PAK vs NZ: पाकिस्तान की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें कायम, DLS के तहत न्यूजीलैंड को 21 रनों से हराया

शिवम उपाध्याय Nov 04, 2023, 19:47 PM IST

World Cup 2023: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोमांचक मैच हुआ. बारिश से बाधित इस मैच को पाकिस्तान ने DLS के तहत 21 रन से जीत लिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टॉप-4 में जाने की उम्मीदें बरकरार हैं.

World Cup 2023, PAK vs NZ Match Highlights: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोमांचक मैच हुआ. बारिश से बाधित इस मैच को पाकिस्तान ने DLS के तहत 21 रन से जीत लिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टॉप-4 में जाने की उम्मीदें बरकरार हैं. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए रचिन रवींद्र ने शतक जड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 108 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं, चोट के बाद मैदान में वापसी कर रहे टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने 95 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा डेवोन कॉनवे ने 35, मार्क चैपमैन ने 30, ग्लेन फिलिप्स ने 41 और मिचेल सैंटनर ने नाबाद 26 रनों का योगदान दिया.


 


पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद वसीम जूनियर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. हसन अली, इफ्तिखार अहमद और हारिस रऊफ को 1-1 विकेट मिला. 402 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को अब्दुल्ला शफीक के रूप में पहला झटक जल्दी लगा. इसके बाद बाबर आजम और फखर जमान ने न्यूजीलैंड को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी. बीच में बारिश ने खलल डाला, जिसके चलते मुकाबले में 9 ओवर कम कर दिए गए. पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रनों का टारगेट मिला. इसके बाद एक बार फिर बारिश की वापसी हुई और मुकाबले खेला नहीं जा सका. DLS के तहत पाकिस्तान को जीत मिली. इस जीत के साथ पाकिस्तान के 8 अंक हो गए हैं और पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. फखर जमान ने बेहतरीन शतक लगाते हुए 11 छक्के और 8 चौकों की मदद से 126 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि बाबर आजम ने नाबाद 66 रन बनाए.

नवीनतम अद्यतन

  • पाकिस्तान 21 रन से जीता

    बारिश के चलते यह मैच पूरा नहीं हो पाया. DLS के तहत पाकिस्तान 21 रनों से आगे चल रहा था. ऐसे में टीम के नाम यह मुकाबला हो गया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टॉप-4 में जाने की उम्मीदें कायम हैं. हालांकि, इसके लिए टीम को अगले मैच में भी जीत दर्ज करनी होगी. इसके बाद पाकिस्तान को बाकी मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.

  • बारिश ने फिर डाला खलल

    मैच में एक बार फिर बारिश लौट चुकी है और मैदान को ढक दिया गया है. बारिश आने तक पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में 1 विकेट खोकर 201 रन बना लिए हैं. बाबर आजम 66 जबकि फखर जमान 126 रन बनाकर नाबाद हैं. यहां से अगर मैच बारिश के चलते नहीं हो पाता है तो पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के चलते जीत मिलेगी. पाकिस्तान की टीम DLS के तहत इस मैच में 21 रन से आगे चल रही है.

  • मजबूत स्थित में पाकिस्तान 

    बारिश से बाद शुरू हुए खेल में बाबर आजम ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. फखर जमान शतक लगाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों बल्लेबाज बड़ी आसानी से चौके बटोर रहे हैं. 24 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट पर 179 रन है. जमान 112 जबकि बाबर 59 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

  • जीत के लिए 41 ओवर में 342 रन की दरकार

    बारिश के चलते इस मैच में ओवर कम किए गए हैं. पाकिस्तान को अब जीत के लिए 41 ओवर में 342 रनों की दरकार है. 21.3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 160 रन है. फखर जमान 106 और बाबर आजम 47 रन पर नाबाद हैं.

  • फखर जमान का शतक

    फखर जमान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में शतक ठोक दिया है. वहीं, बाबर आजम भी धीरे-धीरे अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. अगर ऐसी ही बल्लेबाजी चलती रही तो पाकिस्तान टीम बड़ी आसानी से 402 रन का टारगेट चेज कर लेगी.

  • पाकिस्तान 100 पार  

    अब्दुल्ला शफीक के जल्दी आउट होने के बाद बाबर आजम और फखर जमान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. जमान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले. 16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट पर 110 रन है. फखर 70 जबकि बाबर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • बाबर-फखर क्रीज पर जमे

    पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद बाबर आजम और फखर जमान क्रीज पर जम चुके हैं. दोनों चौके-छक्के भी लगा रहे हैं. न्यूजीलैंड को दूसरे विकेट की तलाश है. 9 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट पर 67 रन है. बाबर 24 और फखर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • पाकिस्तान को लगा पहला झटका

    402 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान को दूसरे ही ओवर में झटका लगा है. ओपनर अब्दुल्ला शफीक को टिम साउदी ने अपनी गेंद पर कप्तान केन विलियमसन के हाथों कैच आउट करा दिया है. वह 4 रन बनाकर आउट हुए.

  • पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए 402 रन

    न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट विकेट के नुकसान पर 401 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. रचिन रवींद्र ने 108 जबकि केन विलियमसन ने 95 रनों की जबरदस्त पारी खेली. वहीं, पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3 विकेट लिए. हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद और हसन अली ने 1-1 विकट लिया. पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 402 रन चाहिए.

  • PAK vs NZ Live Score: वसीम जूनियर ने चैपमैन की उखाड़ी गिल्लियां

    न्यूजीलैंड को पांचवां झटका लगा है. मोहम्मद वसीम जूनियर ने मार्क चैपमैन(39) को क्लीन बोल्ड कर दिया है. 45 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 347 रन है. ग्लेन फिलिप्स(23) और मिचेल सेंटनर(1) क्रीज पर हैं.

  • PAK vs NZ Live: न्यूजीलैंड को चौथा झटका

    न्यूजीलैंड को चौथा झटका डेरिल मिचेल(29) के रूप में लगा है. तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने उन्हें बोल्ड कर दिया. 42 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 326 रन है. ग्लेन फिलिप्स 8 और मार्क चैपमैन 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • PAK vs NZ LIVE: रचिन रवींद्र OUT

    रचिन रवींद्र 108 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पाकिस्तान को मोहम्मद वसीम ने तीसरी सफलता दिलाई है. बड़ा शॉट लगाने के छक्के में रचिन बाउंड्री के पास कैच आउट हुए. 36 ओवर के बाद न्यूजीलैंड 3 विकेट पर 261 रन है. मार्क चैपमैन अभी क्रीज पर आए हैं जबकि डेरिल मिचेल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • शतक से चूके विलियमसन 

    न्यूजीलैंड के 23 साल के बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने अपने डेब्यू वर्ल्ड कप में तीसरी सेंचुरी जड़ दी है. कीवी टीम के लिए वह पहले खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने एक वॉर्डल कप सीजन में 3 शतक बनाए हैं. वहीं विलियमसन शतक पूरा करने से सिर्फ 5 रन पहले आउट हो गए. 35 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 252 रन है. रचिन 101 रन हैं जबकि मिचेल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • न्यूजीलैंड 200 पार

    न्यूजीलैंड का स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया है. विलियमसन और रचिन पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. 30 ओवर के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट पर 211 रन है. विलियमसन 71 और रचिन 88 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • विलियमसन की पूरी हुई फिफ्टी

    चोटिल होने के बाद मैदान पर वापसी कर रहे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अर्धशतक लगा दिया है. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का निकला. रचिन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए दोनों के बीच रनों की साझेदारी हो गई है. 27 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट पर 181 रन है. दोनों बल्लेबाज अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं.

  • रचिन का अर्धशतक 

    वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र के बल्ले से एक और अर्धशतक निकला है. 21 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट पर 133 रन है. विलियमसन 27 जबकि रचिन 56 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • अर्धशतक की ओर रचिन

    केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर जमकर हमला बोल रहे हैं. विलियमसन 3 चौकों की मदद से 25 रन पर हैं, जबकि रचिन 8 चौकों की मदद से 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. 19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट पर 119 रन है.

  • हसन अली ने दिलाया पाकिस्तान को पहला विकेट 

    तेज गेंदबाज हसन अली ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिला दी है. अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कॉनवे 35 रन बनाकर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए. 11 ओवर ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट पर 69 रन है. केन विलियमसन क्रीज पर आए हैं जबकि रचिन रवींद्र 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • चौकों में डील कर रहे कॉनवे-रचिन

    न्यूजीलैंड की बेहतरीन शुरुआत रही है. डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र चौके पर चौके जड़ते जा रहे हैं. 7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना नुकसान के 47 रन है. कॉनवे 29 जबकि रचिन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • पहले विकेट की तलाश में पाकिस्तान

    न्यूजीलैंड के लिए ओपनिंग करने डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र उतरे हैं. वहीं, पाकिस्तानी गेंदबाजों को पहले विकेट की तलाश है. 2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना विकेट गंवाए 6 रन है.

  • न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11

    केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट.

  • पाकिस्तान की प्लेइंग-11

    बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

  • पाकिस्तान ने जीता टॉस 

    पाकिस्तान के लिए करो या मारो मैच में बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की इस मैच में वापसी हो चुकी है. दोनों ही टीमों के लिए इस मैच में जीत जरूरी है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link