एक मैच में 600 गेंदें फेंकने के बाद भी नहीं मिला कोई विकेट, दुनिया का सबसे बदनसीब बॉलर
टेस्ट, क्रिकेट का सबसे कठिन और दिलचस्प फॉर्मेट. इस फॉर्मेट में बॉलिंग करते हुए कई दिग्गजों ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाईं हैं. हालांकि, एक ऐसा बॉलर भी रहा है जो एक टेस्ट मैच में 100 ओवर फेंकने के बाद भी कोई विकेट नहीं ले सका.
Unique Bowling Records : कोई 100 ओवर फेंके और एक भी विकेट न मिले, ऐसा हो सकता है क्या? पढ़कर आपको भी अजीब लगा होगा न? लेकिन ऐसा हुआ है वो भी एक इंटरनेशनल मैच में. दरअसल, यह किस्सा है एक टेस्ट मैच का जिसमें एक बॉलर के साथ तब ज्यादती हो गई जब उसने दोनों पारियों में मिलाकर 600 गेंदें फेंकी, लेकिन एक भी बल्लेबाज को आउट नहीं कर सका. आज से 95 साल पहले 8 मार्च 1929 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मेलबर्न टेस्ट मैच में ऐसा देखने को मिला था. बॉलर का नाम था मौरिस टेट.
दुनिया का सबसे बदनसीब बॉलर
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया मेलबर्न टेस्ट मैच 5 विकेट से कंगारू टीम ने जीता. इस मुकाबले में इंग्लैंड के ऑलराउंडर मौरिस टेट, जो बैटिंग से ज्यादा बॉलिंग के लिए फेमस थे, वह कोई विकेट नहीं ले सके. मैच की पहली पारी में मौरिस ने 62 ओवर फेंके, जिसमें 108 रन भी दिए, लेकिन एक भी शिकार नहीं कर पाए. दूसरी पारी में भी उनके साथ ऐसा ही हुआ, जब वह 38 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 76 रन लुटाकर खाली हाथ रहे. कुल मिलाकर मैच में उन्होंने 600 गेंदें डालीं, लेकिन विकेट को तरस गए. अब इसे बदनसीबी न कहा जाए तो क्या कहें. ईएसपीएन क्रिकइंफो के आंकड़ों के मुताबिक मौरिस एक टेस्ट मैच में बिना विकेट लिए सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज भी हैं.
3 बार फेंके 100 से ज्यादा ओवर
तेज गेंदबाजी करते हुए मौरिस टेट ने अपने इंटरनेशनल करियर में 155 बल्लेबाजों को आउट किया. इस दौरान तीन बार एक टेस्ट मैच में 100 से ज्यादा ओवर फेंके. हालांकि, इन मुकाबलों में जमकर विकेट भी झटके. यह तीनों मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थे. 1924 में उन्होंने एक मैच में 712 गेंदें फेंकी थी और 11 विकेट चटकाए थे. वहीं, 1925 में हुए एक मैच में 627 गेंदें फेंकी और 9 बल्लेबाजों को चलता किया. इसी साल एक और मैच में मौरिस ने 632 गेंदें फेंकते हुए 9 विकेट चटकाए थे. वह एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा गेंदें (712) फेंकने के मामले में छठे नंबर पर हैं.
ऐसा रहा इंटरनेशनल रिकॉर्ड
मौरिस टेट ने 1924 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया. उन्होंने अपने 11 साल लंबे करियर में 39 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 155 विकेट लिए और 1198 रन भी बनाए. बैटिंग में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 100 रन रहा. इस इकलौते शतक के साथ-साथ 5 अर्धशतक भी उन्होंने जड़े हैं. बॉलिंग में मौरिस के नाम 7 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार 10 विकेट हॉल भी दर्ज है. 7 बार उन्होंने 4 विकेट हॉल भी लिया है. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11/228 है. फर्स्ट क्लास करियर में इस क्रिकेटर के शानदार आंकड़े हैं. 679 मैचों में 21717 रन और 2784 रन मौरिस के नाम हैं.