Ind vs Eng: भारत ने इंग्लैंड को 2 दिन में ही चटाई धूल, 10 विकेट से जीता डे नाइट टेस्ट
अहमदाबाद में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने भारत को 145 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत ने इंग्लैंड पर 33 रनों की बढ़त बनाई है.
नवीनतम अद्यतन
दो दिन में जीता भारत
भारत ने इंग्लैंड को मैच के दूसरे दिन ही 10 विकेट से मात दी. भारत की ओर से रोहित शर्मा 25 और शुभमन गिल 15 रन बनाकर नॉट आउट लौटे.
भारत जीत के करीब
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 35 हो गया है. भारत को अब जीत के लिए सिर्फ 14 रनों की जरूरत है.
डिनर तक भारत का स्कोर 11/0
दूसरी पारी में डिनर तक भारत का स्कोर 11 रन हो चुका है और भारत का एक भी विकेट नहीं गिरा है. जीत के लिए भारत को 49 रन बनाने हैं.
81 पर सिमटी इंग्लैंड की पारी, भारत को 49 रन का टारगेट
इंग्लैंड की दूसरी पारी सिर्फ 81 रनों पर सिमट गई है. भारत को ये मैच जीतने के लिए 49 रनों का टारगेट मिला. दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 5, आर. अश्विन ने 4 और वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट झटका.
इंग्लैंड को 9वां झटका, लीच भी लौटे
इंग्लैंड के दूसरी पारी में 9 विकेट गिर चुके हैं. जैक लीच 9 रन बनाकर आउट हुए. लीच का विकेट आर. अश्विन ने लिया.
इंग्लैंड को लगा 8वां झटका
इंग्लैंड को दूसरी पारी में 8वां झटका लगा. बेन फोक्स 8 रन बनाकर आउट. अक्षर ने इस मैच का अपना 5वां विकेट लिया.
इंग्लैंड के 7 खिलाड़ी लौटे, आर्चर शून्य पर आउट
दूसरी पारी में इंग्लैंड के 7 विकेट गिर चुके हैं. आर अश्विन ने जोफ्रा आर्चर को आउट किया. ये अश्विन का 400वां टेस्ट विकेट है.
इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा, ओली पोप हुए आउट
इंग्लैंड के दूसरी पारी में 6 विकेट गिर चुके हैं. इंग्लैंड को ओली पोप के रूप में छठा झटका लगा. पोप का विकेट आर अश्विन ने लिया.
इंग्लैंड को बड़ा झटका, रूट भी आउट
इंग्लैंड का पांचवा विकेट भी गिर गया है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. रूट का विकेट अक्षर पटेल ने लिया
इंग्लैंड को लगा चौथा झटका, स्टोक्स वापस लौटे
इंग्लैंड का चौथा विकेट भी गिर गया है. बेन स्टोक्स 25 रन बनाकर आउट हो गए हैं. आर अश्विन ने स्टोक्स को आउट कर पवेलियन भेजा.
15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 46/3
दूसरी पारी में 15 ओवर खत्म होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 46 रन पर 3 विकेट है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 16 और बेन स्टोक्स 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 46/3
दूसरी पारी में 15 ओवर खत्म होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 46 रन पर 3 विकेट है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 16 और बेन स्टोक्स 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका
दूसरी पारी में इंग्लैंड का तीसरा विकेट भी गिर गया है. इंग्लैंड के डॉमिनिक सिबली 7 रन बनाकर आउट. भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने ये तीनों विकेट लिए हैं.
पहले ही ओवर में इंग्लैंड के 2 विकेट गिरे
दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहले ही ओवर में अपने 2 विकेट खो दिए. भारत के अक्षर पटेल ने जैक क्राउली और जॉनी बेयरस्टो को शून्य पर आउट किया.
