st Test Live: हारने की कगार पर भारत
टीम इंडिया इस मैच में हारने की कगार पर आ पहुंचा है. टीम के 9 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. मोहम्मद सिराज बर्गर की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए. उन्होंने 4 रन बनाए.
IND vs SA, 1st Test Live: शार्दुल ठाकुर भी आउट
टीम इंडिया का सातवां विकेट गिर चुका है. शार्दुल ठाकुर 2 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर डेविड बेडिंघम के हाथों कैच आउट हुए.
IND vs SA, 1st Test Live: बुमराह हुए आउट
जसप्रीत बुमराह के रूप में भारत को 8वां झटका लगा है. वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे. भारत अभी भी साउथ अफ्रीका द्वारा ली गई 163 रनों की लीड का पीछा कर रहा है.
IND vs SA, 1st Test Live: 100 रन के अंदर 6 बल्लेबाज आउट
केएल राहुल के बाद भारत को एक और झटका लगा है. अब आर अश्विन पवेलियन लौट गए हैं. वह डेविड बेडिंघम के हाथों कैच आउट हुए. टीम की आखिरी उम्मीद विराट कोहली ही हैं. वह 49 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं, उनका साथ शार्दुल ठाकुर दे रहे हैं.
IND vs SA, 1st Test Live: आधी भारतीय टीम लौटी पवेलियन
दूसरी पारी में भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. स्कोर अभी 100 तक भी नहीं पहुंचा है. टीम का पांचवां विकेट केएल राहुल के रूप में लगा. उन्हें नांद्रे बर्गर ने स्लिप में एडन मार्करम के हाथों कैच आउट कराया.
IND vs SA, 1st Test Live: श्रेयस अय्यर आउट
टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर चलते बने. पहली पारी में शतक जड़ने वाले केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए आए हैं. टीम इंडिया को अब कोहली और राहुल से बड़ी पारी की उम्मीदें हैं.
IND vs SA, 1st Test Live: टी ब्रेक तक भारत का स्कोर
तीसरे दिन टी ब्रेक हो गया है. भारत ने 3 विकेट खोकर 62 रन बनाए हैं. विराट कोहली(18 रन) और श्रेयस अय्यर(6 रन) नाबाद हैं. हालांकि, भारत अभी भी 101 रन पीछे है. दूसरे सेशन में भारत के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौटे.
IND vs SA, 1st Test Live: टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका
भारत को तीसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा है. शुभमन गिल 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 52 रन के स्कोर पर भारत ने तीसरा विकेट खो दिया है. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND vs SA, 1st Test Live: यशस्वी जयसवाल भी आउट
टीम इंडिया की दूसरी पारी में बेहद ही खराब शुरुआत रही है. रोहित शर्मा के बाद यशस्वी जायसवाल भी पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने 5 रन बनाए. नांद्रे बर्गर की गेंद पर वह विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए. टीम इंडिया 13 रन के स्कोर पर 2 विकेट खो चुकी है.
IND vs SA, 1st Test Live: भारत को लगा पहला झटका
दूसरी पारी में भारत की खराब शुरुआत हुई है. कप्तान रोहित शर्मा लगातार बिना बड़े स्कोर के पवेलियन लौटे हैं. इस पारी में वह खाता भी नहीं खोल सके. तीसरे ही ओवर में साउथ अफ्रीका को रबाडा ने पहली सफलता दिला दी है.
IND vs SA, 1st Test Live: 408 रन पर साउथ अफ्रीका की पहली पारी खत्म
साउथ अफ्रीका की पहली पारी 408 रन पर खत्म हो गई है. लंच के बाद साउथ अफ्रीका के दो बल्लेबाजों को बुमराह ने शिकार बनाया. साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट के नुकसान पर 408 रन बनाए. मेजबान टीम को 163 रन की बढ़त मिल गई है. मार्को यानसेन 84 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, डीन एल्गर ने 185 रन की पारी खेली. बुमराह ने भारत के लिए इस पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
IND vs SA, 1st Test Live: रबाडा को बुमराह ने किया आउट
लंच के तुरंत बाद भारत को सफलता मिली है. बुमराह ने रबाडा को आउट कर साउथ अफ्रीका को 8वां झटका दिया है. साउथ अफ्रीका की कुल बढ़त 147 रन की हो गई है.
IND vs SA, 1st Test Live: लंच तक साउथ अफ्रीका ने बनाए 392 रन
साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन लंच तक 7 विकेट के नुकसान पर 392 रन बना लिए हैं. मार्को यानसेन(72 रन) अर्धशतक लगाकर नाबाद हैं. पहले सेशन में साउथ अफ्रीका ने कुल 136 रन बनाए. वहीं, भारत को इस सेशन में 2 सफलताएं मिलीं, जिसमें डीन एल्गर का जरूरी विकेट भी शामिल रहा.
IND vs SA, 1st Test Live: साउथ अफ्रीका को लगा 7वां झटका
अश्विन ने टीम इंडिया को 7वां विकेट दिलाया है. उन्होंने गेराल्ड कोएट्जे को 19 रन के निजी स्कॉट पर आउट किया. साउथ अफ्रीका की अब तक कुल बढ़त 146 रन की हो चुकी है. अश्विन का इस मैच का यह पहला विकेट है.
