IND vs SA: टीम इंडिया के जबड़े से छीनी अफ्रीका ने जीत, पंत सेना की हार से शुरुआत

नवीनतम अद्यतन

  • गेंदबाज रहे नाकाम

    टीम इंडिया के गेंदबाज इस मैच में पूरी तरह नाकाम रहे. सिर्फ आवेश खान को छोड़कर टीम इंडिया के सभी गेंदबाजों को जमकर मार पड़ी है. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवरों में 43 रन, हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में 18 रन, हर्षल पटेल ने 4 ओवरों में 43 रन और 4 ओवर में 40 रन खर्च किए. इसके अलावा टीम इंडिया के गेंदबाज इस मैच में सिर्फ 3 विकेट लेने में कामयाब रहे.  

  • वान डर डुसेन और मिलर ने छीना मैच 

    साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को बुरी तरह धो दिया. अफ्रीका की ओर से रासी वान डर डुसेन और डेविड मिलर ने कमाल की गेंदबाजी की. रासी वान डर डुसेन ने नाबाद 75 और डेविड मिलर ने 64 रनों की पारी खेली. इसके अलावा प्रीटोरियस ने 29 और डी कॉक ने 22 रनों की पारी खेली. 

  • टीम इंडिया की हार से शुरुआत

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक कांटे के मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट से ये मैच जीता है. भारतीय टीम 211 रन बोर्ड पर लगाकर भी इस मैच को नहीं बता पाई. टीम इंडिया के गेंदबाज इस मैच में पूरी तरह नाकाम रहे. 

  • टीम इंडिया के हाथ से निकला मैच

    टीम इंडिया के हाथ से अब ये मैच एकदम निकल चुका है. अफ्रीकी टीम को ये मैच जीतने के लिए सिर्फ 12 रन 12 ही गेंदों में बनाने हैं. वहीं डुसेन और मिलर 60 से ऊपर रन बनाकर क्रीज पर खड़े हुए हैं. 

     

  • 12 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर

    12 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 106 रन पर 3 विकेट है. साउथ अफ्रीका को अब 8 ओवर में 106 रनों की और जरूरत है. अफ्रीका की ओर से रासी वान डर डुसेन 20 और डेविड मिलर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.  

  • अफ्रीका को लगा तीसरा झटका

    टीम इंडिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट भी गिर गया है. अक्षर पटेल ने साउथ अफ्रीका के सबसे अनुभवी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का विकेट ले लिया. डी कॉक 22 रन बनाकर आउट हो गए. 10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 86 रन पर तीन विकेट. 

  • हर्षल ने कराई भारतीय टीम की वापसी

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ हर्षल पटेल ने भारतीय टीम की वापसी करा दी है. हर्षल ने खतरनाक दिख रहे ड्वेन प्रीटोरियस को आउट किया. ड्वेन 13 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए. 

  • भुवी ने किया कमाल

    भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में टीम इंडिया को पहली विकेट दिलाई. भुवनेश्वर कुमार ने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा का विकेट झटका. बावुमा 10 रन बनाकर वापस लौटे.   

  • साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू

    212 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी के लिए उतर चुकी है. अफ्रीकी टीम की ओर से टेम्बा बावुमा और क्विंटन डी कॉक ओपनिंग के लिए उतरे. 

  • भारत ने बनाए 211 रन 

    भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने मजबूत शुरुआत दिलाई. ईशान किशन ने शानदार 76 रन, ऋतुराज गायकवाड़ ने 23 रन, श्रेयस अय्यर ने 36 रनों का योगदान दिया. ऋषभ पंत ने 29 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर्स में 12 गेंदों में 31 रन बनाए. 

  • अय्यर भी लौटे वापस

    टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए हैं. अय्यर 36 रन बनाकर बोल्ड हो गए. 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 173 रन. 

  • 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

     16 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 156 रन पर 2 विकेट है. श्रेयस अय्यर 36 और कप्तान पंत 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया एक बड़े स्कोर की ओर इस वक्त बढ़ रही है. 

  • आग उगलकर आउट हुए ईशान

    ईशान किशन साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छी पारी खेलकर आउट हो गए हैं. ईशान के बल्ले से सिर्फ 48 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हुए. ईशान के बल्ले से 11 चौके और 3 छक्के निकले.  

  • ईशान की फिफ्टी हुई पूरी

    पहला विकेट गिरने के बाद भी टीम इंडिया पर खासा असर नहीं पड़ा है. भारतीय टीम के लिए इस मैच में ओपनिंग करने आए ईशान किशन ने हाफ सेंचुकी ठोक दी है. वहीं श्रेयस अय्यर भी जम चुके हैं. 11 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 112 रन पर एक विकेट. ईशान 53 और श्रेयस 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.  

  • ऋतुराज ने फिर किया निराश!

    टीम इंडिया के लिए इस मैच में ओपनिंग करने आए ऋतुराज गायकवाड़ अच्छी शुरुआत के बाद आउट हो गए हैं. गायकवाड़ 15 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट वेन पर्नल ने लिया. 7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 63 रन पर एक विकेट.  

  • भारतीय टीम की बेहतरीन शुरुआत

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की है. पहले 6 ओवरों में भारतीय टीम ने 51 रन बनाकर कोई विकेट नहीं खोया है. टीम इंडिया की ओर से ईशान किशन 26 और ऋतुराज गायकवाड़ 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

  • 3 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    3 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 24 रन हो चुका है. ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ 9-9 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

  • टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. टीम इंडिया की ओर से ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने के लिए आए हैं. पहले ओवर में टीम इंडिया के बिना किसी विकेट के 13 रन हो चुके हैं.   

  • साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11:

    क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे

  • टीम इंडिया की प्लेइंग 11:

    ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान

  • टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी

    टीम इंडिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता है. अफ्रीकी टीम पहले गेंदबाजी कर रही, वहीं टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. 

  • पंत के पास है कप्तानी

    इस सीरीज के लिए कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी गई है. बता दें कि पंत से पहले केएल राहुल टीम के कप्तान थे, लेकिन वो कल चोटिल होने के बाद बाहर हो गए थे. इसके अलावा स्टार स्पिनर कुलदीप यादव भी सीरीज से ठीक पहले बाहर हो गए.  

  • पंत सेना के सामने अफ्रीका की चुनौती

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज टीम इंडिया पहले टी20 में भिड़ रही है. 5 मैचों की सीरीज का ये पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रह है. मैच का टॉस 6:30 बजे होगा और पहली गेंद 7:00 बजे फेंकी जाएगी.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link