IND vs SA: भारत की सीरीज में लगातार दूसरी हार, भुवनेश्वर कुमार की मेहनत पर फिरा पानी

नवीनतम अद्यतन

  • सीरीज में पिछड़ा भारत 

    भारतीय टीम को सीरीज में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. अब सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को तीसरा मैच हर हाल में जीतना होगा. वरना टीम इंडिया सीरीज गंवा देगी.  भारत आज तक घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज नहीं जीता है. अब सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को बाकि बचे तीनों ही मैच जीतने होंगे. 

  • भारतीय बल्लेबाज नहीं खेल पाए बड़ी पारी 

    भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 35 गेंदों में 40 रन बनाए. वहीं, ईशान किशन शानदार लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. उन्होंने 21 गेंदों में 34 रन बनाए. कप्तान ऋषभ पंत फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने 5 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ टीम के लिए सबसे बड़े सिरदर्द बन हुए हैं. उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया. हार्दिक पांड्या ने 9 रन बनाए. दिनेश कार्तिक ने अंतिम ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो लंबे शामिल थे. कार्तिक की वजह से टीम इंडिया सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई. 

  • भारतीय गेंदबाज हुए फ्लॉप 

    पहले मैच की तरह ही भारतीय बॉलर बुरी तरह से फ्लॉप हुए. टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर किसी ने भी अच्छी गेंदबाजी नहीं की. कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके. उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 13 रन दिए. उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 31 रन दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. आईपीएल के सुपरस्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 49 रन दिए और 1 विकेट ही हासिल किया. अक्षर पटेल ने 1 ओवर में 19 रन खर्च कर दिए. 

  • हेनरिक क्लासेन ने दिखाया दम 

    साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए. उन्होंने 46 गेंदों में 81 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और पांच छक्के शामिल थे. वहीं, कप्तान टेम्बा बावुमा ने 30 गेंदों में 35 रन बनाए. रीजा हेनरिक्स ने 4 रन, ड्वेन प्रिटोरियस ने 4 रन, रासी वेन डुसेन ने सिर्फ  1 रन बनाया. डेविड मिलर ने 20 रन बनाए. इन बल्लेबाजों के दम पर ही साउथ अफ्रीका ने भारत को चार विकेट से हराया. भारतीय टीम मैच में कहीं नजर ही नहीं आई. 

  • साउथ अफ्रीका ने लगातार दूसरा मैच जीता 

    भारतीय टीम को पांच मैचों की सीरीज में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. दूसरे टी20 मैच में भारत को 4 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर बाकि भारतीय गेंदबाज प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. 

  • भुवनेश्वर कुमार ने झटके 4 विकेट 

    भुवनेश्वर कुमार ने मैच में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने मैच में चार विकेट हासिल किए, लेकिन दूसरे गेंदबाजों से उन्हें सहयोग नहीं मिला, इसी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा. 

  • हेनरिक क्लासेन हुए आउट 

    साउथ अफ्रीका की तरफ से शानदार पारी खेलने वाले हेनरिक क्लासेन पवेलियन लौट गए. उन्होंने मैच में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 46 गेंदों में 81 रन बनाए. 

  • 16 ओवर में साउथ अफ्रीका ने बनाए 138 रन 

    16 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका टीम ने 138 रन बनाए हैं. हेनरिक क्लासेन 78 रन और डेविड मिलर 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • क्लासेन ने जड़ी हाफ सेंचुरी 

    हेनरिक क्लासेन ने भारत के खिलाफ शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी है. उन्होंने 32 गेंदों में 50 रन बनाए हैं. ये टी20 इंटरनेशनल में उनकी दूसरी हाफ सेंचुरी है. 

  • चहल ने भारत को दिलाई बड़ी सफलता

    आईपीएल 2022 के सुपरस्टार प्लेयर युजवेंद्र चहल ने 13वें ओवर में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को पवेलियन की राह दिखाई. बावुमा ने 30 गेंदों में 35 रन बनाए. 

  • 12वें ओवर में महंगे साबित हुए अक्षर पटेल 

    भारत के लिए पारी का 12वां ओवर अक्षर पटेल ने किया. अक्षर पटेल ने 19 रन दिए. कप्तान बावुमा ने उनके खिलाफ शानदार स्ट्रोक लगाए. 

  • भुवनेश्वर कुमार ने की कातिलाना गेंदबाजी 

    भारती की तरफ से भुवनेश्वर कुमार बहुत ही कातिलाना गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अपने तीन ओवर में सिर्फ 10 देकर 3 अहम विकेट चटकाए. मैच में वह शानदार लय में नजर आ रहे हैं. 

  • 10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने बनाए 57 रन 

    कप्तान टेम्बा बावुमा के 25 रनों की वजह से साउथ अफ्रीका ने 10 ओवर के बाद 57 रन बना लिए हैं. टेम्बा बावुमा 25 रन और हेनरिक कलासेन 23 बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 7 ओवर में साउथ अफ्रीका ने बनाए 33 रन 

    7 ओवर के खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका टीम ने 33 रन बना लिए हैं. कप्तान टेम्बा बावुमा 22 रन और हेनरिक कलासेन 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

     

  • कातिलाना गेंदबाजी कर रहे भुवनेश्वर 

    भुवनेश्वर कुमार ने मैच में बहुत ही शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उनके पास अपार अनुभव है. भुवनेश्वर ने छठे ओवर में रासी वेन डुसेन को पवेलियन की राह दिखाई है. डुसेन ने 1 रन बनाया. भुवनेश्वर ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया.

  • 5 ओवर में अफ्रीका ने बनाए 28 रन 

    5 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं. कप्तान टेम्बा बावुमा 19 रन और रासी वेन डुसेन 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • तीसरे ओवर में भी हासिल किया विकेट

    भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में भी विकेट हासिल किया. उन्होंने तीसरे ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस को पवेलियन भेजा. प्रिटोरियस ने 4 रन बनाए. 

