IPL 2024: `ये तो शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ेगा`, मयंक यादव की आग उगलती स्पीड के मुरीद हुए फैंस
Mayank Yadav: मयंक यादव उस समय सुर्खियों में आ गए जब उन्होंने शनिवार को खेले गए IPL मैच में पंजाब किंग्स की पारी के 12वें ओवर में इस सीजन की सबसे तेज गेंद 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली. मयंक यादव के सामने उस दौरान पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन बल्लेबाजी कर रहे थे.
LSG vs PBKS, IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव रातोंरात स्टार बन गए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस ने मयंक यादव को भविष्य का सुपरस्टार बताया है. मयंक यादव उस समय सुर्खियों में आ गए जब उन्होंने शनिवार को खेले गए IPL मैच में पंजाब किंग्स की पारी के 12वें ओवर में इस सीजन की सबसे तेज गेंद 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली. मयंक यादव के सामने उस दौरान पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन बल्लेबाजी कर रहे थे.
मयंक यादव की आग उगलती स्पीड के मुरीद हुए फैंस
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा मयंक यादव की गेंदों के सामने नतमस्तक नजर आए. इस मैच में मयंक यादव ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके. कमाल की बात ये है कि मयंक यादव अभी केवल 21 साल के ही हैं. मयंक यादव में क्षमता है कि वह लगातार 150 किमी प्रति घंटे या उससे ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. मयंक यादव ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को पंजाब किंग्स पर 21 रनों से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. सोशल मीडिया पर फैंस मयंक यादव की आग उगलती स्पीड के मुरीद हो गए हैं.
शोएब अख्तर से हो रही मयंक यादव की तुलना
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से पहचाने जाने वाले शोएब अख्तर ने क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी है. शोएब अख्तर ने अपने करियर की सबसे तेज गेंद 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ फेंकी थी. जोकि 161.3 kmph के गति की है. IPL 2024 में मयंक यादव की स्पीड देखकर कुछ फैंस सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि वह शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. 21 साल के मयंक यादव दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
मयंक यादव ने की दमदार वापसी
मयंक यादव को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 20 लाख के बेस प्राइज में खरीदा था. मयंक यादव चोट लगने की वजह से आईपीएल 2023 टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. आईपीएल 2024 में जब मयंक यादव ने वापसी की तो उन्होंने अपनी रफ्तार से कहर मचाकर रख दिया. बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 21 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने क्रुणाल पांड्या की आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर आठ विकेट पर 199 रन बनाए. जवाब में मयंक की गेंदबाजी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इस सीजन में पहली जीत दर्ज की. पंजाब की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन ही बना सकी.