IND vs ENG Live: हार्दिक पांड्या ने बरपाया कहर, इंग्लैंड को एकतरफा मैच में 50 रनों से रौंदा
IND vs ENG Live: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच साउथेम्प्टन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला गया.
नवीनतम अद्यतन
हार्दिक पांड्या बने जीत के हीरो
इस मैच में टीम इंडिया के सबसे बड़े हीरो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) रहे. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 51 रन बनाए. वहीं गेंदबाज में भी वे सबसे सफल रहे. उन्होंने 4 ओवर में 33 रन खर्च किए और 4 विकेट झटके.
टीम इंडिया की एकतरफा जीत
टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को 50 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 199 का टारगेट दिया था. इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 19.3 ओवर में ही 148 रनों पर ऑलआउट हो गई.
जीत के करीब टीम इंडिया
टीम इंडिया ने मुकाबले पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. 18 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए हैं. इंग्लैंड को मुकाबला जीतने के लिए 12 गेंदों पर 64 रनों की जरूरत है.
इंग्लैंड की आधी टीम आउट
13 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम ने 101 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. इंग्लैंड को मुकाबला जीतने के लिए 42 गेंदों पर 98 रनों की जरूरत है.
इंग्लैंड की खराब शुरुआती
इंग्लैंड ने शुरुआती 5 ओवर में भी 3 विकेट गंवा दिए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में बटलर को क्लीन बोल्ड किया किया. वहीं 5वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने डेविड मलान और लियाम लिविंगस्टन को पवेलियन भेजा.
इंग्लैंड के सामने 199 रनों का टारगेट
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 198 रन बनाए है. टीम की और से सबसे ज्यादा हार्दिक पांड्या ने 51 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने भी 39 रनों का योगदान दिया, वहीं दीपक हुड्डा ने 194.11 की स्ट्राइक रेट से 33 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए मोईन अली और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट हासिल किए हैं.
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर
टीम इंडिया की पारी के 12 ओवर पूरे हो गए हैं. टीम इंडिया ने 12 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान 126 रन बना लिए हैं. क्रीज पर सूर्यकुमार यादव 39 रन और हार्दिक पंड्या 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका
टीम इंडिया को एक और झटका लग गया है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बाद ईशान किशन भी मोइन अली का शिकार बने हैं. ईशान किशन 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. टीम इंडिया ने 5 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं.
टीम इंडिया को लगा पहला झटका
टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंदों पर 24 रन बनाकर मोइन अली का शिकार बने हैं.
शुरू हुई टीम इंडिया की पारी
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन मौजूद हैं. टीम ने पहले ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 9 रन बनाए हैं.
इंग्लैंड टीम की प्लेइंग XI
जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मालन, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, रीस टॉपली, मैथ्यू पार्किंसन.
टीम इंडिया की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
टीम इंडिया ने जीता टॉस
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीत लिया है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI
जोस बटलर (कप्तान), जेसन रॉय, मोईन अली, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, डेविड विली.
भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, आवेश खान.
हेड टु हेड रिकॉर्ड
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 19 टी20 मैच खेले गए हैं. इन मैचों में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. इन 19 मैचों में से टीम इंडिया को 10 मैचों में जीत मिली है, वहीं इंग्लैंड ने 9 मैचों में बाजी मारी है. आखिरी 11 टी20 मुकाबलों की बात की जाए तो इनमें से टीम इंडिया ने 7 में जीत दर्ज की है और 4 में इंग्लैंड को जीत मिली है.
दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का आगाज आज से साउथेम्प्टन के एजेस बाउल स्टेडियम में होने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 को देखते हुए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है.