IND vs AUS: भारतीय गेंदबाजों ने कराई टीम इंडिया की वापसी, पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 22 Nov 2024-3:36 pm,

IND vs AUS 1st Test Day 1 : भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत के 150 रन ऑलआउट होने के बाद स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7 है.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत के 150 रन ऑलआउट होने के बाद स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7 है. 


डेब्यूटेंट नीतीश रेड्डी (41 रन) और ऋषभ पंत (37 रन) ने भारत को पहली पारी में किसी तरह 150 रन तक पहुंचाया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में गेंदबाजों का कमाल प्रदर्शन देखने को मिला, जिससे दिन के स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7. बुमराह अब तक चार विकेट चटका चुके हैं. सिराज 2 और डेब्यूटेंट हर्षित राणा को एक सफलता मिली है.


भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. भारत ने इसमें से 10 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेलने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज 4-0 से जीतनी होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.


प्लेइंग इलेवन


भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज.


ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.

नवीनतम अद्यतन

  • IND vs AUS Live Score: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7

    भारत को 150 रन पर समेटने के बाद आस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को अपने सात विकेट सिर्फ 67 रन पर गंवा दिये. आस्ट्रेलियाई टीम अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 83 रन पीछे है. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर एलेक्स कारी 19 और मिचेल स्टार्क छह रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिये जसप्रीत बुमराह ने चार, मोहम्मद सिराज ने दो और हर्षित राणा ने एक विकेट लिया.

  • IND vs AUS Live Score: 25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 59/7

    25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट गंवाकर 59 रन है. मिचेल स्टार्क (0 रन) और एलेक्स कैरी (17 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. पैट कमिंस के रूप में ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा हर्षित राणा को एक विकेट मिला.

  • 22 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 48/6

    22 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट गंवाकर 48 रन है. पैट कमिंस (0 रन) और एलेक्स कैरी (9 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा हर्षित राणा को एक विकेट मिला.

  • 20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42/5

    20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट गंवाकर 42 रन है. मार्नस लाबुशेन (2 रन) और एलेक्स कैरी (3 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा को एक-एक विकेट मिला.

  • 17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 38/5

    17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट गंवाकर 38 रन है. मार्नस लाबुशेन (1 रन) और एलेक्स कैरी (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा को एक-एक विकेट मिला.

  • 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 38/4

    16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट गंवाकर 38 रन है. मार्नस लाबुशेन (1 रन) और मिशेल मार्श (6 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके हैं. वहीं, हर्षित राणा को एक विकेट मिला है.

  • 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33/4

    13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट गंवाकर 33 रन है. मार्नस लाबुशेन (1 रन) और मिशेल मार्श (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके हैं. वहीं, हर्षित राणा को एक विकेट मिला है.

  • 12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33/4

    12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट गंवाकर 33 रन है. मार्नस लाबुशेन (1 रन) और मिशेल मार्श (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके हैं. वहीं, हर्षित राणा को एक विकेट मिला है.

  • 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19/3

    7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट गंवाकर 19 रन है. ट्रैविस हेड (0 रन) और मार्नस लाबुशेन (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके हैं.

  • 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14/1

    4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट गंवाकर 14 रन है. उस्मान ख्वाजा (3 रन) और मार्नस लाबुशेन (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट झटका.

  • भारत की पहली पारी 150 रन पर ढेर

    भारत की पहली पारी 150 रन पर ढेर हो गई है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. वहीं, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट हासिल किए. भारत के लिए ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 37 रन की पारी खेली.

  • 49 ओवर के बाद भारत का स्कोर 144/9

    49 ओवर के बाद भारत का स्कोर 9 विकेट गंवाकर 144 रन है. नितीश रेड्डी (35 रन) और मोहम्मद सिराज (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. वहीं, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट हासिल किए. पैट कमिंस को एक विकेट मिला है.

  • 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 136/8

    48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 8 विकेट गंवाकर 136 रन है. नितीश रेड्डी (34 रन) और जसप्रीत बुमराह (2 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट हासिल किए. पैट कमिंस को एक विकेट मिला है.

  • 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 121/6

    45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट गंवाकर 121 रन है. नितीश रेड्डी (27 रन) और ऋषभ पंत (37 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने अभी तक 2-2 विकेट झटके हैं.

  • 43 ओवर के बाद भारत का स्कोर 118/6

    43 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट गंवाकर 118 रन है. नितीश रेड्डी (26 रन) और ऋषभ पंत (36 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने अभी तक 2-2 विकेट झटके हैं.

  • 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 83/6

    35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट गंवाकर 83 रन है. नितीश रेड्डी (2 रन) और ऋषभ पंत (25 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने अभी तक 2-2 विकेट झटके हैं.

  • 32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 73/6

    32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट गंवाकर 73 रन है. नितीश रेड्डी (0 रन) और ऋषभ पंत (17 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने अभी तक 2-2 विकेट झटके हैं.

  • 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 75/5

    31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट गंवाकर 75 रन है. वॉशिंगटन सुंदर (4 रन) और ऋषभ पंत (17 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने अभी तक 2 विकेट झटके हैं. वहीं, मिचेल स्टार्क ने भी 2 विकेट हासिल किए हैं. मिचेल मार्श को 1 विकेट मिला है.