IND vs SA 1st Test Live: डीन एल्गर आउट
शार्दुल ठाकुर ने दिन का पहला विकेट भारत को दिला दिया है. खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे डीन एल्गर को उन्होंने कीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. एल्गर 185 रन की बड़ी पारी खेलकर आउट हुए. साउथ अफ्रीका ने एल्गर के विकेट तक 115 रन की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली है.
IND vs SA, 1st Test Live: मार्को यानसेन का अर्धशतक
मार्को यानसेन ने अर्धशतक जड़ दिया है. उनका यह दूसरा टेस्ट अर्धशतक है. मार्को जानसेन और एल्गर के बीच साझेदारी अब 100 रन की हो गई है. भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. डीन एल्गर दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. साउथ अफ्रीका का स्कोर 354/5 है.
IND vs SA 1st Test Live: 82 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 313/5
82 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट गंवाकर 313 रन है. डीन एल्गर (162 रन) और मार्को यानसेन (36 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
IND vs SA 1st Test Live: 72 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 268/5
72 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट गंवाकर 268 रन है. डीन एल्गर (145 रन) और मार्को यानसेन (10 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
IND vs SA 1st Test Live: 68 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 260/5
68 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट गंवाकर 260 रन है. डीन एल्गर (142 रन) और मार्को यानसेन (5 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
वापसी कर सकती है टीम इंडिया!
साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज डीन एल्गर को भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपनी फिरकी से चित कर सकते हैं. डीन एल्गर 140 रन और मार्क यानसेन 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.कप्तान रोहित शर्मा को टेस्ट मैच के तीसरे दिन बाएं हाथ के बल्लेबाज डीन एल्गर के खिलाफ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अटैक पर लगाना चाहिए.
AUS vs PAK 2nd Test Live: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 187/6
मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट गंवाकर 187 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी के आधार पर अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने कुल 241 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. एलेक्स कैरी 16 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं. इससे पहले कंगारू टीम ने इस मैच की पहली पारी में 318 रनों का स्कोर खड़ा किया था. पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 264 रनों पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके, जबकि ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 4 विकेट अपने नाम किए हैं. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को 1 विकेट मिला है.
AUS vs PAK 2nd Test Live: 50 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 169/5
50 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट गंवाकर 169 रन है. स्टीव स्मिथ (49 रन) और एलेक्स कैरी (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
AUS vs PAK 2nd Test Live: 40 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 135/4
40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट गंवाकर 135 रन है. स्टीव स्मिथ (37 रन) और मिचेल मार्श (74 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
AUS vs PAK 2nd Test Live: 31 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 107/4
31 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट गंवाकर 107 रन है. स्टीव स्मिथ (26 रन) और मिचेल मार्श (57 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
AUS vs PAK 2nd Test Live: 25 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 90/4
25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट गंवाकर 90 रन है. स्टीव स्मिथ (19 रन) और मिचेल मार्श (49 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
AUS vs PAK 2nd Test Live: 13 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 34/4
13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट गंवाकर 34 रन है. स्टीव स्मिथ (10 रन) और मिचेल मार्श (8 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
AUS vs PAK 2nd Test Live: 9 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21/4
9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट गंवाकर 21 रन है. स्टीव स्मिथ (1 रन) और मिचेल मार्श (4 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
AUS vs PAK 2nd Test Live: 3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6/2
3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट गंवाकर 6 रन है. डेविड वॉर्नर (1 रन) और मार्नस लाबुशेन (4 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
AUS vs PAK 2nd Test Live: पाकिस्तान पहली पारी में 264 रनों पर ऑलआउट
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. कंगारू टीम ने इस मैच की पहली पारी में 318 रनों का स्कोर खड़ा किया था. पाकिस्तान ने भी अपनी बैटिंग से ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी है, लेकिन फिर भी मेजबान का पलड़ा भारी है. पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 264 रनों पर ऑलआउट हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके, जबकि ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 4 विकेट अपने नाम किए हैं. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को 1 विकेट मिला है.
AUS vs PAK 2nd Test Live: 72 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 255/8
72 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 8 विकेट गंवाकर 255 रन है. आमेर जमाल (26 रन) और हसन अली (2 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
AUS vs PAK 2nd Test Live: 71 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 250/8
71 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 8 विकेट गंवाकर 250 रन है. आमेर जमाल (22 रन) और हसन अली (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
AUS vs PAK 2nd Test Live: मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. कंगारू टीम ने इस मैच की पहली पारी में 318 रनों का स्कोर खड़ा किया था. पाकिस्तान ने भी अपनी बैटिंग से ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी है, लेकिन फिर भी मेजबान का पलड़ा भारी है.
सेंचुरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने बनाई बढ़त
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. केएल राहुल की 101 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 245 रन बनाए थे. जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट गंवाकर 256 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीका ने भारत पर 11 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. स्टंप्स के समय डीन एल्गर 140 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे.