IND vs SA: चहल-हर्षल की मेहनत लाई रंग, भारत ने सीरीज में पहली बार अफ्रीका को दी मात

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 14 Jun 2022-10:51 pm,

IND vs SA Live: भारत और अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच विशाखापत्तनम के ACA-VDCA स्टेडियम में खेला जा रहा है.

नवीनतम अद्यतन

  • अफ्रीका की खराब बल्लेबाजी

    टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज पूरी तरह फेल रहे. साउथ अफ्रीका की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए, वहीं रीजा हेंड्रिक्स 23 रन की ही पारी खेल सके.

  • टीम इंडिया की पहली जीत

    टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को हराकर इस सीरीज की पहली जीत दर्ज की है. टीम इंडिया के लिए हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए और युजवेंद्र चहल के नाम 3 विकेट रहे. साउथ अफ्रीका की टीम 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 131 रन ही बना सकी. 

  • जीत के करीब टीम इंडिया

    साउथ अफ्रीका की टीम ने 8वां विकेट गंवा दिया है. भुवनेश्वर कुमार ने केशव महाराज को 11 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा. 

  • 2 ओवर में 54 रन की जरूरत

    साउथ अफ्रीका को मुकाबला जीतने के लिए 12 गेंदों पर 54 रनों की जरूरत है. साउथ अफ्रीका की टीम ने 18 ओवर के 7 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं. 

  • साउथ अफ्रीका को लगा 7वां झटका

    साउथ अफ्रीका ने 113 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए हैं. कगिसो रबाडा के रूप में टीम को 7वां झटका लगा. रबाडा ने 8 गेंदों पर 9 रन बनाए.

  • चहल को मिली तीसरी सफलता

    साउथ अफ्रीका की टीम ने छठा विकेट गंवा दिया है. हेनरिक क्लासेन 29 रन की पारी खेलकर युजवेंद्र चहल के तीसरे शिकार बने. साउथ अफ्रीका को मुकाबला जीतने के लिए 31 गेंदों पर 80 रनों की जरूरत है.

  • 14 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर

    साउथ अफ्रीका की टीम ने 14 ओवर के 5 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए हैं. क्रिज पर वेन पार्नेल 8 रन और हेनरिक क्लासेन 28 रन पर खेल रहे हैं.

  • 13 ओवर में अफ्रीका का स्कोर 86 रन

    13 ओवर खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका को मुकाबला जीतने के लिए 42 गेंदों पर 94 रन की जरूरत है.

  • अफ्रीका की आधी टीम आउट 

    साउथ अफ्रीका की टीम ने 71 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. 11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 71 रन पहुंच गया है. डेविड मिलर 3 रन के स्कोर पर हर्षल पटेल का शिकार बने.

  • चहल को मिली दूसरी सफलता

    रैसी वैन डर डुसेन के बाद युजवेंद्र चहल ने ड्वेन प्रिटोरियस को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. ड्वेन प्रिटोरियस 20 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे. 10 ओवर खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं.

  • अफ्रीका को लगा तीसरा झटका

    साउथ अफ्रीका ने 7 ओवर में 40 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. रैसी वैन डर डुसेन 1 रन के स्कोर पर युजवेंद्र चहल का शिकार बने हैं. 

  • अफ्रीका को लगा दूसरा झटका

    साउथ अफ्रीका की पारी का पावरप्ले पूरा हो गया है. टीम ने शुरुआती 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाए हैं. फॉर्म में चल रहे रीजा हेंड्रिक्स 23 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं. साउथ अफ्रीका को मुकाबला जीतने के लिए 84 गेंदों पर 142 रन की जरूरत है. 

  • अफ्रीका को लगा पहला झटका

    साउथ अफ्रीका की टीम को शुरुआती झटका लग गया है. कप्तान टेम्बा बावुमा 8 रन पर ही पवेलियन लौट गए हैं. 4 ओवर खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं.

  • अफ्रीका की धीमी शुरुआत 

    साउथ अफ्रीका ने 2 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए हैं. क्रिज पर टेम्बा बावुमा 1 रन और रीजा हेंड्रिक्स 9रन पर खेल रहे हैं.

  • साउथ अफ्रीका की पारी शुरू

    साउथ अफ्रीका की पारी शुरू हो गई है. साउथ अफ्रीका को ये मुकाबला जीतने के लिए 180 रनों का लक्ष्य मिला है. पारी की शुरुआत टेम्बा बावुमा और रीजा हेंड्रिक्स ने की है.

  • अफ्रीका को 180 रनों का टारगेट 

    टीम इंडिया की पारी समाप्त हो गई है. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 57 रन की पारी खेलकर आउट हुए, वहीं ईशान किशन ने 35 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली. 

  • टीम इंडिया को लगा पांचवां झटका

    दिनेश कार्तिक के रूप में टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा है. दिनेश कार्तिक ने 6 रन की पारी खेली. टीम इंडिया 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं. 

