RCB vs MI Highlights: ईशान-सूर्या का फिफ्टी, जसप्रीत बुमराह की पंजा, मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत

शिवम उपाध्याय Thu, 11 Apr 2024-11:16 pm,

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru Live Score: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 196 रन पूरे ओवर खेलकर बोर्ड पर लगाए. मुंबई इंडियंस को मैच जीतने के लिए 197 रन का टारगेट मिला है.

MI vs RCB Live Score Updates: आईपीएल 2024 में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत है. यह मैच मुंबई की टीम अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 196 रन पूरे ओवर खेलकर बोर्ड पर लगाए. मुंबई इंडियंस को मैच जीतने के लिए 197 रन का टारगेट मिला है. विराट कोहली और विल जैक्स के जल्दी आउट होने के बाद फाफ डु प्लेसी और रजत पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला. दोनों के बल्ले से अर्धशतक निकले. पाटीदार ने 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. वहीं, प्लेसी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 40 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक ने तूफानी अंदाज में नाबाद अर्धशतक जमा दिया. उन्होंने 23 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए.


मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन में अब तक खेले 4 मैचों में से 1 जीत दर्ज की है, जोकि पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आई थी. वहीं, RCB ने अब तक 5 मैच खेल लिए हैं, जिसमें से 4 में हार मिली है और सिर्फ 1 ही मैच जीता है. RCB को अपने पिछले तीनों मुकाबलों में हार मिली है. ऐसे में यह मैच रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. RCB पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है, जबकि मुंबई की टीम 8वें नंबर पर है.


दोनों टीमों की प्लेइंग-11 


RCB: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपली, विजयकुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.


MI: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी, आकाश मधवाल.

नवीनतम अद्यतन

  • MI vs RCB Live Score: मुंबई ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

    आईपीएल 2024 में खराब शुरुआत करने के बाद मुंबई की टीम ने जोरदार वापसी की है. आरसीबी के खिलाफ मुंबई की टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. सूर्या और ईशान के बल्ले से तेज तर्रार अर्धशतक देखने को मिले, जिसकी बदौलत 27 गेंद रहते मुंबई ने 7 विकेट से मुकाबले में जीत दर्ज की है. 

  • MI vs RCB Live Score: ईशान की पारी पर लगा ब्रेक

    ईशान किशन ने 69 रन की बेहतरीन पारी खेली . इसके बाद रोहित शर्मा एक्शन में नजर आए. ईशान के बाद इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने उतरे हैं. अब मुंबई को जीत के लिए 59 गेंद में 82 रन की दरकार है. 

  • MI vs RCB Live Score: ईशान किशन ने ठोकी फिफ्टी, पॉवर प्ले में बने 72 रन

    मुंबई ने शुरुआत धीमी की थी लेकिन इसके बाद युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी से गर्दा उड़ा दिया. उन्होंने महज 23 गेंद में हाफ सेंचुरी ठोकी. दूसरे छोर पर रोहित शर्मा भी एक्शन में दिखे. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पॉवर प्ले में 72 रन ठोक डाले हैं. 

  • MI vs RCB Live Score: रोहित-ईशान ने पकड़ी रफ्तार, 48/0

    मुंबई की टीम ने आरसीबी के खिलाफ शानदार शुरुआत की है. ईशान किशन ने महज 18 गेंद में 32 रन ठोक दिए हैं. वहीं, दूसरी तरफ रोहित शर्मा भी सूझ-बूझ भरी पारी खेलते नजर आ रहे हैं. 5 ओवर से पहले ही टीम ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. 

  • RCB vs MI Live Score: मुंबई को मिला 197 रन का टारगेट

    मुंबई इंडियंस को मैच जीतने के लिए 197 रन का टारगेट मिला है. पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 196 रन पूरे ओवर खेलकर बोर्ड पर लगाए. विराट कोहली और विल जैक्स के जल्दी आउट होने के बाद फाफ डु प्लेसी और रजत पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला. दोनों के बल्ले से अर्धशतक निकले. पाटीदार ने 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. वहीं, प्लेसी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 40 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक ने तूफानी अंदाज में नाबाद अर्धशतक जमा दिया. उन्होंने 23 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए.

  • 18 ओवर के बाद RCB का स्कोर

    18 ओवर के बाद RCB का स्कोर 168/6 है. इस ओवर में 14 रन बने. सौरव चौहान 7 रन और दिनेश कार्तिक 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल, श्रेयस गोपाल और गेराल्ड कोएत्जी ने अब तक विकेट चटकाए हैं.

