IND vs SA: टीम इंडिया की धमाकेदार वापसी, दूसरे वनडे में अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा

IND vs SA 2nd ODI Live Score Updates: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों वनडे सीरीज का दूसरा मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीकी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.

India vs South Africa 2nd Odi Live Updates: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जाने वाला तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम है. सीरीज के पहले मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए शिखर धवन की टीम को ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स रांची में खेला जा रहा है. टीम इंडिया अगर ये मुकाबला हारती है तो वह अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरी बार वनडे सीरीज गंवा देगी. 

नवीनतम अद्यतन

  • टीम इंडिया की धमाकेदार जीत 

    वनडे सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया है. साउथ अफ्रीका ने इस मैच में टीम इंडिया के सामने 279 रनों का लक्ष्य रखा था. टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया की ओर से श्रेयस अय्यर ने नाबाद 113 रन और ईशान किशन ने 93 रन बनाए.

  • श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक

    श्रेयस अय्यर ने अपना शतक पूरा कर लिया है. 43 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन बना लिए हैं. 

  • 40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 236/3

    40 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 236 रन बना लिए हैं. संजू सैमसन (9 रन) और श्रेयस अय्यर (89 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • शतक से चूके ईशान किशन

    ईशान किशन 84 गेंदों पर 93 रन बनाकर आउट हो गए हैं. ईशान किशन ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 7 छक्के जड़े.

  • 33 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 199/2

    33 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए हैं. ईशान किशन (86 रन) और श्रेयस अय्यर (68 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 177/2

    30 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए हैं. ईशान किशन (69 रन) और श्रेयस अय्यर (63 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 138/2

    25 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं. ईशान किशन (49 रन) और श्रेयस अय्यर (45 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 94/2

    19 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं. ईशान किशन (28 रन) और श्रेयस अय्यर (23 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों ही बल्लेबाजों के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिल रही है. 

  • टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका

    टीम इंडिया ने कप्तान शिखर धवन के बाद शुभमन गिल का विकेट भी गंवा दिया है. शुभमन गिल 28 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार बने हैं.

  • शिखर धवन हुए आउट 

    टीम इंडिया ने 28 रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया है. कप्तान शिखर धवन 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. 

  • 2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 8/0

    2 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 0 विकेट के नुकसान पर 8 रन बना लिए हैं. शिखर धवन (1 रन) और शुभमन गिल (5 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • साउथ अफ्रीका ने बनाए 278 रन 

    साउथ अफ्रीका की पारी समाप्त हो गई है. साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर के खेल के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए हैं. सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को 279 रन बनाने होंगे. टीम इंडिया की ओर से सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए.

  • 49 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 275/6

    49 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 275 रन बना लिए हैं. पारी का आखिरी ओवर सिराज कर रहे हैं. 

  • टीम इंडिया को मिली छठी सफलता 

    साउथ अफ्रीका ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है. वेन पार्नेल 16 रन बनाकर शार्दूल ठाकुर का शिकार बने हैं. इस मैच में शार्दूल ठाकुर का ये पहला विकेट है. 

  • 45 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 252/5

    45 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं. डेविड मिलर (21 रन) और वेन पार्नेल (15 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • सिराज को मिली तीसरी सफलता 

    मोहम्मद सिराज ने अपना तीसरा विकेट हासिल कर लिया है. हेनरिक क्लासेन 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं.  38 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए हैं.

  • साउथ अफ्रीका को लगा तीसरा झटका 

    साउथ अफ्रीका ने रीजा हेंड्रिक्स के रूप में तीसरा विकेट गंवा दिया है. रीजा हेंड्रिक्स 74 रन बनाकर सिराज का शिकार बने. 31.2 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए हैं.

  • 28 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 143/2

    28 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए हैं. एडन मार्करम (50 रन) और रीजा हेंड्रिक्स (61 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों ही बल्लेबाजों के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिल रही है. 

