Madhya pradesh vs Vidharbha: रणजी ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने जीत दर्ज करने के लिए महज 3 दिन का समय लिया था. लेकिन दूसरा सेमीफाइनल मैच आखिरी दिन तक तराजू पर रखा नजर आ रहा है. चौथे दिन विदर्भ और मध्यप्रदेश के बीच मुकाबला हर सेशन में नया मोड़ लेता नजर आया. अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी दिन कौन सी टीम फाइनल का टिकट काटने में कामयाब होती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्यप्रदेश जीत से 93 रन दूर


चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मध्यप्रदेश की टीम को महज 93 रन की दरकार है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि विदर्भ को भी जीत के लिए महज 4 विकेट चाहिए. ऐसे में यह मुकाबला किसी भी टीम की तरफ मुड़ सकता है. पहली पारी तक विदर्भ की हालत पतली नजर आ रही थी क्योंकि पूरी टीम महज 170 रन के स्कोर पर सिमट गई थी. लेकिन दूसरी पारी में विदर्भ ने जोरदार वापसी की और मध्यप्रदेश की सांसे अटका दी. 


मध्यप्रदेश के सामने था 321 रन का लक्ष्य


मध्यप्रदेश की टीम पहली पारी तक विदर्भ से 82 रन की बढ़त पर थी. वहीं, दूसरी पारी में यश राठौर की 141 रन की पारी की बदौलत टीम ने स्कोरबोर्ड पर 402 रन टांग दिए और मध्यप्रदेश के सामने 320 रन का लक्ष्य रख दिया. एमपी की तरफ से रोमांच यश दुबे की पारी ने भरा, उन्होंने 94 रन की पारी को अंजाम दिया. हर्ष गावली ने भी 67 रन की पारी खेली. इन पारियों की बदौलत चौथे दिन के अंत तक मध्यप्रदेश ने 228 रन बना लिए हैं. 


मुंबई से किसकी होगी टक्कर? 


विदर्भ और मध्यप्रदेश की टीमों का इतिहास रणजी ट्रॉफी में मजबूत रहा है. रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 10 मार्च से होना है. अब देखना होगा कि विदर्भ की किस्मत चमकती है या फिर मध्यप्रदेश की टीम बाजी मारने में कामयाब होती है. एमपी की तरफ से सारांश जैन और कुमार कार्तिकेय क्रीज पर मौजूद हैं.