IND vs ZIM: टीम इंडिया ने लगाया जीत का चौका, पाकिस्तान को पछाड़ प्वाइंट्स टेबल में किया टॉप
India vs Zimbabwe Live Updates: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सुपर 12 में टीम इंडिया अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला. ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला गया.
India vs Zimbabwe T20 Live Updates: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सुपर 12 का आखिरी मैच टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया. टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी थी, वहीं जिम्बाब्वे ने इस टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच खेला. दोनों टीमों के बीच ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला गया. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच ये पहला मैच था, इससे पहले भारत-जिम्बाब्वे के बीच इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला गया था.
नवीनतम अद्यतन
टीम इंडिया ने लगाया जीत का चौका
टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराकर ग्रुप बी की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश किया है. इस मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 115 रन पर ही ऑल आउट हो गई.
जिम्बाब्वे टीम के 9 खिलाड़ी आउट
जिम्बाब्वे टीम ने 111 रन पर अपना 9वां विकेट भी गंवा दिया है. सिकंदर रजा 34 रन बनाकर आउट हुए.
भारतीय टीम को मिली आठवीं सफलता
रविचंद्रन अश्विन ने वेलिंग्टन मसाकाद्जा के बाद रिचर्ड नगरवा को भी पवेलियन भेज दिया है. जिम्बाब्वे ने 106 रन पर आठ विकेट गंवा दिए हैं.
भारतीय टीम को मिली सातवीं सफलता
जिम्बाब्वे ने 104 रन पर अपना सातवां विकेट भी गंवा दिया है. रविचंद्रन अश्विन ने वेलिंग्टन मसाकाद्जा को 1 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा.
15 के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 104/6
जिम्बाब्वे की टीम ने 15 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं. वेलिंग्टन (1 रन) और सिकंदर रजा (30 रन) क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम को मिली छठी सफलता
जिम्बाब्वे ने 96 रन पर अपना छठा विकेट भी गंवा दिया है. रविचंद्रन अश्विन ने रायन बर्ल (35 रन) को अपना शिकार बनाया.
12 के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 81/5
जिम्बाब्वे की टीम ने 12 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं. रायन बर्ल (26 रन) और सिकंदर रजा (18 रन) क्रीज पर हैं.
10 के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 59/5
जिम्बाब्वे की टीम ने 10 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं. रायन बर्ल (14 रन) और सिकंदर रजा (9 रन) क्रीज पर हैं.
8 के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 39/5
जिम्बाब्वे की टीम ने 8 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं. रायन बर्ल (1 रन) और सिकंदर रजा (3 रन) क्रीज पर हैं.
जिम्बाब्वे की आधी टीम आउट
जिम्बाब्वे ने 36 रन के स्कोर पर ही अपनी आधी टीम गंवा दी है. मोहम्मद शमी ने टोनी मुनयोंगा के रूप में जिम्बाब्वे को पांचवां झटका दिया.
भारतीय टीम को मिली चौथी सफलता
जिम्बाब्वे ने 31 रन पर अपना चौथा विकेट भी गंवा दिया है. हार्दिक पांड्या भी अपने पहले ओवर में विकेट हासिल करने में कामयाब रहे, उन्होंने क्रेग एर्विन को अपना शिकार बनाया.
भारतीय टीम को मिली तीसरी सफलता
टीम इंडिया ने 28 रन के स्कोर पर जिम्बाब्वे को तीसरा झटका दे दिया है. मोहम्मद शमी ने अपने पहले ही ओवर में शॉन विलियम्स का विकेट हासिल किया.
5 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 21/2
जिम्बाब्वे की टीम ने 5 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं. क्रेग एर्विन (11 रन) और शॉन विलियम्स (5 रन) क्रीज पर हैं.
3 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 7/2
जिम्बाब्वे की टीम ने 3 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 7 रन बना लिए हैं. क्रेग एर्विन (0 रन) और शॉन विलियम्स (3 रन) क्रीज पर हैं.
अर्शदीप सिंह ने दिलाई दूसरी सफलता
भारतीय टीम ने मैच में दमदार शुरुआत की है. अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में खतरनाक रेजिस चकावा को आउट कर दिया है. 2 ओवर के बाद जिम्बाब्वे ने 2 विकेट के नुकसान पर 3 रन बना लिए हैं.
1 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 0/1
जिम्बाब्वे ने 1 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर एक भी रन हीं बनाया है. रेजिस चकावा और क्रेग इर्विन बिना कोई रन रन बनाए क्रीज पर मौजूद हैं. भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर मेडन फेंका है.
टीम इंडिया की शानदार शुरुआत
भारतीय ने बहुत ही शानदार शुरुआत की है. भुवनेश्वर कुमार ने पहली ही गेंद पर जिम्बाब्वे के ओपनर Wesley Madhevere को आउट कर दिया है. विराट कोहली ने उनका शानदार कैच लपका है.
सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए हैं. टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 61 रन बनाए, वहीं केएल राहुल ने भी 51 रनों की पारी खेली.
टीम इंडिया को लगा पांचवां झटका
टीम इंडिया ने 166 रन पर अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है. हार्दिक पांड्या 18 गेंदों पर 18 रन ही बना सके.
19 के बाद टीम इंडिया का स्कोर 165/4
टीम इंडिया ने 19 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांड्या (18 रन) और सूर्यकुमार यादव (43 रन) क्रीज पर हैं.
18 के बाद टीम इंडिया का स्कोर 152/4
टीम इंडिया ने 18 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांड्या (11 रन) और सूर्यकुमार यादव (37 रन) क्रीज पर हैं.
16 के बाद टीम इंडिया का स्कोर 125/4
टीम इंडिया ने 16 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांड्या (8 रन) और सूर्यकुमार यादव (14 रन) क्रीज पर हैं.
15 के बाद टीम इंडिया का स्कोर 107/4
टीम इंडिया ने 15 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांड्या (3 रन) और सूर्यकुमार यादव (5 रन) क्रीज पर हैं.
टीम इंडिया को लगा चौथा झटका
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना पहला मैच खेल रहे ऋषभ पंत भी आउट हो गए हैं. ऋषभ पंत 5 गेंदों पर 3 रन ही बना सके.
केएल राहुल भी हुए आउट
टीम इंडिया ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है. विराट कोहली के बाद केएल राहुल भी पवेलियन लौट गए हैं. केएल राहुल ने 35 गेंदों पर 51 रन बनाए.
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
टीम इंडिया ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.
10 के बाद टीम इंडिया का स्कोर 79/1
टीम इंडिया ने 10 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (22 रन) और केएल राहुल (41 रन) क्रीज पर हैं.
9 के बाद टीम इंडिया का स्कोर 71/1
टीम इंडिया ने 9 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (20 रन) और केएल राहुल (35 रन) क्रीज पर हैं.
8 के बाद टीम इंडिया का स्कोर 68/1
विराट कोहली और केएल राहुल के बीच दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी देखने को मिल रही है. टीम इंडिया ने 8 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं.
7 के बाद टीम इंडिया का स्कोर 54/1
टीम इंडिया ने 7 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (17 रन) और केएल राहुल (21 रन) क्रीज पर हैं.
पावर प्ले के बाद टीम इंडिया का स्कोर 46/1
टीम इंडिया ने 6 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (10 रन) और केएल राहुल (20 रन) क्रीज पर हैं.
5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 36/1
टीम इंडिया ने 5 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (6 रन) और केएल राहुल (14 रन) क्रीज पर हैं.
टीम इंडिया को लगा पहला झटका
टीम इंडिया ने चौथे ओवर में ही अपना पहला विकेट गंवा दिया है. कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे. टीम ने 4 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए हैं.
3 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 18/0
टीम इंडिया ने 3 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान पर 18 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा (7 रन) और केएल राहुल (11 रन) क्रीज पर हैं.
2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 6/0
टीम इंडिया ने 2 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान पर 6 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा (5 रन) और केएल राहुल (1 रन) क्रीज पर हैं.
पहले ओवर के बाद टीम इंडिया
जिम्बाब्वे के रिचर्ड नगरवा में टीम को अच्छी शुरुआत दी है. टीम इंडिया ने पहले ओवर में एक भी रन नहीं बनाया है.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की है.
जिम्बाब्वे की प्लेइंग 11
वेस्ले मधेवेयरे, क्रेग इरविन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), शॉन विलियम्स, सिकंदर रजा, टोनी मुन्योन्गा, रेयान बर्ल, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड एनगरवा, तेंदई चतारा, ब्लेसिंग मुजरबानी.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.
टीम इंडिया ने जीता टॉस
टीम इंडिया ने सुपर 12 के आखिरी मैच में टॉस जीत लिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वही, प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव हुआ है.
प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम
टीम इंडियाटी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक 4 मैच में 3 जीत और 1 हार के साथ 6 अंक लेकर ग्रुप-2 में पहले स्थान पर है. अगर आज टीम इंडिया मुकाबला जीत जाती है तो वह ग्रुप-2 में टॉप पर फिनिश करेगी.
टीम इंडिया को दो बार हराया
टी20 क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच कुल 7 मैच खेले गए हैं. इन मैचों में से भारत ने पांच जबकि जिम्बाब्वे ने दो बार जीत दर्ज की है. साल 2015 के दौरे पर अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में, फिर साल 2016 में एमएस धोनी की कप्तानी में हार झेलनी पड़ी थी.
जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग 11
वेस्ले मधेवेरे, क्रेग इर्विन (कप्तान), रेजिस चकाब्वा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.
सुपर 12 का आखिरी मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सुपर 12 का आखिरी मैच टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच ये पहला मैच है.