Asia Cup 2023: एशिया कप में भारत की लगातार दूसरी जीत, पाकिस्तान के बाद श्रीलंका को भी पीटा

तरुण वत्स Tue, 12 Sep 2023-11:10 pm,

India vs Sri Lanka Live Score Updates: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज भारत और श्रीलंका के सुपर-4 राउंड का मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया 16 घंटे में दूसरा मैच खेल रही है. उसने इसी मैदान पर 11 सितंबर की रात अपने पिछले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से मात दी.

India vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर-4 राउंड का मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. दोनों ही टीमों ने इस राउंड में जीत से आगाज किया है. भारत ने इसी मैदान पर अपने पिछले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से मात दी.


श्रीलंकाई टीम बांग्लादेश को 21 रनों से हराकर ये मुकाबला खेलने उतरी है. भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप-2023 के सुपर-4 राउंड के मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए 228 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में पाकिस्तान पूरी तरह पस्त दिखा.पहले गेंदबाजों ने निराश किया और फिर बल्लेबाजों ने लुटिया डुबो दी. 


India vs Sri Lanka Live: भारतीय टीम 16 घंटे में दूसरा मैच खेल रही है.


इतना ही नहीं, लगातार 3 दिन से उसके मैच हो रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच उसका मैच 10 सितंबर को होना था, लेकिन ये बारिश के कारण रिजर्व डे तक खिंच गया. फिर 11 सितंबर को रिजल्ट आया. अब 12 सितंबर को उसकी भिड़ंत श्रीलंका से हो रही है.

नवीनतम अद्यतन

  • भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए

    भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए थे. श्रीलंका के लिए दुनिथ वेलालगे ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. दुनिथ वेलालगे ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर शुभमन गिल (19), विराट कोहली (3), रोहित शर्मा (53), केएल राहुल (39) और हार्दिक पांड्या (5) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. जवाब में श्रीलंका की टीम 172 रन पर ढेर हो गई. श्रीलंका के लिए डुनिथ वेलालगे ने सबसे ज्यादा नाबाद 42 रन बनाए. धनंजय डिसिल्वा ने 41 रन बनाए. दोनों ने 7वें विकेट के लिए 63 रनों की पार्टनरशिप की थी. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए. इसके अलावा मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट झटके.

  • एशिया कप में भारत की लगातार दूसरी जीत

    भारत ने श्रीलंका को सुपर-4 के मुकाबले में मंगलवार के दिन 41 रनों से हराते हुए 11वीं बार एशिया कप के फाइनल में एंट्री कर ली है.

  • 38 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 162/7

    38 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 162/7 है. महेश तीक्ष्णा (0 रन) और दुनिथ वेलालगे (35 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 34 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 152/6

    34 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 152/6 है. धनंजय डी सिल्वा (39 रन) और दुनिथ वेलालगे (27 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 28 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 111/6

    28 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 111/6 है. धनंजय डी सिल्वा (24 रन) और दुनिथ वेलालगे (6 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 20 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 79/5

    20 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 79/5 है. धनंजय डी सिल्वा (6 रन) और दासुन शनाका (5 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 56/3

    15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 56/3 है. चरित असलंका (15 रन) और सदीरा समरविक्रमा (12 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 8 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 26/3

    8 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 26/3 है. चरित असलंका (0 रन) और सदीरा समरविक्रमा (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 3 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 7/1

    3 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 7/1 है. दिमुथ करुणारत्ने (0 रन) और कुशल मेंडिस (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए

    भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल ने 39 रन और ईशान किशन ने 33 रनों की पारी खेली. 

  • टीम इंडिया 213 रन पर ऑलआउट

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 49.1 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई. श्रीलंका के लिए दुनिथ वेलालगे ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. दुनिथ वेलालगे ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर शुभमन गिल (19), विराट कोहली (3), रोहित शर्मा (53), केएल राहुल (39) और हार्दिक पांड्या (5) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

  • 48 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 208/9 

    48 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 208/9 है. अक्षर पटेल (24 रन) और मोहम्मद सिराज (3 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs SL Live Score Update: बारिश के कारण रोका गया भारत और श्रीलंका का मैच

    बारिश के कारण भारत और श्रीलंका का मैच रोक दिया गया है. मैच रोके जाने तक भारत ने 47 ओवर में 197/9 का स्कोर बनाया था. अक्षर पटेल (15 रन) और मोहम्मद सिराज (2 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 47 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 197/9 

    47 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 197/9 है. अक्षर पटेल (15 रन) और मोहम्मद सिराज (2 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs SL Live Score: 43 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 186/9

    43 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 186/9 है. अक्षर पटेल (7 रन) और मोहम्मद सिराज (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs SL Live Score: 35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 171/5

    35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 171/5 है. रवींद्र जडेजा (1 रन) और हार्दिक पांड्या (5 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs SL Live Score: 30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 154/4

    30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 154/4 है. केएल राहुल  (36 रन) और हार्दिक पांड्या (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs SL Live Score: 29 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 149/3

    29 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 149/3 है. केएल राहुल  (36 रन) और इशान किशन (21 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs SL Live Score(134/3): 26 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 134/3

