RCB vs PBKS Highlights: लोमरोर-कार्तिक ने मचाया गदर, होली पर चमके कोहली, आरसीबी का खुला खाता
Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings Live: आईपीएल के 17वें सीजन का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है.
IPL 2024 RCB vs PBKS Live Score Updates : आईपीएल के 17वें सीजन का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है. यह आरसीबी की टीम का होमग्राउंड है और यहां इस सीजन में पहली बार कोई मैच हो रहा है. आरसीबी को उसके पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, पंजाब किंग्स ने जीत के साथ शुरुआत की थी. उसने दिल्ली कैपिटल्स को परास्त किया था. आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए. आरसीबी को 177 रन का टारगेट मिला है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर.
नवीनतम अद्यतन
RCB vs PBKS Live: आरसीबी ने 4 विकेट से जीता मुकाबला
पंजाब के खिलाफ विराट कोहली के विकेट के बाद आरसीबी की टीम लड़खड़ाती नजर आई. जिसके बाद दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर ने बल्ले का दम दिखाया. दोनों बल्लेबाजों ने पंजाब के हाथ से जीत छीन ली है. आरसीबी ने आईपीएल 2024 में 4 विकेट से पहली जीत दर्ज की.
RCB vs PBKS Live: मैच में बदला रुख, 130/6
आरसीबी की टीम मुश्किल में नजर आ रही है. 77 रन के स्कोर पर विराट कोहली को हर्षल पटेल ने अपने जाल में फंसाया. इसके बाद अनुज रावत भी पवेलियन की तरफ जाते नजर आए. अब मुकाबले में पंजाब की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
RCB vs PBKS: ग्लेन मैक्सवेल ने भी छोड़ा साथ, 103/4 आरसीबी
विराट कोहली टीम के संकटमोचक नजर आ रहे हैं. दूसरे छोर पर कोई भी बल्लेबाज कोहली का साथ नहीं दे रहा है. विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. टीम को 103 रन पर चौथा झटका लगा है.
RCB vs PBKS: आरसीबी को चौथा झटका, विराट पर जिम्मा
अर्धशतक ठोकने के बाद विराट कोहली पर जीत की जिम्मेदारी और भी बढ़ चुकी है. रजत पाटीदार के रूप में आरसीबी की टीम को तीसरा झटका लगा है. आरसीबी की टीम जीत के करीब बढ़ती दिख रही है.
RCB vs PBKS LIve: विराट ने ठोकी फिफ्टी, जीत की तरफ आरसीबी
पंजाब के खिलाफ आरसीबी की टीम जीत की तरफ बढ़ती नजर आ रही है. विराट कोहली ने अर्धशतक पूरा किया जबकि दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते नजर आ रहे हैं.. पंजाब की टीम के हाथ से मैच फिसलता दिख रहा है.
RCB vs PBKS Live: विराट कोहली ने जमाया पैर, पॉवर प्ले में आरसीबी का जलवा
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने क्रीज पर पैर जमा लिया है. पॉवर प्ले में आरसीबी का दबदबा देखने को मिला है. दूसरे छोर पर पंजाब की टीम विकेट के लिए तरसती नजर आ रही है. कोहली अपने अर्धशतक से कुछ ही रन दूर हैं. आरसीबी ने बिना विकेट खोए 50 का आंकड़ा पार कर लिया है.
RCB vs PBKS Live: विराट की दमदार शुरुआत, लगाई चौकों की हैट्रिक
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भूखे शेर की तरह पंजाब की टीम पर हावी हो गए हैं. कोहली ने पहले ही ओवर में चौकों की हैट्रिक लगाई. उन्होंने लगातार 4 चौके जमाए 16 रन ठोक दिए हैं.
