IND vs SA 4th T20 Live: स्टब्स-मिलर ने संभाला मोर्चा, 5वें विकेट की तलाश में भारत

शिवम उपाध्याय Fri, 15 Nov 2024-11:38 pm,

IND vs SA 4th T20 Live Updates: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथ और आखिरी मुकाबला जोहान्सबर्ग केवांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने तिलक वर्मा (120*) और संजू सैमसन (109*) के शतकीय तूफान से 283 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगा दिया है.

IND vs SA 4th T20 Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथ और आखिरी मुकाबला जोहान्सबर्ग केवांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस सूर्यकुमार ने जीता और पहले बैटिंग चुनी. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने तिलक वर्मा (120*) और संजू सैमसन (109*) के शतकीय तूफान से 283 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगा दिया है. साउथ अफ्रीका को सीरीज बराबर करने के लिए इस मैच में 120 गेंदों में 284 रन बनाने होंगे. भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है.


भारत ने डरबन में पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 61 रन की आसान जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की. इसके बाद मेजबान टीम ने गकेबरहा में तीन विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज बराबर कर ली थी. हालांकि, सेंचुरियन में खेले गए तीसरे मैच में भारतीय टीम ने प्रोटियाज को 11 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली और साउथ अफ्रीका से ट्रॉफी उठाने का मौका छीन लिया.

नवीनतम अद्यतन

  • IND vs SA Live: साउथ अफ्रीका की हालत पतली, 1/2 स्कोर

    टीम इंडिया ने गेंदबाजी से धांसू शुरुआत की है. भारतीय टीम के गेंदबाज ने अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में सफलता दिलाई. इसके बाद दूसरे ओवर में हार्दिक पांड्या ने एक विकेट झटका. महज 1 के स्कोर पर मेजबान टीम ने 2 बल्लेबाजों को खो दिया है. 

  • IND vs SA Live Score: भारत ने टांग दिए 283 रन

    तिलक वर्मा और संजू सैमसन के आतिशी शतकों से भारत ने निर्धारित 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 283 रन का पहाड़ सा स्कोर बोर्ड पर लगाया है. सैमसन और तिलक ने साउथ अफ्रीकी बॉलर्स को एक तराजू में तौलते हुए जी भर चौके-छक्के बरसाए. सैमसन ने 51 गेंदों में तो तिलक ने 41 गेंदों में सेंचुरी पूरी की. दोनों बल्लेबाज नाबाद ही रहे. तिलक ने 120 रन की अपनी पारी में 10 छक्के और 9 चौके जमाए, जबकि सैमसन ने 109 रन की पारी में 9 छक्के और 6 चौके ठोके. अफ्रीका का कोई भी गेंदबाज इन दोनों को आउट करने में कामयाब नहीं हो सका. अभिषेक शर्मा के रूप में भारत का एकमात्र विकेट गिरा, जो 18 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए.

  • IND vs SA Live Score: भारत का स्कोर 150 पार

    अभिषेक शर्मा के आउट होने से भारतीय बल्लेबाजी पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है. सैमसन और तिलक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखते हुए भारत का स्कोर 12वें ओवर में ही 150 के पार पहुंचा दिया है. 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 162 रन है. सैमसन शतक से 21 रन दूर हैं. वह 79 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. तिलक 38 रन बनाकर नाबाद हैं.

  • IND vs SA Live Score: सैमसन की तूफानी फिफ्टी

    संजू सैमसन ने अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए तूफानी फिफ्टी पूरी कर ली है. उन्होंने मात्र 28 गेंदों का सामना करते हुए यह अर्धशतक पूरा किया. उनका सीरीज में यह दूसरा 50+ स्कोर है. वह अभी भी क्रीज पर है. उनका साथ तिलक वर्मा दे रहे हैं.

  • IND vs SA Live Score: भारत को लगा पहला झटका

    टीम इंडिया का पहला विकेट अभिषेक शर्मा के रूप में गिरा है. इस ओपनर बल्लेबाज ने 18 गेंद में 36 रन बनाए. अभिषेक ने पहले विकेट के लिए संजू के साथ 73 रन की साझेदारी की. सिपामला ने उन्हें आउट किया.

  • IND vs SA Live Score: अभिषक कर रहे तूफानी बैटिंग

    अभिषेक शर्मा ने पारी के पांचवें ओवर में तीन छक्के और एक चौके की मदद से कुल 24 रन बटोरे. भारत ने इसी ओवर में 50 रन का आंकड़ा भी पूरा किया. टीम का स्कोर 5 ओवर के बाद 68 रन है. साउथ अफ्रीका के किसी भी गेंदबाज को अब तक कोई विकेट नहीं मिला है. अभिषेक 32 तो सैमसन 27 रन पर बैटिंग कर रहे हैं.

  • IND vs SA Live Score: भारत की सधी हुई शुरुआत

    ओपनर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने टीम इंडिया को सधी हुई शुरुआत दी है. दो ओवर के बाद स्कोर 16/0 है. सैमसन ने दूसरे ओवर में के चौका और एक छक्का जमाया. वह 13 रन पर नाबाद हैं. अभिषेक 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

  • IND vs SA Live: साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11 

    रयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, एंडिले सिमलेन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला.

  • IND vs SA Live: टीम इंडिया में नहीं हुआ कोई बदलाव

    भारतीय टीम इस मैच में पिछले मैच की प्लेइंग-11 के साथ ही उतरी है. टीम इस प्रकार है - संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती.

  • IND vs SA Toss Update: सूर्यकुमार यादव ने जीता टॉस, भारत की पहले बैटिंग

    सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है. भारतीय टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के साथ उतरी है. एक बार फिर फैंस को संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा से तूफानी शुरुआत की उम्मीद होगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link