  • टीम इंडिया का स्कोर 150 के पार

    टीम इंडिया की पारी के 18 ओवर पूरे हो गए हैं. टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं. दिनेश कार्तिक 5 रन और हार्दिक पांड्या 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

  • टीम इंडिया को लगा चौथा झटका

    टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत भी पवेलियन लौट गए हैं. ऋषभ पंत ने 8 गेंदों पर 6 रन ही बना सके. 16 ओवर खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं.

  • 14 ओवर में भारत ने बनाए 133 रन 

    14 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं. कप्तान ऋषभ पंत 2 रन और हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इन दोनों बल्लेबाजों पर रन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी है. 

  • 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर

    टीम इंडिया की पारी के 15 ओवर पूरे हो गए हैं. टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर रन 138 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 4 रन और हार्दिक पांड्या 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

     

  • टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका

    टीम इंडिया को तीसरा झटका लग गया है. श्रेयस अय्यर के बाद ईशान किशन भी पवेलियन लौट गए हैं. ईशान किशन ने 35 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली. 

  • टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका

    टीम इंडिया को दूसरा झटका लग गया है. श्रेयस अय्यर 11 गेंदों पर 14 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं. 13 ओवर खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं.

  • ईशान किशन की फिफ्टी पूरी

    ऋतुराज गायकवाड़ के बाद ईशान किशन ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. इस सीरीज में ईशान किशन का ये दूसरा अर्धशतक है. 12 ओवर खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं.

  • 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर

    11 ओवर खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं. ईशान किशन 37 रन और श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

  • टीम इंडिया को लगा पहला झटका

     ऋतुराज गायकवाड़ 57 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. गायकवाड़ ने 35 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से ये बेहतरीन पारी खेली. पहले विकेट के लिए उन्होंने ईशान किशन के साथ 97 रन की साझेदारी की.

  • ऋतुराज का शानदार अर्धशतक

    ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. ऋतुराज ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक लगाया. इस सीरीज में उनके बल्ले से ये पहली फिफ्टी निकली है.

  • ऋतुराज-ईशान की आतिशी बैटिंग 

    टीम इंडिया के ओपनर्स ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच 48 गेंदों पर 76 रन की साझेदारी हो गई है. 8 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 76 रन बना लिए हैं.

  • पावरप्ले के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    भारतीय टीम की पारी का पावरप्ले पूरा हो गया है. 6 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए हैं. ईशान किशन 13 रन और ऋतुराज गायकवाड़ 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है. 

  • 5 ओवर में भारत ने बनाए 48 रन  

    5 ओवर खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 48 रन बना लिए हैं. ईशान किशन 11 रन और ऋतुराज गायकवाड़ 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर

    टीम इंडिया ने 3 ओवर के खेल के बाद बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिए हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की है. ईशान किशन 6 रन और ऋतुराज गायकवाड़ 16 रन बनाकर क्रिज पर हैं. 

  • टीम इंडिया की धीमी शुरुआत

    टीम इंडिया की पारी के 2 ओवर पूरे हो गए हैं. टीम ने बिना किसी नुकसान के 10 रन बनाए हैं. क्रिज पर ईशान किशन 5 रन और ऋतुराज गायकवाड़ भी 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू

    टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. पारी की शुरुआत ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन की जोड़ी ने की है. साउथ अफ्रीका की ओर से पहला ओवर कगिसो रबाडा कर रहे हैं. 

  • सीरीज में पिछड़ा भारत 

    भारत आज तक घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीता है. अब सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को बाकि बचे तीनों ही मैच जीतने होंगे. 

  • भारतीय टीम की प्लेइंग XI 

    ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल.

  • साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI 

    रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा,  केशव महाराज,  एनरिच नॉर्टजे , तबरेज शम्सी.

  • साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस

    साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीत लिया है. टेम्बा बावुमा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया को इस सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा. साउथ अफ्रीका सीरीज में 2-0 से आगे है. 

  • दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर

    भारत (Team India) और अफ्रीका के बीच टी20 मैचों में काफी शानदार टक्कर देखने को मिलती है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 17 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत को 9 मैचों में जीत मिली है और साउथ अफ्रीका को 8 मैचों में जीत मिली है.

  • साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI 

    रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा,  केशव महाराज,  एनरिच नॉर्टजे , तबरेज शम्सी

  • भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI 

    ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल

  • अभी तक खेले गए 2 मैच

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दिल्ली के मैदान पर 1 टी20 मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का  सामना करना पड़ा. दूसरा टी20 मैच कटक में खेला गया, इस मैच में भी टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 

  • टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मैच

    भारत (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच सीरीज का तीसरा मैच विशाखापत्तनम के ACA-VDCA स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है. सीरीज में बने रहने के लिए टीम को ये मैच हर हाल में जीतना होगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link