  • 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 66/5

    29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट गंवाकर 66 रन है. वॉशिंगटन सुंदर (1 रन) और ऋषभ पंत (15 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने अभी तक 2 विकेट झटके हैं. वहीं, मिचेल स्टार्क ने भी 2 विकेट हासिल किए हैं. मिचेल मार्श को 1 विकेट मिला है.

  • लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 51/4

    लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 4 विकेट गंवाकर 51 रन है. ध्रुव जुरेल (4 रन) और ऋषभ पंत (10 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने अभी तक 2 विकेट झटके हैं. वहीं, मिचेल स्टार्क ने भी 2 विकेट हासिल किए हैं. इससे पहले भारत ने यशस्वी जायसवाल (0), देवदत्त पडीक्कल (0), विराट कोहली (5) और केएल राहुल (26) के विकेट गंवाए हैं.

  • 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 47/4

    24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट गंवाकर 47 रन है. ध्रुव जुरेल (0 रन) और ऋषभ पंत (10 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने अभी तक 2 विकेट झटके हैं. वहीं, मिचेल स्टार्क ने भी 2 विकेट हासिल किए हैं.

  • 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 40/3

    20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट गंवाकर 40 रन है. केएल राहुल (26 रन) और ऋषभ पंत (3 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने अभी तक सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके हैं. वहीं, मिचेल स्टार्क ने 1 विकेट हासिल किया है.

  • 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 36/3

    18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट गंवाकर 36 रन है. केएल राहुल (25 रन) और ऋषभ पंत (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने अभी तक सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके हैं. वहीं, मिचेल स्टार्क ने 1 विकेट हासिल किया है.

  • 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 32/3

    17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट गंवाकर 32 रन है. केएल राहुल (21 रन) और ऋषभ पंत (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने अभी तक सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके हैं. वहीं, मिचेल स्टार्क ने 1 विकेट हासिल किया है.

  • 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/2

    13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट गंवाकर 18 रन है. केएल राहुल (12 रन) और विराट कोहली (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने अभी तक 1-1 विकेट हासिल किए हैं.

  • 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/1

    7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट गंवाकर 11 रन है. केएल राहुल (6 रन) और देवदत्त पडिक्कल (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले यशस्वी जायसवाल शून्य के निजी स्कोर पर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने अभी तक 1 विकेट हासिल किया है.

  • 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5/1

    3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट गंवाकर 5 रन है. केएल राहुल (0 रन) और देवदत्त पडिक्कल (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले यशस्वी जायसवाल 0 रन पर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने अभी तक 1 विकेट हासिल किया है.

  • 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5/0

    1 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 5 रन है. केएल राहुल (0 रन) और यशस्वी जायसवाल (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • प्लेइंग इलेवन

    भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज.

    ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.

  • नाथन मैकस्वीनी को मिला टेस्ट डेब्यू का मौका

  • भारत ने जीता टॉस

    पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और ऑस्ट्रेलिया की टीम को गेंदबाजी सौंपी है.

  • पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

    पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क.

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)

    पहला टेस्ट मैच - 19 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2024, सुबह 7:50 बजे, पर्थ

    दूसरा टेस्ट मैच - 6 दिसंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024, सुबह 9:30 बजे, एडिलेड

    तीसरा टेस्ट मैच - 14 दिसंबर 2024 से 18 दिसंबर 2024, सुबह 5:50 बजे, ब्रिस्बेन

    चौथा टेस्ट मैच - 26 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024, सुबह 5:00 बजे, मेलबर्न

    पांचवां टेस्ट मैच - 3 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025, सुबह 5:00 बजे, सिडनी

  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम

    रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

    रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.

  • India vs Australia के बीच पहला टेस्ट मैच मुफ्त में कब, कहां और किस चैनल पर देखें?

    India vs Australia के बीच पहला टेस्ट मैच आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर मुफ्त में देख सकते हैं. हालांकि यह सुविधा सिर्फ डीडी फ्री डिश और अन्य DTT (Digital Terrestrial Television) उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगी. जो डीडी स्पोर्ट्स चैनल केबल टीवी या DTH प्लेटफॉर्म जैसे डिशटीवी, एयरटेल डिजिटल टीवी और टाटा प्ले पर प्रसारित होगा उस पर India vs Australia टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण नहीं होगा.

  • India vs Australia के बीच पहले टेस्ट मैच को किस Digital Platform पर देखा जा सकता है?

    India vs Australia के बीच पहले टेस्ट मैच को Digital Platform पर आप 'Disney+ Hotstar' पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच का लाइव ब्लॉग और मैच से जुड़ी स्टोरीज आप https://zeenews.india.com/hindi पर पढ़ सकते हैं.

  • India vs Australia के बीच पहले टेस्ट मैच किस चैनल पर देख सकते हैं?

    India vs Australia के बीच पहले टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट आप Star Sports Network पर देख सकते हैं.

  • WTC फाइनल के टिकट के लिए भारत को क्या करना होगा?

    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेलने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज 4-0 से जीतनी होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. भारत ने इसमें से 10 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है.

  • ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज में भारत का रिकॉर्ड

    भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी.

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महाजंग

    भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच आज भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे से शुरू होगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link