IND vs SL 3rd ODI: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारा भारत, तीसरे मैच में बल्लेबाजों ने किया शर्मसार

रोहित राज Wed, 07 Aug 2024-8:28 pm,

IND vs SL 3rd ODI : भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया इस मैच में 110 रन से हार गई. इसके साथ ही श्रीलंका ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया.

India vs Sri Lanka 3rd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से हार गई. उसके कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बुधवार (7 अगस्त) को खेले गए मैच में 110 रन से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा था. उसके बाद दूसरे मैच में लंकाई टीम ने जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली थी. अब उसने तीसरे मैच को जीतकर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया.


मैच में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असालंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 248 रन बनाए. उसके लिए अविष्का फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 96 रन बनाए. कुसल मेंडिस ने 59 और पथुम निसांका ने 45 रन का योगदान दिया. कामिंदु मेंडिस ने 23 रन बनाए. भारत के लिए रियान पराग ने अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट लिए.


249 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 26.1 ओवर में 138 रन पर ही सिमट गई. टीम इंडिया के सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 35, वॉशिंगटन सुंदर ने 30, विराट कोहली ने 20 और रियान पराग ने 15 रन बनाए. श्रीलंका के लिए स्पिनर दुनिथ वेलालगे ने 5 विकेट लिए.

नवीनतम अद्यतन

  • IND vs SL 3rd ODI: श्रीलंका ने भारत को हराया

    श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज दुनिथ वेलालगे ने 27वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव को आउट करके भारतीय पारी को समेट दिया. उन्होंने मैच में अपना पांचवां विकेट हासिल किया. टीम इंडिया 26.1 ओवर में 138 रन पर सिमट गई. इस हार के साथ भारत सीरीज भी गंवा बैठा. श्रीलंका ने सीरीज को 2-0 के अंतर से अपने नाम कर लिया.

  • IND vs SL 3rd ODI Live: रियान के बाद शिवम दुबे आउट

    भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में हार की ओर बढ़ गई है. उसे लगातार दूसरा झटका लगा है. रियान पराग के बाद शिवम दुबे भी आउट हो गए. रियान 13 गेंद पर 15 रन बनाकर जेफ्री वांडरसे का शिकार बने. उनके बाद शिवम दुबे 14 गेंद पर 9 रन बनाकर वांडरसे की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. भारत ने 18 ओवर में 8 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं. वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव क्रीज पर हैं.

  • IND vs SL 3rd ODI Live: भारत का स्कोर 13 ओवर में 82/6

    भारत की हालत श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में खराब है. टीम इंडिया के 6 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. उसने 13 ओवर में 82 रन बना लिए हैं. रियान पराग के साथ शिवम दुबे क्रीज पर हैं. दुनिथ वेलालगे ने एक ही ओवर में 2 विकेट ले लिए. उन्होंने पहले अक्षर पटेल को आउट किया और फिर श्रेयस अय्यर को अपना शिकार बना लिया. अक्षर 7 गेंद पर 2 रन बनाकर बोल्ड हो गए. उनके बाद श्रेयस अय्यर 7 गेंद पर 8 रन बनाए. वह एलबीडब्ल्यू हो गए.

  • IND vs SL 3rd ODI Live Score: पंत और कोहली भी आउट

    भारतीय टीम मुश्किल में है. ऋषभ पंत और विराट कोहली भी आउट हो गए हैं. पंत को महेश तीक्षणा और कोहली को वेल्लालागे ने अपना शिकार बनाया. पंत 6 रन ही बना सके. वहीं, विराट के बल्ले से सिर्फ 20 रन ही निकले. इस पारी में चार चौके भी शामिल रहे. 

  • IND vs SL 3rd ODI Live Score: रोहित शर्मा भी लौटे पवेलियन

    टीम इंडिया को दूसरा बड़ा झटका लगा है. शुभमन गिल एक बाद रोहित शर्मा की पवेलियन लौट गए हैं. रोहित को दुनिथ वेल्लालागे ने 8वें ओवर की पहली गेंद पर अपना शिकार बनाया. रोहित ने 20 गेंदों में 35 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का भी शामिल रहा. भारत को मैच में जीतना है तो विराट कोहली और नए बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक बड़ी साझेदारी करनी होगी.

