नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सोमवार को टीवी एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ शादी के बंधन में बंध गए. 27 वर्षीय बुमराह ने गोवा में संजना के साथ शादी की, जिसमें सीमित संख्या में लोग शामिल हुए. बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें पोस्ट कर जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुमराह ने की शादी 


बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा, 'प्यार के साथ हमने एक साथ नई यात्रा की शुरुआत की है. हम दोनों के लिए आज का दिन काफी अहम है. हम अपनी शादी की खबर और अपनी खुशी साझा करने पर काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं.' बुमराह की शादी की खबर मिलते ही भारतीय क्रिकेटर्स और तमाम बड़ी हस्तियों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया.


मयंक अग्रवाल ने कर दी बड़ी गलती 


इसी बीच टीम इंडिया के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने बुमराह और संजना को शादी की बधाई देने में बड़ी गलती कर दी. मयंक अग्रवाल ने गलती से अपने बधाई वाले ट्वीट में जसप्रीत बुमराह के साथ संजना गणेशन की जगह पूर्व क्रिकेटर और पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर को टैग कर दिया, जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.









मयंक अग्रवाल को लोगों ने कर दिया ट्रोल 


मयंक अग्रवाल ने अपने पहले ट्वीट में लिखा था, 'बधाई हो जसप्रीत बुमराह और संजय बांगर! आप दोनों को ढेर सारी खुशियां मिलें और आप दोनों स्वस्थ रहें.' इसके कुछ देर बाद मयंक ने अपनी गलती जानकर पुराने ट्वीट को डिलीट कर दिया. मयंक को जब अपनी गलती समझ आई तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इसके बाद फैंस ने मयंक के पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल करते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.