Ind vs Eng: वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड ने टेके भारत के सामने घुटने, रोहित सेना ने एकतरफा अंदाज में जीता पहला वनडे
Ind vs Eng Live: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की सीरीज खेली जानी है.
नवीनतम अद्यतन
सीरीज में भारत को 1-0 की बढ़त
रोहित शर्मा ने इस मैच में पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 110 रनों पर ही रोक दिया था. बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 और मोहम्मद शमी ने तीन विकेट हासिल किए. वहीं 111 रनों का लक्ष्य बिना विकेट गंवाए हासिल कर टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
टीम इंडिया की 10 विकेट से जीत
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे 10 विकेट से जीत लिया है. इंग्लैंड ने भारत के सामने ये मैच जीतने के लिए 111 रनों का लक्ष्य रखा था. टीम इंडिया ने ये लक्ष्य बिना विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने 58 गेंदों पर 76 रन की नाबाद पारी खेली, वहीं धवन ने नाबाद 31 रन बनाए.
रोहित-धवन के बीच शतकीय साझेदारी
रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच 112 गेंदों पर 100 रनों की साझेदारी पूरी हो गई है. टीम ने 18 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 101 रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
रोहित शर्मा ने 49 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए शिखर धवन के साथ मिलकर 80 रन से ज्यादा की साझेदारी भी कर ली है.
70 के पार टीम इंडिया का स्कोर
टीम इंडिया ने 15 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 73 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 210 गेंदों पर 38 रनों की जरूरत है.
13 ओवर के बाद टीम इंडिया
टीम इंडिया ने 13 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिए हैं. क्रीज पर रोहित शर्मा 45 रन और शिखर धवन 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 222 गेंदों पर 42 रनों की जरूरत है.
10 ओवर के बाद टीम इंडिया
रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो गई है. टीम इंडिया ने 10 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 56 रन बनाए हैं. क्रीज पर रोहित शर्मा 38 रन और शिखर धवन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत
टीम इंडिया के ओपनर्स ने पारी की अच्छी शुरुआत की है. टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करने आए हैं. टीम ने 7 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 37 रन बनाए हैं.
110 रनों पर सिमटी इंग्लैंड
इंग्लैंड की पारी 110 रनों पर ऑलआउट हो गई है. टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने हासिल किए. उन्होंने 7.2 ओवर में 19 रन खर्च कर 6 विकेट हासिल किए. वहीं मोहम्मद शमी ने 3 विकेट अपने नाम किए और 1 विकेट प्रसिद्ध कृष्णा को मिला.
इंग्लैंड को लगा 9वां झटका
इंग्लैंड की टीम को 103 रन के स्कोर पर 9वां झटका लगा है. जसप्रीत बुमराह ने ब्रायडन कार्स के रूप में अपना पांचवां विकेट भी पूरा किया.
इंग्लैंड का स्कोर 100 रन
इंग्लैंड की टीम ने 22 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं. क्रीज पर डेविड विली 19 रन और ब्रायडन कार्स 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे
19 ओवर के बाद इंग्लैंड
इंग्लैंड की बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजों के सामने जूझते नजर आ रही है. टीम ने 19 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए हैं. क्रीज पर डेविड विली और ब्रायडन कार्स बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इंग्लैंड को लगा 7वां झटका
इंग्लैंड की टीम ने 59 के स्कोर पर 7वां विकेट गंवा दिया है. टीम के कप्तान जोस बटलर 30 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने.
10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर
इंग्लैंड की पारी के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम ने इन 10 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 30 रन बनाए हैं. क्रीज पर जोस बटलर 14 रन और मोईन अली 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड की आधी टीम आउट
इंग्लैंड ने 26 रन के स्कोर पर ही 5 विकेट गंवा दिए हैं. जसप्रीत बुमराह ने लियाम लिविंगस्टन के रूप में इंग्लैड को पांचवां झटका दिया. बुमराह अभी तक 4 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
बुमराह को मिली तीसरी सफलता
इंग्लैंड की टीम ने 6 ओवर में ही 22 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इन 4 में से 3 विकेट अपने नाम किए हैं. बुमराह ने जेसन रॉय, जो रूट के बाद जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका
इंग्लैंड की टीम ने 3 ओवर के बाद 15 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं. क्रीज पर जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी कर रहे हैं.
टीम इंडिया की शानदार शुरुआत
टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की है. जसप्रीत बुमराह ने एक ही ओवर में इंग्लैंड को दो झटके दिए हैं. 2 ओवर के खेल के बाद इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 6 रन ही बनाए हैं.
इंग्लैंड टीम की प्लेइंग 11
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा
टीम इंडिया ने जीता टॉस
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले वनडे में टॉस जीत लिया है. रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मैच में विराट कोहली प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं.
इंग्लैंड टीम का स्क्वॉड
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली.
भारत टीम का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
भारत-इंग्लैंड के बीच पहला वनडे
टी-20 सीरीज में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया की नजर अब वनडे सीरीज पर रहने वाली है. इंग्लैंड के खिलाफ आज तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. भारत ने वनडे में इंग्लैंड से अब तक 10 सीरीज जीती हैं, लेकिन इंग्लैंड की धरती पर तीन सीरीज में ही जीत मिली है. आखिरी सीरीज जीत 2014 में मिली थी.