  • RCB vs MI Live Score: बुमराह की घातक गेंदबाजी

    पारी का 17वां ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने गजब की गेंदबाजी की. उन्होंने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटकाए. पहले अर्धशतक लगाकर बल्लेबाजी कर रहे प्लेसी को पवेलियन भेजा. अगली ही गेंद पर लोमरोर को भी आउट कर दिया. इस ओवर में 5 रन ही बने. 17 ओवर के बाद RCB का स्कोर 154/6 है. 

  • RCB vs MI Live Score: 16 ओवर के बाद RCB का स्कोर

    16 ओवर के बाद RCB का स्कोर 149/4 है. इस ओवर में 19 रन बने. दिनेश कार्तिक ने 4 चौके लगाए। प्लेसी 59 रन और दिनेश कार्तिक 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल, श्रेयस गोपाल और गेराल्ड कोएत्जी ने अब तक 1-1 विकेट चटकाया है.

  • RCB vs MI Live Score: मैक्सवेल डक पर आउट

    ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला इस मैच में भी नहीं चला और वह बिना खाता खोले ही श्रेयस गोपाल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. यह इस सीजन में उनका दूसरा डक है.

  • RCB vs MI Live Score: रजत पाटीदार हुए आउट

    शानदार बल्लेबाजी करा रहे रजत पाटीदार अर्धशतक लगाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 26 गेंदों में 50 रन की अच्छी पारी खेली.गेराल्ड कोएत्जी ने उन्हें पारी के 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर चलता किया. इससे पहले पाटीदार ने शुरुआती दो गेंदों पर छक्के ठोके थे. पाटीदार की इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.

  • RCB vs MI Live Score: 10 ओवर के बाद RCB का स्कोर

    RCB ने इस मैच में पाटीदार-प्लेसी के दम पर शानदार वापसी कर ली है. 10 ओवर के बाद RCB का स्कोर 89/2 है. इस ओवर में 13 रन बने. प्लेसी 39 रन और रजत पाटीदार 36 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह और आकाश मधवाल ने अब तक 1-1 विकेट चटकाया है.

  • RCB vs MI Live Score: 6 ओवर के बाद RCB का स्कोर

    6 ओवर के बाद RCB का स्कोर 44/2 है. इस ओवर में 9 रन बने. प्लेसी 22 रन और रजत पाटीदार 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह और आकाश मधवाल ने अब तक 1-1 विकेट चटकाया है.

  • RCB vs MI Live Score: RCB को दूसरा झटका

    तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने मुंबई इंडियंस को दूसरी सफलता दिलाई है. उन्होंने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर विल जैक्स को टिम डेविड के हाथों आउट कराया. जैक्स 6 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए. 4 ओवर के बाद RCB का स्कोर 28/2 है.

  • RCB vs MI Live Score: विराट कोहली आउट

    जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस को बड़ी सफलता दिलाई है. उन्होंने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. कोहली 3 रन बनाकर चलते बने.

  • RCB vs MI Live Score: 2 ओवर के बाद RCB का स्कोर

    2 ओवर के बाद RCB का स्कोर 7/0 है. इस ओवर में 7 रन बने. प्लेसी 12 रन और कोहली 3 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.

  • RCB vs MI Live Score: विराट कोहली-फाफ डु प्लेसी ने शुरू की बल्लेबाजी

    विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसी ने RCB के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत की है. पहले ओवर के बाद स्कोर टीम का स्कोर 7/0 है. प्लेसी 5 रन और कोहली 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.

  • RCB vs MI Live: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन 

    विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपली, विजयकुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

  • RCB vs MI Live: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11

    रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी, आकाश मधवाल.

  • RCB vs MI Live: मुंबई ने जीता पिछला मैच

    मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े में ही अपना पिछला मुकाबला जीता था. मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर यह मैच अपने नाम किया. ऐसे में आरसीबी के लिए इस मैदान पर मुंबई को हराना आसान नहीं होगा. वहीं, बेंगलुरु की टीम भी कमजोर नहीं है. विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं.

  • RCB vs MI Live: दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

    दोनों टीमों का आमना-सामना अब तक 32 बार हुआ है, जिसमें मुंबई इंडियंस ने अपना पलड़ा भारी रखा है. मुंबई ने 18 मैच जीते हैं और आरसीबी को 14 मैचों में जीत मिली है.

  • RCB vs MI Live: मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड 

    रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, नमन धीर, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, श्रेयस गोपाल, ल्यूक वुड, हार्विक देसाई, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, नुवान तुषारा, डेवाल्ड ब्रेविस.

  • RCB vs MI Live: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड 

    विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉपली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, विजयकुमार, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्ज़ारी जोसेफ, विल जैक्स, अनुज रावत, मनोज भंडागे, आकाश दीप, राजन कुमार.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link