नई दिल्ली: आईसीसी (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों की रैंकिंग जारी की है. रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने लगाई जबर्दस्त छलांग लगाई है. टॉप 10 में एक भी भारतीय शामिल नहीं है. जिन खिलाड़ियों ने यूएई में हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है उन्हें रैंकिंग में बहुत ही फायदा हुआ है. 


ऑस्ट्रेलिया की बल्ले-बल्ले


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जबर्दस्त छलांग लगाई है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनकर उभरें, जिसके कारण जांपा, जोश हेजलवुड और मिशेल मार्श ने आईसीसी रैंकिंग में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. जांपा ने इंग्लैंड के आदिल राशिद और अफगानिस्तान के राशिद खान को पछाड़ दिया है. 


हेजलवुड ने लगाई छलांग 


तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, उन्होंने नई गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और साथ ही डेथ ओवर्स में विरोधी टीम के रनों को बनने नहीं दिया. हेजलवुड ने फाइनल में 16 रन देकर तीन विकेट झटके, और 11 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के लिए पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए. 


बल्लेबाजी में डेवॉन कॉनवे आगे बढ़े 


बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी कई बदलाव किए गए हैं. अबू धाबी में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की ओर से डेवॉन कॉनवे की शानदार पारी ने उन्हें चौथा स्थान दिला दिया. ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श ने फाइनल में 50 गेंदों में नाबाद 77 रनों की पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली. 
 


बाबर आजम हैं नंबर 1 पर काबिज 


पाकिस्तान के बाबर आजम आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर वन पर बने हुए हैं, इसके बाद इंग्लैंड के डेविड मलान दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. वहीं, भारत के केएल राहुल एक स्थान के गिरावट के साथ छठे पायदान हैं. इसके साथ ही विराट कोहली आठवें स्थान पर बरकरार हैं.