IND vs SA: टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीती सीरीज, आखिरी मैच में अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
IND vs SA 3rd ODI Live Score: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेला गया. ये सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम की.
India vs South Africa 3rd ODI Live Updates: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों वनडे सीरीज की आखिरी मैच दिल्ली के अरुण जेटली मैदान स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम की. सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका के नाम रहा था, वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया ने बाजी मारी थी और आखिरी मैच भी टीम इंडिया के नाम रहा.
नवीनतम अद्यतन
टीम इंडिया ने सीरीज की अपने नाम
टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम की. सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका मे टीम इंडिया के सामने 100 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया.
17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 90/2
17 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (18 रन) और शुभमन गिल (46 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 10 रन की जरूरत है.
14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 75/2
14 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (15 रन) और शुभमन गिल (34 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका
टीम इंडिया ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. कप्तान शिखर धवन के बाद ईशान किशन 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 53/1
10 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं. ईशान किशन (6 रन) और शुभमन गिल (31 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
टीम इंडिया को लगा पहला झटका
टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है. कप्तान शिखर धवन 8 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं.
3 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 18/0
3 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 0 विकेट के नुकसान पर 18 रन बना लिए हैं. शिखर धवन (6 रन) और शुभमन गिल (10 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
99 रनों पर अफ्रीकी टीम ढेर
वनडे सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका की टीम 99 रनों पर ढेर हो गई है. टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शाहबाज अहमद ने 2-2 विकेट हासिल किए.
अफ्रीका को लगा 9वां झटका
साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट भी गंवा दिए हैं. कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में ब्योर्न फोर्टुइन और एनरिक नॉर्तजे को अपना शिकार बनाया.
अफ्रीका को लगा छठा झटका
साउथ अफ्रीका ने अपना छठा विकेट भी गंवा दिया है. कुलदीप यादव ने अपने पहले ही ओवर में एंडिल फेहलुकवायो का शिकार किया.
अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौटी
साउथ अफ्रीका ने अपना 5वां विकेट भी गंवा दिया है. साउथ अफ्रीका ने 19 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसानपर 67 रन बना लिए हैं.
साउथ अफ्रीका को लगा चौथा झटका
साउथ अफ्रीका ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. शाहबाज अहमद ने एडन मार्करम को अपना शिकार बनाया. साउथ अफ्रीका ने 16 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं.
टीम इंडिया को मिली तीसरी सफलता
टीम इंडिया ने तीसरी सफलता हासिल कर ली है. मोहम्मद सिराज ने जानेमन मलान के बाद रीजा हेंड्रिक्स को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
टीम इंडिया को मिली दूसरी सफलता
टीम इंडिया ने 8वें ओवर में ही दूसरी सफलता हासिल कर ली है. मोहम्मद सिराज ने जानेमन मलान को पवेलियन का रास्ता दिखाया. साउथ अफ्रीका ने 8 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं.
वॉशिंगटन सुंदर ने दिलाई बड़ी सफलता
वॉशिंगटन सुंदर ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर रहे क्विंटन डि कॉक को पवेलियन की राह दिखाई है. डि कॉक ने 10 गेंदों में 6 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका ने 3 ओवर के बाद 7 रन बना लिए हैं.
भारत की प्लेइंग-11:
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11:
क्विंटन डि कॉक, जानेमन मलान, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडन मर्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को येनसन, एंडलाइल फेलकुवायो, बॉर्न फॉरटूइन, लुंगी नगीदी, एनरिक नॉर्किया
भारतीय टीम ने जीता टॉस
तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीत लिया है. कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
शानदार फॉर्म में हैं श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पहले वनडे मैच में अय्यर ने अर्धशतक लगाया था. वहीं, दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 113 रनों की पारी खेली थी. तीसरे वनडे मैच में कप्तान शिखर धवन को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. वहीं, दूसरे वनडे मैच में शतक से चूकने वाले ईशान किशन इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.
सीरीज जीतने पर होंगी टीम इंडिया की निगाहें
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा वनडे मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर चाहेगी. कप्तान शिखर धवन और ओपनर शुभमन गिल पर सभी की निगाहें रहेंगी कि ये दोनों ही खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं.
आधे घंटे के लिए टाला गया टॉस
दिल्ली के अरुण जेटली ग्राउंड में भारी बारिश हो रही है. इसी वजह से टॉस को आधे घंटे के लिए टाल दिया गया है. 1.50 अंपायर मैच पर फैसला लेंगे.