  • 20 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 91/2

    20 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं. एडन मार्करम (28 रन) और रीजा हेंड्रिक्स (31 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 12 ओवर में दक्षिण अफ्रीका की फिफ्टी पूरी

    दक्षिण अफ्रीका ने 12 ओवर में दो विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं. फिलहाल रीजा हेंड्रिक्स 15 और मार्कराम 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

  • शाहबाज ने लिया अपना पहला विकेट, मलान आउट

    WICKET: शाहबाज अहमद ने दक्षिण अफ्रीका को दिया बड़ा झटका, जे मलान 25 रन बनाकर lbw आउट. पारी के 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर गिरा विकेट. मलान ने 31 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 25 रन बनाए.  मार्कराम बल्लेबाजी को उतरे.

  • शाहबाज अहमद ने 3 ओवर में दिए सिर्फ 10 रन

    शाहबाज अहमद ने अभी तक अपने 3 ओवर में केवल 10 रन दिए हैं. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं. फिलहाल जे मलान 27 गेंदों पर 22 और रीजा हेंड्रिक्स 13 गेंदों पर 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

     

  • 5 ओवर बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 19/1

    दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच ओवर में एक विकेट खोकर 19 रन बना लिए हैं. सिराज के तीसरे (पारी के 5वें) ओवर में कुल 9 रन बने. दूसरी गेंद पर जे मलान ने चौका जड़ा जबकि अंतिम गेंद को रीजा हेंड्रिक्स ने चौके के लिए भेजा. फिलहाल मलान  8 और रीजा हेंड्रिक्स 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

  • सिराज ने दिया साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका

    पेसर मोहम्मद सिराज ने अपने दूसरे (पारी के तीसरे) ओवर की पहली ही गेंद पर क्विंटन डि कॉक (5) को बोल्ड कर दिया. उन्होंने 8 गेंदों पर एक चौके की मदद से 5 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट 7 रन के टीम स्कोर पर गिरा. रीजा हेंड्रिक्स बल्लेबाज को उतरे हैं.

  • सुंदर का शानदार ओवर

    वाशिंगटन सुंदर को धवन ने पारी का दूसरा ही ओवर दे दिया. इस ओवर में कुल 2 रन बने. सिराज के पहले ओवर में कुल 5 रन बने. इस तरह मेहमान टीम ने दो ओवर में बिना कोई विकेट खोकर 7 रन बना लिए हैं.

  • दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू

    दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू, विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक और जे मलान क्रीज पर उतरे. पेसर मोहम्मद सिराज करेंगे टीम के लिए पहला ओवर.

  • क्या बोले कप्तान धवन?

    टीम की कमान संभाल रहे अनुभवी ओपनर शिखर धवन ने टॉस हारने के बाद कहा कि वह भी पहले फील्डिंग ही करना चाहते थे. उन्होंने कहा, 'हम वास्तव में पहले गेंदबाजी करते. दूसरी पारी में ओस होगी और हम इसका फायदा उठाने वाले हैं. प्लेइंग-XI में दो बदलाव. वाशिंगटन सुंदर टीम में हैं और शाहबाज अहमद आज डेब्यू कर रहे हैं. ऋतुराज और रवि बिश्नोई बाहर हैं.

  • भारत की प्लेइंग-XI

    शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आवेश खान

  • दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-XI

    जे मलान, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्टुइन, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे

  • शाहबाज अहमद का डेब्यू

    टीम इंडिया के लिए शाहबाज अहमद आज डेब्यू कर रहे हैं. वाशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है. ऋतुराज गायकवाड़ और रवि बिश्नोई को टीम से बाहर किया गया है.

  • दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस

    दक्षिण अफ्रीका ने रांची में सीरीज के इस दूसरे वनडे में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. तेंबा बावुमा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह टीम की कमान केशव महाराज के पास है.

     

  • टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

    मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा, जब पेसर दीपक चाहर पीठ की समस्या के कारण सीरीज से बाहर हो गए. उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है.

  • थोड़ी देर में टॉस

    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में होना है, थोड़ी देर में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान उतरेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link