India Vs West Indies 2nd ODI, लाइव अपडेट

Wed, 24 Oct 2018-10:27 pm,

भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार (24 अक्टूबर) को खेला गया मैच टाई, यानी बिना हार जीत के खत्म हुआ. इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में भारत की 1-0 की बढ़त कायम है.

विशाखापत्तनम: भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार (24 अक्टूबर) को खेला गया मैच टाई रहा. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 321 रन बनाए. इसके जवाब में विंडीज ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 321 रन बना लिए. भारत की ओर से विराट कोहली ने 157 रन की पारी खेली. विंडीज की ओर से शाई होप ने 123 रन की नाबाद पारी खेली और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मैच टाई कराया. यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब भारत और वेस्टइंडीज का मैच टाई रहा. स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें... 

नवीनतम अद्यतन

  • यह भारत का 950वां मैच था. वह इतने मैच खेलने वाला पहला देश बन गया है. विराट कोहली ने इस मैच में अपने करियर का 37वां शतक लगाया. वे मैन ऑफ द मैच चुने गए. भारत फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. सीरीज का तीसरा मैच शनिवार (27 अक्टूबर) को खेला जाएगा. 

  • शाई होप ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मैच टाई कराया. उन्होंने उमेश यादव की आखिरी गेंद पर प्वाइंट पर चौका लगाया. स्कोर: 321/7 (50 ओवर) 

  • एश्ले नर्स दिलस्कूप शॉट खेलने की कोशिश में आउट. उन्होंने उमेश की यार्कर गेंद को फुलटॉस बनाते हुए खेला. गेंद थर्डमैन पर खड़े फील्डर के पास गई और नर्स की पारी खत्म. स्कोर: 315/7 (49.2 ओवर) 

  • वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन चाहिए. आखिरी ओवर उमेश यादव फेंक रहे हैं. क्रीज पर शाई होप और एश्ले नर्स हैं. स्कोर: 308/6 (49 ओवर) 

  • मोहम्मद शमी ने अपने आखिरी और पारी के अंतिम ओवर में महज छह रन दिए. इससे वेस्टइंडीज पर आखिरी ओवर में दबाव बढ़ गया है. स्कोर: 308/6 (49 ओवर) 

  • युजवेंद्र चहल ने अपने आखिरी ओवर में महज दो रन दिए. यह मैच का 48वां ओवर है. इसी ओवर में जैसन होल्डर रन आउट हुए. स्कोर: 302/6 (48 ओवर) 

  • जैसन होल्डर, युजवेंद्र चहल के ओवर में 12 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं. यह मैच का टर्निंग प्वाइंट हो सकता है. स्कोर: 300/6 (47.2 ओवर) 

  • वेस्टइंडीज ने 47 ओवर में 5 विकेट पर 300 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए 18 गेंद पर 22 रन की जरूरत है. शाई होप 111 रन और जैसन होल्डर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्कोर: 305/5 (47 ओवर) 

  • वेस्टइंडीज ने 46 ओवर में 5 विकेट पर 295 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए 24 गेंद पर 27 रन की जरूरत है. शाई होप शतक बनाकर खेल रहे हैं. स्कोर: 295/5 (46 ओवर)
     

     

     

  • शाई होप ने करियर का दूसरा शतक लगाकर अपनी टीम की जीत की उम्मीद कायम रखी है. उन्होंने 113वीं गेंद पर शतक पूरा किया. स्कोर: 288/5 (45.1 ओवर) 

  • वेस्टइंडीज ने 45 ओवर में 5 विकेट पर 286 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए 30 गेंद पर 36 रन की जरूरत है. स्कोर: 286/5 (45 ओवर) 

  • कुलदीप यादव ने अपने आखिरी ओवर में 8 रन दिए. वेस्टइंडीज को अब जीत के लिए 36 गेंद पर 45 रन की जरूरत है. उसके पांच विकेट बाकी हैं. शाई होप और जैसन होल्डर खेल रहे हैं. स्कोर : 277/5 (44 ओवर) 