RCB vs PBKS Live Score: शशांक ने पंजाब को 176 रन तक पहुंचाया
पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 177 रन का टारगेट दिया है. उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए. पंजाब के लिए कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. जितेश शर्मा ने 27, प्रभसिमरन सिंह ने 25 और सैम करन ने 23 रन बनाए. शशांक सिंह ने आखिरी ओवरों में महफिल लूट ली. उन्होंने अल्जारी जोसेफ की गेंद पर 2 छक्के लगाए. उन्होंने 20वें ओवर में एक चौका भी लगाया. शशांक 8 गेंद पर 21 रन बनाकर नॉटआउट रहे. उनका स्ट्राइक रेट 262.50 का रहा. लियाम लिविंगस्टोन ने 17 और जॉनी बेयरस्टो ने 8 रन बनाए. आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लिए. यश दयाल और अल्जारी जोसेफ को 1-1 सफलता मिली.
IPL 2024 RCB vs PBKS Live: पंजाब के 5 विकेट गिरे
पंजाब किंग्स को पांचवां झटका 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगा. यश दयाल ने सैम करन को आउट कर दिया. करन ने 17 गेंद पर 23 रन बनाकर अनुज रावत को कैच थमा बैठे. पंजाब ने 3 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बना लिए हैं. जितेश शर्मा और शशांक सिंह क्रीज पर हैं.
RCB vs PBKS Live: जितेश और करन ने संभाला मोर्चा
जितेश शर्मा और सैम करन ने पंजाब किंग्स की पारी को संभाल लिया है. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 23 गेंद पर 34 रन की साझेदारी कर ली है. पंजाब ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं. जितेश शर्मा 19 और सैम करन 14 रन बनाकर नॉटआउट हैं.
RCB vs PBKS Live Score Updates: पंजाब को दोहरा झटका
आरसीबी के खिलाफ पंजाब किंग्स की हालत खराब हो गई है. उसके 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. पंजाब को दोहरा झटका लगा है. लियाम लिविंगस्टोन और कप्तान शिखर धवन लगातार 2 गेंदों पर आउट हो गए. 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने लियाम लिविंगस्टोन को अनुज रावत के हाथों कैच करा दिया. लिविंगस्टोन ने 13 गेंद पर 17 रन बनाए. 13वें ओवर की पहली गेंद पर मैक्सवेल ने धवन को पवेलियन भेज दिया. धवन 37 गेंद पर 45 रन बनाकर विराट कोहली को कैच थमा बैठे. पंजाब ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं. जितेश शर्मा और सैम करन 2-2 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
RCB vs PBKS Live Score: पंजाब के दो विकेट गिरे
पंजाब किंग्स को दूसरा झटका प्रभसिमरन सिंह के रूप में लगा. वह नौवें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बने. मैक्सवेल की पांचवीं गेंद पर अनुज रावत ने उनका कैच लिया. प्रभसिमरन ने 17 गेंद पर 25 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. पंजाब ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 78 रन बना लिए हैं. शिखर धवन 33 गेंद पर 42 और लियाम लिविंगस्टोन 4 गेंद पर 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
TATA IPL 2024 Live: पंजाब ने पावरप्ले में बनाए 40 रन
पंजाब किंग्स की शुरुआत धीमी रही है. उसने 6 ओवर में एक विकेट पर 40 रन बनाए हैं. शिखर धवन 21 और प्रभसिमरन सिंह 10 रन बनाकर नॉटआउट हैं. दोनों बल्लेबाजों को अभी तक हाथ खोलने का मौका नहीं मिला है. आरसीबी के गेंदबाजों ने पकड़ मजबूत रखी है.
RCB vs PBKS Live: बेयरस्टो हुए फेल
पंजाब किंग्स को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा. मोहम्मद सिराज ने तीसरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो का विकेट ले लिया. बेयरस्टो 6 गेंद पर 8 रन बनाकर विराट कोहली को कैच थमा बैठे. पंजाब के 3 ओवर में 1 विकेट पर 21 रन हैं. शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह क्रीज पर हैं.
RCB vs PBKS Live Score Updates: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर.
RCB vs PBKS Live Score: आरसीबी ने गेंदबाजी चुनी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पंजाब को पहले बल्लेबाजी करनी होगी. डुप्लेसिस और शिखर धवन ने अपनी-अपनी टीमों में कोई बदलाव नहीं किया है.
RCB vs PBKS Live Score: थोड़ी देर में होगा टॉस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का छठा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. थोड़ी देर में टॉस होगा. अब देखना है कि टॉस जीतने वाली टीम क्या फैसला करती है.