  • IND vs SL 3rd ODI Live: भारत को पहला झटका

    भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा. शुभमन 14 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुए. वह पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर असिथा फर्नांडो का शिकार बने. भारत ने 5 ओवर में 1 विकेट पर 41 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 13 गेंद पर 31 और विराट कोहली 3 बॉल पर 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

  • IND vs SL 3rd ODI Live: श्रीलंका ने बनाए 248 रन

    श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 248 रन बनाए. टीम इंडिया को जीत के लिए 2498 रन का टारगेट मिला. लंकाई टीम के लिए अविष्का फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 96 रन बनाए. कुसल मेंडिस ने 59 और पथुम निसांका ने 45 रन बनाए. कामिंदु मेंडिस ने 23 रन की पारी खेली. भारत के लिए रियान पराग ने 3 विकेट लिए.

  • IND vs SL 3rd ODI Live: श्रीलंका की पारी के 3 ओवर बाकी

    श्रीलंका ने 47 ओवर में 6 विकेट पर 229 रन बना लिए हैं. उसकी पारी के 3 ओवर बाकी है. कुसल मेंडिस ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उनका साथ कामिंदु मेंडिस दे रहे हैं.

  • IND vs SL 3rd ODI Live: भारत को मिली चौथी सफलता

    भारत को चौथी सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई. उन्होंने 39वें ओवर की पांचवीं बॉल पर सदीरा समरविक्रमा को आउट कर दिया. वह खाता भी नहीं खोल पाए. श्रीलंका ने 40 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन बना लिए हैं. कुसल मेंडिस 33 और जनिथ लियानागे 2 रन बनाकर नाबाद हैं.

  • IND vs SL 3rd ODI Live Score: श्रीलंका को लगा तीसरा झटका

    श्रीलंका को तीसरा झटका लगा है. इस बार भी रियान पराग ने ही विकेट चटकाया है. रियान ने चरित असलंका को 10 रन के स्कोर पर चलता किया. 38 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 183/3 है. कुसल मेंडिस (30 रन) का साथ देने सदीरा समरविक्रमा आए हैं.

  • IND vs SL 3rd ODI Live Score: फर्नांडो आउट, रियान पराग ने लिया विकेट

    भारत को दूसरी सफलता मिली है. रियान पराग ने भारत को यह बड़ा विकेट दिलाया है. शानदार बैटिंग करते हुए शतक की ओर बढ़ रहे आविष्का फर्नांडो 4 रन पहले ही आउट हो गए हैं. फर्नांडो 96 रन के निजी स्कोर पर चलते बने. उन्हें रियान ने एलबीडब्ल्यू आउट कराया.

  • IND vs SL 3rd ODI Live Score: शतक के करीब फर्नांडो

    श्रीलंकाई बल्लेबाज आविष्का फर्नांडो शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह शतक के करीब हैं. 31 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 153/1 है. फर्नांडो 87 रन और कुसल मेंडिस 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारतीय गेंदबाजों को दूसरे विकेट की तलाश है.

  • IND vs SL 3rd ODI Live Score: अक्षर पटेल ने दिलाया पहला विकेट

    भारतीय  टीम को पारी के 20वें ओवर में पहली सफलता मिली है. अक्षर पटेल ने यह विकेट दिलाया है. अक्षर ने पथुम निसांका को 45 रन के निजी स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. निसांका की इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

  • IND vs SL 3rd ODI Live Score:  श्रीलंका की दमदार शुरुआत

    श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसांका और आविष्का फर्नांडो ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई है. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान पर 51 रन है. निसांका 27 रन और आविष्का 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने अब तक तीन गेंदबाजों से बॉलिंग कराई है लेकिन विकेट किसी को हाथ नहीं लगा.

  • IND vs SL 3rd ODI Live:  दोनों टीमों की प्लेइंग-11
    भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रियान पराग, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

    श्रीलंका : पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका (कप्तान), जेनिथ लियानज, कामिंदु मेंडिस, दुनिथ वेलालेज, महीश तीक्ष्णाक, जेफरी वांडरसे, असिथा फर्नांडो.

  • IND vs SL 3rd ODI Live: श्रीलंका ने जीता टॉस

    भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असालंका ने टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत के लिए इस मैच में युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने डेब्यू किया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link