145 रन पर सिमटी टीम इंडिया की पहली पारी
अहमदाबाद में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने भारत को 145 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत ने इंग्लैंड पर 33 रनों की बढ़त बनाई है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने दूसरे दिन 3 विकेट पर 99 रन से आगे खेलना शुरू किया. टीम ने 46 रन बनाने में 7 विकेट गंवाए. टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने 96 बॉल पर 66 रनों की पारी खेली. उनके अलावा विराट कोहली ने 27 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए स्पिनर जैक लीच ने 4 और जो रूट ने 5 विकेट लिए.
टीम इंडिया का 9वां विकेट भी गिरा, आर अश्विन 17 रन बनाकर आउट
टीम इंडिया का नौवां विकेट भी गिर गया है. आर अश्विन 17 रन बनाकर जो रूट का शिकार बने हैं. ये इस मैच में रूट का चौथा विकेट है.
टीम इंडिया को लगा आठवां झटका, अक्षर पटेल का नहीं खुला खाता
टीम इंडिया का आठवां विकेट भी गिरा. अक्षर पटेल बिना खाता खोले जो रूट की गेंद पर आउट हुए.
टीम इंडिया को लगा सातवां झटका, वॉशिंगटन सुंदर 0 रन पर आउट
टीम इंडिया का सातवां विकेट गिर गया है. वॉशिंगटन सुंदर 0 रन पर जो रूट का शिकार बने. रूट का ये इस मैच में दूसरा विकेट है.
टीम इंडिया को लगा छठा झटका, पंत बने रूट का शिकार
टीम इंडिया का छठा विकेट गिर गया है. ऋषभ पंत 1 रन बनाकर जो रूट की गेंद पर आउट हो गए हैं. 44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 121/6.
टीम इंडिया को पांचवा झटका, रोहित 66 रन पर आउट
टीम इंडिया को पांचवा विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा 66 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर आउट हो गए. लीच का ये इस मैच में चौथा विकेट है.
टीम इंडिया को चौथा झटका
Ind vs Eng: टीम इंडिया को चौथा झटका लग गया है. अजिंक्य रहाणे 7 रन बनाकर आउट हुए. जैक लीच ने रहाणे का विकेट लिया.
38 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 114/3
38 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 114 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (66) और अजिंक्य रहाणे (7) क्रीज पर डटे हुए हैं. इंग्लैंड के लिए अभी तक जैक लीच ने 2, जबकि जोफ्रा आर्चर ने एक विकेट लिया है. भारत ने शुभमन गिल (11), चेतेश्वर पुजारा (0) और कप्तान विराट कोहली (27) के विकेट गंवाए हैं.
रोहित फिफ्टी लगाकर क्रीज पर
भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 99 रन बनाये हैं और अब वो इंग्लैंड से महज 13 रन पीछे है. स्टंप्स के वक्त रोहित 57 और अजिंक्य रहाणे 1 रन पर खेल रहे थे.कप्तान विराट कोहली (27) खेल खत्म होने से पहले आउट हुए. रोहित और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े.
छा गए थे अक्षर पटेल
अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इस डे-नाइट टेस्ट (Day-Night) मैच के पहले दिन अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 38 रन देकर 6 विकेट लिए जबकि अश्विन ने 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. एक विकेट इशांत शर्मा को मिला जो अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इंग्लैंड के सिर्फ 4 बल्लेबाज दहाई अंक तक पहुंचे.
कहर बनकर टूटे अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन
अक्षर पटेल (Axar Patel) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की बलखाती गेंदों के सहारे इंग्लैंड को 112 रन पर समेटने के बाद भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नाबाद फिफ्टी की मदद से मैच की पहली पारी में मजबूत बढ़त हासिल करने की तरफ कदम बढ़ाए.
डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड पर भारी भारत
भारत और इंग्लैंड (India vs Engaland) के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में जारी है. टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को पहली पारी में 112 रनों पर समेट दिया था. मैच पर फिलहाल भारत का शिकंजा है.