  • भुवनेश्वर कुमार ने कराई भारत की वापसी 

    भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले ओवर में ही विकेट हासिल किया. उन्होंने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रीजा हेनड्रिक्स को आउट किया. रीजा ने 4 रन बनाए. 

  • कार्तिक की ताबड़तोड़ बैटिंग 

    कार्तिक ने आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने 19वें ओवर में दो चौके लगाए और 20वें ओवर में उन्होंने दो छक्के लगाए. कार्तिक के दम पर टीम इंडिया ने 148 रन बनाए. दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदों में 30 रन बनाए. 

  • 18 ओवर के बाद भारत ने बनाए 118 रन 

    18 ओवर की समाप्ति के बाद टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं. दिनेश कार्तिक 8 रन और हर्षल पटेल 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • भारत को लगा छठा झटका 

    भारतीय टीम मुश्किल में फंसती हुई नजर आ रही है. अक्षर पटेल 11 गेंदों में 10 रन बनाकर एनरिच नॉर्खिया का शिकार बने. एनरिच का मैच में ये दूसरा विकेट है. 

  • भारत ने पूरे किए 100 रन 

    15 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं. अक्षर पटेल 7 रन और दिनेश कार्तिक 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 14 ओवर में भारत ने बनाए 99 रन  

    14 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं. अक्षर पटेल 6 रन और दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

     

  • भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी 

    विकेट पर टिककर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर को ड्वेन प्रिटोरियस ने पवेलियन की राह दिखाई. अय्यर शानदार शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. उन्होंने मैच में 35 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. 

  • भारत को लगा पांचवां झटका 

    आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या मैच में कमाल का खेल नहीं दिखा पाए. वह वेन पार्नेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. हार्दिक पांड्या ने मैच में 12 गेंदों में 9 बनाए. 

  • 10 ओवर में भारत ने बनाए 71 रन 

    10 ओवर में भारतीय टीम ने 3 विकेट के नकुसान पर 71 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 27 और हार्दिक पांड्या 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इन दोनों पर बन बनाने की अहम जिम्मेदारी है. 

  • कप्तान पंत पवेलियन लौटे 

    भारतीय टीम मुश्किल में फंसती हुई नजर आ रही है. नौंवे ओवर में ही कप्तान ऋषभ पंत पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें केशव महाराज ने आउट किया. ऋषभ पंत ने 7 गेंदों में 5 रन बनाए. 

  • 8 ओवर में भारत ने बनाए 54 रन 

    2 विकेट गिरने के बाद कप्तान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के ऊपर रन बनाने की अहम जिम्मेदारी है. 8 ओवर में भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 3 रन और श्रेयस अय्यर 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • भारत को लगा दूसरा झटका 

    सातवें ओवर में एनरिच नॉखिया की चौथी गेंद पर ईशान किशन आउट हो गए. वह मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने 21 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे. 

  • पावरप्ले में ईशान किशन की आतिशी बैटिंग 

    श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की जोड़ी मैदान पर जमी हुई है. ईशान किशन शानदार लय में नजर आ रहे हैं. ईशान किशन 29 रन और श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. पावरप्ले में भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाए हैं. 

     

  • ईशान किशन की आतिशी बैटिंग 

    ईशान किशन ने चौथा ओवर करने आए एनरिच नॉर्खिया के ओवर में 2 लंबे छक्के लगाए. चार ओवर के बाद भारत ने 25 रन 1 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 9 रन और ईशान किशन 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 2 ओवर में भारत ने बनाए 11 रन  

    2 ओवर खत्म होने का बाद भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 7 रन और ईशान किशन 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • भारत को लगा तगड़ा झटका

    पहले ओवर में ही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. जब ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 4 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें कगिसो रबाडा ने केशव महाराज के हाथों आउट करवाया. 

  • साउथ अफ्रीकी टीम की प्लेइंग इलेवन: 

    रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा,  केशव महाराज,  एनरिच नॉर्टजे , तबरेज शम्सी

     

  • साउथ अफ्रीकी टीम में हुए 2 बदलाव

    साउथ अफ्रीकी टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं. क्विंटन डि कॉक और ट्रस्ट सब्सटन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. डि कॉक की जगह हेनरिच कलासेन और सब्सटन की जगह रीजा हेनड्रिक को शामिल किया गया है. 

  • भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: 

    ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल

  • भारत ने नहीं किया कोई बदलाव 

    भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने प्लेइंग इलेवन में एक भी बदलाव नहीं किया है. उन्होंने पहले मैच में खेलने वाले प्लेयर्स पर ही भरोसा जताया है. 

  • साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस 

    दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. उन्होंने भारत को पहले बल्लेबाजी दी है. 

  • भारत का रिकॉर्ड है शानदार 

    भारत (Team India) और अफ्रीका के बीच टी20 मैचों में काफी शानदार टक्कर देखने को मिलती है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 16 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत को 9 मैचों में जीत मिली है और साउथ अफ्रीका को 7 मैचों में जीत मिली है.

  • कटक में पूरा करना होगा हिसाब 

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कटक के मैदान पर 1 टी20 मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का  सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया मैच जीतने के साथ ही पुरानी हार का बदला लेना चाहेगी.

  • पहले मैच में गेंदबाजी हुई थी फ्लॉप 

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में भारतीय गेंदबाजी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आई. अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 43 रन दिए. वहीं, आवेश खान ने 4 ओवर में 35 रन खर्च कर दिए. हर्षल पटेल भी खासे महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 43 रन दिए. भारतीय टीम पूरे मैच सिर्फ तीन विकेट ही हासिल कर सकी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link