WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराया, भारत ने लगातार दूसरी बार गंवाया मौका

मोहिद खान Jun 11, 2023, 18:00 PM IST

IND vs AUS WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हारकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की गदा अपने नाम की है.

India vs Australia, ICC WTC Final 2023: द ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपना दबदबा बरकरार रखा और यह आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस बड़े मुकाबले में 209 रनों से हरा दिया भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से मिले 444 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 234 रनों पर ही सिमट गई. दूसरी पारी में विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 46 रन बनाए. टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हारा है. 2021 में टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और अब ऑस्ट्रेलिया. इस हार के साथ ही टीम इंडिया का 10 साल बाद कोई भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सपना भी टूट गया है.

नवीनतम अद्यतन

  • भारतीय टीम का सपना लगातार दूसरी बार टूट गया और उसे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final-2023) जीत ली. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत के सामने जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य रखा था. टीम इंडिया की दूसरी पारी मैच के 5वें और आखिरी दिन रविवार को 234 रन पर खत्म हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 209 रनों से जीता. ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया, जबकि भारत को लगातार दूसरी बार इसके फाइनल में हार मिली है.

  • शार्दुल ठाकुर के रूप में भारत को 7वां झटका लगा है 58 ओवर के बाद टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन है. 

  • भारतीय टीम का स्कोर 50 ओवरों की समाप्ति के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 187 रन है. रहाणे 31 जबकि भरत 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

  • भारतीय टीम को लगातार दो झटके लगे हैं. विराट कोहली 49 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जडेजा बिना खाता खोले ही स्कॉट बोलैंड की गेंद पर चलते बने.

  • 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 123 रन है. विराट कोहली(23) और अजिंक्य रहाणे(7) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • भारतीय टीम ने 16 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा(38) और चेतेश्वर पुजारा(19) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • चायकाल तक भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 41 रन है. रोहित शर्मा 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं, जबकि शुभमन 18 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार हुए.

  • ओपनर शुभमन गिल(7) और रोहित शर्मा(10) क्रीज पर मौजूद हैं. 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकट खोए 19 रन है.

  • ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 443 रनों पर घोषित कर दी है. भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला है.

  • एलेक्स कैरी ने पूरा किया अर्धशतक. ऑस्ट्रेलिया की बढ़त हुई 396 रन. कैरी(50) और स्टार्क(24) क्रीज पर मौजूद. 

  • लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 201 रन बना लिए हैं. मिचेल स्टार्क 11 और एलेक्स कैरी 41 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 374 रनों की हो गई है. भारत को इस सेशन में उमेश यादव और रवींद्र जडेजा ने 1-1 सफलता दिलाई.  

  • 60 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 160 रन है. कैमरून ग्रीन(21) और एलेक्स कैरी(19) क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 333 रनों की हो चुकी है.

  • भारत को मिली 5वीं सफलता. लाबुशेन 41 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उमेश यादव को मिला मैच का दूसरा विकेट.  

  • उमेश यादव ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता. उस्मान ख्वाजा 13 रन बनाकर पवैलियन लौटे. 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 40 रन.

  • ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चायकाल तक 1 विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं. लाबुशेन 8 और ख्वाजा 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 196 रनों की हो गई है.

  • मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई है. वॉर्नर 1 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 5 ओवर के बाद 1 विकेट खोकर 5 रन है. मार्नस लाबुशेन(1) और उस्मान ख्वाजा(1) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • भारत की पहली पारी 296 रनों पर सिमट गई है. अजिंक्य रहाणे(89) और शार्दुल ठाकुर(51) की अर्धशतकीय पारियां खेलीं. जडेजा ने 48 रन बनाए. इनके अलावा टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज बड़े रन नहीं बना सका. ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों की बड़ी बढ़त मिली है. 

  • भारत को लगा आठवां झटका. उमेश यादव 5 रन बनाकर हुए आउट. 66 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 271 रन.

  • लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी वापसी की और जमे हुए बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को पवैलियन का रास्ता दिखाया. रहाणे 89 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए. भारत का स्कोर 63 ओवर के बाद 7 विकेट खोकर 263 रन है. उमेश यादव(0) और शार्दुल ठाकुर(37) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • लंच ब्रेक तक भारत ने 6 विकेट खोकर 260 रन बना लिए हैं. रहाणे 89 और शार्दुल ठाकुर 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

  • अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर जम चुके हैं. 55 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 234 रन है. रहाणे 71, जबकि शार्दुल 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

  • भारतीय टीम ने 200 रनों का आंकड़ा छू लिया है. 49 ओवर के बाद टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 209 रन है. रहाणे(62) और शार्दुल(16) क्रीज पर मौजूद हैं.  

  • अजिंक्य रहाणे का अर्धशतक पूरा हो चुका है. क्रीज पर शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया को केएस भरत(5) के रूप में दिन का पहला विकेट मिला.

  • अजिंक्य रहाणे से बड़ी पारी की उम्मीद

    टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहा है. ऐसे में अब सारा दारोमदार सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पर आ गया है. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 17 महीनों के बाद टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. अजिंक्य रहाणे इस मैच में 29 रन बनाकर संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 71 गेंद का सामना किया और 4 चौके लगाए हैं. ऐसे में तीसरे दिन के खेल में सभी की नजर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पर रहने वाली है.

  • टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा

    ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है. लेकिन मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने पहली पारी में 151 पर ही 5 विकेट खो दिए हैं. ऐसे में उसे फॉलोऑन बचाने के लिए अभी भी 119 रन की जरूरत है. यानी भारत पहली पारी के आधार पर अभी भी 318 रन से पीछे है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link