  • वेस्टइंडीज ने 41 ओवर में 5 विकेट पर 261 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा ने अपने आखिरी ओवर में महज दो रन दिए. अब वेस्टइंडीज को जीत के लिए 54 गेंद पर 61 रन की जरूरत है. स्कोर: 261/5 (41 ओवर) 

  • रोवमैन पॉवेल 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कुलदीप यादव ने गुगली पर पहली स्लिप पर कैच करवाया. स्कोर: 253/5 * (37.3 ओवर) 

  • वेस्टइंडीज ने 31.5 ओवर में 4 विकेट पर 221 रन बना लिए हैं. उसे अब 109 गेंद पर 101 रन चाहिए. पहली नजर में यह लक्ष्य आसान लग सकता है. लेकिन विंडीज के टॉप स्कोरर शिमरोन हेटमेयर 94 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. ऐसे में दारोमदार अर्धशतक बनाकर खेल रहे शाई होप और नए बल्लेबाजों पर आ गया है. नए बल्लेबाजों को पिच से तालमेल बिठाने में मुश्किल आ सकती है. 
     


    शिमरोन हेटमेयर 94 रन बनाकर आउट हुए. 

  • युजवेंद्र चहल ने हेटमेयर और शाई होप की 143 रन की साझेदारी तोड़ी. हेटमेयर उनकी शार्टपिच गेंद पर कोहली को आसान सा कैच थमा बैठे. हेटमेयर 94 रन बनाकर आउट हुए. स्कोर: 221/4 (31.5 ओवर) 

  • वेस्टइंडीज ने 29.3 ओवर में 200 रन पूरे कर लिए हैं. अब उसे जीत के लिए 123 गेंद पर 122 रन की जरूरत है. 
     


    शाई होप ने करियर का सातवां अर्धशतक लगाया. 

  • वेस्टइंडीज ने 30वें ओवर में 200 रन पूरे कर लिए हैं. शिमरोन हेटमेयर 81 और शाई होप 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्कोर: 200/3 (29.3 ओवर)

  • शाई होप ने 64 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. यह उनका सातवां अर्धशतक है. स्कोर: 189/3 (28.4 ओवर) 

     

  • हेटमेयर और शाई होप ने 100 रन की साझेदारी कर वेस्टइंडीज की मैच में वापसी करा दी है. हेडमेयर 71 और शाई होप 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्कोर: 178/3 (25.5 ओवर)

  • शिमरोन हेटमेयर ने 41 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने पिछले मैच में शतक बनाया था. स्कोर: 156/3 (26 ओवर)

  • कुलदीप यादव ने एक और विकेट लिया. उन्होंने मर्लोन सैमुअल्स (13) को बोल्ड किया. सैमुअल्स ने कुलदीप की पहली दो गेंद पर लगातार चौके जमाए थे. लेकिन भारतीय चाइनामैन ने उन्हें बोल्ड कर हिसाब चुकता कर लिया. स्कोर: 78/3 (12 ओवर)  

  • वेस्टइंडीज ने पहले पावरप्ले (शुरुआती 10 ओवर) में एक विकेट पर 72 रन बना लिए हैं. उसकी ओर से शाई होप और मर्लोन सैमुअल्स क्रीज पर मौजूद हैं. सैमुअल्स ने आते ही कुलदीप की लगातार दो गेंदों पर चौके जमाए. भारत ने पहले पावरप्ले में दो विकेट पर 49 रन बनाए थे. स्कोर: 72/2 (10 ओवर)

  • कुलदीप यादव ने चंद्रपॉल हेमराज (32 ) को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया. चाइनामैन कुलदीप ने गुगली पर यह विकेट लिया. स्कोर: 64/2 (9.2 ओवर)

  • मोहम्मद शमी ने कीरोन पॉवेल को आउट कर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया. पॉवेल को मिडविकेट बाउंड्री पर ऋषभ पंत ने कैच किया. स्कोर: 36/1 (6.1 ओवर)

  • वेस्टइंडीज ने शुरुआती पांच ओवर में 26/0 रन बना लिए हैं. पॉवेल 17 और हेमराज 9 रन बनाकर नाबाद हैं. 