    26 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 134/3 . केएल राहुल  (23 रन) और इशान किशन (19 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs SL Live Score(128/3): 24 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 128/3

    24 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 128/3 . केएल राहुल  (18 रन) और इशान किशन (18 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs SL Live Score(116/3): 21 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 116/3

    21 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 116/3 . केएल राहुल  (9 रन) और इशान किशन (15 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • India vs Sri Lanka Live Score Updates(109/3): 19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 109/3

    19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 109/3 रन बिना किसी नुकसान के है. केएल राहुल  (7 रन) और इशान किशन (10 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

     

  • IND vs SL Live Score(103/3): 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 103/3

    17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 103/3. केएल राहुल  (4 रन) और इशान किशन (9 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs SL Live Score(93/3): 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 92/3

    विराट कोहली के बाद भारत को लगा एक और झटका रोहित भी हुए बोल्ड 

  • India vs Sri Lanka Live Score: टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका (90/2)

    टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है और विराट कोहली 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

  • IND vs SL Asia Cup 2023: 13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 90/1

    13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 90 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (52 रन) और विराट कोहली (3 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. शुभमन गिल 19 रन बनाकर आउट. 

  • IND vs SL Asia Cup 2023: शुबमान गिल 19 रन बनाकर आउट 

    11.1 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 17 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (47 रन) और विराट कोहली (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. शुभमन गिल 19 रन बनाकर आउट. 

  • IND vs SL Live Score(80/0): 11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 80/0

    11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 17 रन बिना किसी नुकसान के है. रोहित शर्मा (47 रन) और शुभमन गिल (19 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs SL Live Score (44/0): 8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 44/0

    8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 44 रन बिना किसी नुकसान के है. रोहित शर्मा (23 रन) और शुभमन गिल (14 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs SL Live Score (43/0): 7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 43/0

    7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 43 रन बिना किसी नुकसान के है. रोहित शर्मा (23 रन) और शुभमन गिल (13 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs SL Live Score(31/0): 6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 31/0

    6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 17 रन बिना किसी नुकसान के है. रोहित शर्मा (17 रन) और शुभमन गिल (13 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs SL Asia Cup 2023: 4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 17/0

    4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 17 रन बिना किसी नुकसान के है. रोहित शर्मा (12 रन) और शुभमन गिल (5 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • India vs Srilanka Live Updates: ये हैं भारत की Playing 11

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

  • IND vs SL Asia Cup 2023: इस खिलाड़ी की जगह अक्षर पटेल को मिला मौका

    कप्तान रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर अक्षर पटेल को मौका दिया है. 

  • IND vs SL Live: कुछ ही देर में बल्लेबाजी के लिए उतरेगी टीम इंडिया 

    रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी कुछ ही देर में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेगी. इस जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में 121 रन जोड़े थे. 

     

  • IND vs SL Toss Update: रोहित ने जीता टॉस

    टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. 

  • IND vs Sl Live Score: शानदार कुलदीप यादव

    धाकड़ विराट कोहली और केएल राहुल के साहसिक शतकों के अलावा ये कुलदीप यादव का जादू था जिसने टीम इंडिया को पाकिस्तान पर जबरदस्त जीत दिलाई. कानपुर के रहने वाले चाइनामैन स्पिनर कुलदीप ने मैच में 5 विकेट लिए और पाकिस्तान की बैटिंग यूनिट को पूरी तरह ध्वस्त ही कर डाला.

  • India vs Sri Lanka Live Updates: एशिया कप के लिए श्रीलंका का स्क्वाड

    दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), चरित असलांका, धनंजय डि सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन रजिता, दुशान हेमंता, बिनुरा फर्नांडो और प्रमोद मदुशंका.

  • IND vs SL Asia Cup 2023 Live Score: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा.

  • Team India in Asia Cup : पाकिस्तान को रौंदा

    भारतीय टीम ने इस मैच से पहले चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की धुनाई की. एशिया कप-2023 के सुपर-4 राउंड के मुकाबले में भारत ने उसे 228 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में पाकिस्तान पूरी तरह पस्त दिखा. पहले गेंदबाजों ने निराश किया और फिर बल्लेबाजों ने लुटिया डुबो दी. 

  • IND vs SL Playing 11: टीम इंडिया की बदलेगी प्लेइंग-11?

    श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 बदली जा सकती है. इसका कारण कुछ और नहीं बल्कि खिलाड़ियों की फिटनेस है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • IND vs SL Live Score: कुलदीप ने झटके 5 विकेट

    पाकिस्तान के खिलाफ स्पिनर कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने केवल 25 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.

  • India vs Sri Lanka Live: Virat Kohli ने जमाया रंग

    धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में 122 रनों की नाबाद पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

  • IND vs SL Asia Cup 2023 Live: BCCI ने शेयर किया वीडियो

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बीच एक वीडियो क्लिप शेयर किया है.

  • IND vs SL Live: भारत की आज श्रीलंका से भिड़ंत

    एशिया कप-2023 के सुपर-4 राउंड के मुकाबले में भारतीय टीम आज कोलंबो में श्रीलंका का सामना करेगी. टीम इंडिया 16 घंटे में ही दूसरा मैच खेल रही है. उसने इसी मैदान पर 11 सितंबर की रात चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से मात दी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link