IND vs NZ T20: टीम इंडिया ने 1-0 से जीती टी20 सीरीज, आखिरी मैच बारिश की वजह से हुआ टाई
IND vs NZ 3rd T20 2022, Live Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच नेपियर में खेला गया. न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इस मैच में कीवी टीम की कमान टिम साउदी के पास थी. नियमित कप्तान केन विलियमसन मेडिकल अपॉइंटमेंट के चलते मैच का हिस्सा नहीं थे. टीम इंडिया की कमान धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या संभाल रहे थे.
India vs New Zealand 2022, 3rd T20 Live Updates: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच के लिए नेपियर में थी. न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश में धुल गया था जबकि दूसरा मैच भारत ने 65 रनों से जीता. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच बारीश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका. डकवर्थ-लुईस नियम के चलते ये मैच बराबरी पर खत्म हुआ, ऐसे में तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-0 से टीम इंडिया ने अपने नाम की.
नवीनतम अद्यतन
टीम इंडिया ने 1-0 से जीती टी20 सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच बारीश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका. डकवर्थ-लुईस नियम के चलते ये मैच बराबरी पर खत्म हुआ, ऐसे में तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-0 से टीम इंडिया ने अपने नाम की.
9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 75/4
टीम इंडिया ने 9 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं. क्रीज पर दीपक हुड्डा (9 रन) और हार्दिक पांड्या (30 रन) हैं.
3 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 24/3
टीम इंडिया ने तीन ओवर के खेल के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं. क्रीज पर सूर्यकुमार यादव (0 रन) और हार्दिक पांड्या (0 रन) हैं.
2 ओवर बाद भारत का स्कोर 13/1
टीम इंडिया ने 2 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 13 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत (3 रन) और सूर्यकुमार यादव (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
1 ओवर बाद भारत का स्कोर 6/0
टीम इंडिया ने 1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 6 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत (0 रन) और ईशान किशन क्रीज (6 रन) पर मौजूद हैं.
सिराज और अर्शदीप की आंधी में उड़ा न्यूजीलैंड, भारत को जीत के लिए मिला 161 रन का लक्ष्य
न्यूजीलैंड टीम 19.4 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई. मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया और 4-4 विकेट झटके. न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे ने 59 जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 54 रनों का योगदान दिया.हर्षल पटेल को भी एक विकेट मिला.
अर्शदीप के ओवर में गिरे 3 विकेट
अर्शदीप के आखिरी (पारी के 19वें) ओवर में कुल 3 विकेट गिरे. उन्होंने पहली गेंद पर डेरिल मिचेल (10) को पवेलियन भेजा. अगली गेंद पर ईश सोढ़ी (0) को बोल्ड किया. फिर तीसरी गेंद पर एडम मिल्ने को सिराज ने रन आउट कर दिया.
सिराज का शानदार ओवर, 2 रन और 2 विकेट
सिराज ने अपने चौथे (पारी के 18वें) ओवर में महज 2 रन दिए और 2 विकेट झटके. पहली गेंद पर उन्होंने जेम्स नीशम (0) को पंत के हाथों कैच कराया. फिर 5वीं गेंद पर मिचेल सैंटनर (1) को चहल ने लपक लिया.
कॉनवे 59 रन बनाकर आउट, न्यूजीलैंड को चौथा झटका लगा
डेवोन कॉनवे 49 गेंदों पर 59 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर ईशान किशन के हाथों कैच कराया. कॉनवे ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़े.
फिलिप्स को सिराज ने भेजा पवेलियन, न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा
ग्लेन फिलिप्स को मोहम्मद सिराज ने भेजा पवेलियन. उन्हें पारी के 16वें ओवर की 5वीं गेंद पर भुवनेश्वर ने कैच किया. फिलिप्स ने 33 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने 54 रनों की शानदार पारी खेली. 130 के टीम स्कोर पर न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा.
फिलिप्स ने छक्के से पूरी की फिफ्टी
ग्लेन फिलिप्स ने हर्षल पटेल के पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर शानदार छक्का जड़ा. इसी के साथ निजी स्कोर 53 रन हो गया. उन्होंने 31 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया.
कॉनवे का अर्धशतक पूरा
डेवोन कॉनवे ने 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अभी तक 4 चौके और 2 छक्के लगाए हैं.
चहल के ओवर में 16 रन, NZ का स्कोर 100 के पार
युजवेंद्र चहल के एक ओवर में कुल 16 रन बने. पारी के 13वें ओवर की अंतिम गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने छक्का जड़ा और टीम का स्कोर 2 विकेट पर 105 रन पहुंचा दिया. फिलहाल ग्लेन फिलिप्स 35 जबकि कॉनवे 48 रन बनाकर खेल रहे हैं.
10 ओवर बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 74/2
न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 74 रन बना लिए हैं. फिलहाल डेवोन कॉनवे 38 और ग्लेन फिलिप्स 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा
WICKET: पेसर मोहम्मद सिराज ने मार्क चैपमैन को पवेलियन भेजा. उन्होंने पारी के छठे ओवर की दूसरी गेंद पर चैपमैन को अर्शदीप के हाथों कैच कराया. चैपमैन ने 12 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 12 रन बनाए. न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा.
4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 30/1
4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 30 रन है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन (5) और डेवॉन कॉनवे (16) क्रीज पर मौजूद हैं.
3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 11/1
3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 11 रन है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन (0) और डेवॉन कॉनवे (2) क्रीज पर मौजूद हैं.
2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 9/1
2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन (0) और डेवॉन कॉनवे (0) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर न्यूजीलैंड को पहला झटका देते हुए कीवी ओपनर फिन एलन को चलता किया. 3 रन के निजी स्कोर पर फिन एलन वापस लौट गए.
1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4/0
1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 4 रन है. न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज फिन एलन (3) और डेवॉन कॉनवे (0) क्रीज पर मौजूद हैं.
बारिश फिर शुरू
नेपियर में फिर से बारिश शुरू हो गई है. अभी तक केवल टॉस हुआ है, एक भी गेंद नहीं फेंकी गई है.
न्यूजीलैंड टीम में भी बदलाव
न्यूजीलैंड (प्लेइंग-XI): फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (कप्तान) और लॉकी फर्ग्युसन
भारत की प्लेइंग-XI में एक बदलाव
इस मैच के लिए भारत की टीम (प्लेइंग-XI) : ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल
टिम साउदी ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
TOSS: न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. केन विलियमसन मेडिकल अपॉइंटमेंट के चलते मैच का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह टिम साउदी मेजबान टीम की कमान संभाल रहे हैं.
दोपहर 12 बजे टॉस
Update: नेपियर में तीसरे टी20 मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे होगा. खेल 12:30 बजे शुरू होगा.
बारिश के चलते टॉस में देरी
Toss Delayed: नेपियर में फिलहाल बूंदाबादी हो रही है. इसके चलते टॉस में देरी होगी.
बारिश रुकी, निर्धारित समय पर होगा टॉस
नेपियर के मैकलीन पार्क में दोनों टीमों के खिलाड़ी वार्म-अप करते नजर आए. बारिश रुक गई है और टॉस निर्धारित समय पर होगा.
टॉस में हो सकती है देरी
नेपियर से फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है. फिलहाल वहां बारिश हो रही है और इसके चलते टॉस में देरी हो सकती है.
नेपियर में निर्णायक जंग
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच नेपियर में खेला जाना है. इस मैच को जीतने पर भारत सीरीज अपने नाम कर लेगा जबकि न्यूजीलैंड टीम बराबरी के मकसद से उतरेगी. टॉस 11:30 बजे होगा.