  • उमेश यादव ने दूसरे छोर से गेंदबाजी शुरू की. इस मैच में भारत ने दो तेज गेंदबाजी ही खिलाए हैं. टीम के अन्य तीन गेंदबाज कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा हैं. 

  • कीरोन पॉवेल ने मैच की तीसरी ही गेंद पर चौका लगाया. उन्होंने शमी की गेंद को मिडविकेट बाउंड्री के बाहर भेजा. स्कोर: 6/0 (1 ओवर) 

  •  चंद्रपॉल हेमराज ने भी मैच की दूसरी ही गेंद पर एक रन लेकर खाता खोला. 

  • वेस्टइंडीज की पारी शुरू. कीराेेेन पॉवेेेल ने मोहम्मद शमी की पहली गेंद पर खाता खोला.    

  • विराट कोहली ने चौथी बार 150 रन का आंकड़ा पार किया. उनका हाईएस्ट स्कोर 183 रन है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में बनाया था. 
     

  • भारत ने 50 ओवर में 321 रन बनाए हैं. कप्तान विराट कोहली 157 रन और मोहम्मद शमी बिना खाता खोले बनाकर नाबाद रहे. स्कोर: 321/6 (50 ओवर) 

  • विराट कोहली ने 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. उन्होंने डीप यार्कर को प्वाइंट पर खेलकर दो रन लिए और 150 रन पूरे कर लिए. कोहली ने जडेजा के आउट होने के चार गेंद पर 150 रन का आंकड़ा छुआ. स्कोर 314/6 (49.3 ओवर) 

  • भारत ने 48वें ओवर में 300 रन पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं. स्कोर: 303/5 (48 ओवर)

     

  • विराट कोहली ने लगातार दूसरे वनडे में शतक बनाया. उन्होंने 106 गेंदों में 100 रन बनाए. यह उनका वनडे क्रिकेट में 37वां शतक है. स्कोर: 253/5 (43.5 ओवर)

     

  • ऋषभ पंत अपने पहले वनडे में 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें सैमुअल्स ने एलबीडब्ल्यू किया. स्कोर: 248/5 (43.3 ओवर) 

  • मैकॉय ने महेंद्र सिंह धोनी को बोल्ड किया. धोनी 20 रन बनाकर आउट हुए. स्कोर: 222/4 (40.2 ओवर) 

  • विराट कोहली ने मैच में 81वां रन बनाया. इसके साथ ही वे वनडे क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले 13वें बल्लेबाज बन गए हैं. इनमें भारत के पांच खिलाड़ी शामिल हैं. स्कोर: 200/3 (36.4 ओवर) 

  • अंबाती रायडू 73 रन बनाकर आउट. उन्हें एश्ले नर्स ने बोल्ड किया. स्कोर: 179/3 (32.2 ओवर) 

  • भारत ने 29वें ओवर में 150 रन पूरे किए. विराट कोहली 56 और अंबाती रायडू 62 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. स्कोर: 153/2 (29 ओवर) 

  • 33 साल के अंबाती रायडू ने अर्धशतक पूरा किया. यह उनका 9वां अर्धशतक है. स्कोर: 138/2 (26.3 ओवर) 

  • विराट कोहली ने अर्धशतक पूरा किया. यह उनका 49वां अर्धशतक है. स्कोर: 124/2 (25 ओवर) 

  • विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा. सचिन ने विंडीज के खिलाफ 39 वनडे में 52.43 की औसत से 1573 रन बनाए हैं. विराट ने अपने 29वें मैच में ही सचिन के 1573 रन के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है. वे अब तक 1575 रन बना चुके हैं. विराट ने विंडीज के खिलाफ 29 मैचों में 65 से अधिक की औसत से 1575 रन बना चुके हैं. 

  • भारत ने 19वें ओवर में 100 रन पूरे किए. विराट कोहली 38 और अंबाती रायडू 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. स्कोर: 100/2 (19 ओवर) 

  • विराट कोहली ने घरेलू मैदान पर सबसे कम पारियों में 4000 रन पूरे किए. उन्होंने 78 पारियों में ऐसा किया है. पहले यह रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम था. उन्होंने 91 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था. 

  • विराट कोहली और अंबाती रायडू ने 50 रन की साझेदारी कर ली है. विराट ने देवेंद्र बिशू को प्वाइंट पर चौका मारकर यह टीम का स्कोर 90 के पार पहुंचाया. स्कोर: 93/2 (17.3 ओवर) 

  • अंबति रायडू का यह 42वां वनडे है. उन्हें वर्ल्ड कप के संभावितों में देखा जा रहा है. कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिए हैं कि रायडू वर्ल्ड कप में नंबर-4 पर बैटिंग कर सकते हैं. रायडू ने एशिया कप में नंबर-3 पर बैटिंग की थी. 

  • अंबति रायडू ने देवेंद्र बिशु की गेंद पर चौका लगाया. उन्होंने आगे निकलकर कवर पर चौका लगाया. स्कोर: 65/2 (13.2 ओवर)

  • अंबति रायडू ने नस्र की गेंद पर चौका लगाया. उन्होंने ओवरपिच गेंद को कवर और लॉन्गऑफ के बीच से बाउंड्री के बाहर पहुंचाया. स्कोर: 61/2 (13 ओवर)

  • विराट कोहली ने एश्ले नर्स की गेंद पर एक रन लिया. भारत के 50 रन पूरे. स्कोर: 50/2 (11.1 ओवर) 

  • एश्ले नर्स की अपील अंपायर ने ठुकरा दी. इस पर वेस्टइंडीज ने डीआरएस लिया. रीप्ले में गेंद विकेट से टकराती दिखी. थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर से निर्णय बदलने को कहा. शिखर धवन आउट दिए गए. स्कोर: 40/2 (8.4 ओवर)

  • शिखर धवन 29 रन बनाकर आउट. उन्हें एश्ले नर्स ने एलबीडब्ल्यू किया. स्कोर: 40/2 (8.4 ओवर) 

  • शिखर धवन का अपर कट थर्डमैन के ऊपर से बाउंड्री के बाहर पहुंचा. यह मैच का पहला छक्का है. स्कोर: 29/1 (8 ओवर)  


  • शिखर धवन बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं. वे आठवें ओवर तक अपनी 29 रन की पारी मे 4 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं. 

  • रोहित की जगह विराट कोहली ने मोर्चा संभाला. उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जमाया. स्कोर: 19/1 (4 ओवर) 

  • रोहित शर्मा 4 रन बनाकर आउट. उन्हें केमार रोच की गेंद पर हेडमेयर ने प्वाइंट पर कैच किया. स्कोर: 15/1 (3.1 ओवर) 

  • शिखर धवन ने मैच के तीसरे ओवर में जैसन होल्डर की गेंद पर लगातार दो चौके लगाए. स्कोर: 15/0 (3 अाेेेवर) 

  • वेस्टइंडीज की ओर से दूसरा ओवर केमार रोच ने फेेंका. शिखर धवन ने उनकी पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर खाता खोला. स्कोर: 5/0 (2 ओवर) 

  • वेस्टइंडीज की ओर से पहला ओवर कप्तान जैसन होल्डर ने डाला.  भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने चौके से खाता खोला. स्कोर: 4/0 (1 ओवर) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link