World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, चोट के चलते लेना पड़ा बड़ा फैसला
ODI World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले एक बुरी खबर सामने आई है. चोट के चलते एक स्टार ऑलराउंडर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.
ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान कभी भी किया जा सकता है. लेकिन वर्ल्ड कप 2023 से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है. चोट के चलते एक स्टार ऑलराउंडर इस अहम टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएगा. ये खिलाड़ी घरेलू टी20 मुकाबले में अपने राइट अकिलिस को इंजर्ड कर बैठा है.
वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुआ ये स्टार ऑलराउंडर
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ब्रिटेन के घरेलू टी20 मुकाबले में अपने राइट अकिलिस को इंजर्ड कर बैठे हैं. इस चोट के चलते वह वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं. 32 वर्षीय माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) की इस गुरुवार को ब्रिटेन में सर्जरी होगी और वह छह से आठ महीने के रिहैब से गुजरेंगे.
न्यूजीलैंड टीम की बढ़ी मुश्किलें
न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) भी लगभग वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर ही रहने वाले हैं. केन विलियमसन (Kane Williamson) आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में चोटिल हो गए थे. उनका भी वर्ल्ड कप 2023 से बाहर से बाहर होना तय माना जा रहा है. ऐसे में माइकल ब्रेसवेल का भी चोटिल होना न्यूजीलैंड की टीम के लिए सबसे बड़ा झटका है. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि चोट एक बड़ा झटका है, लेकिन मानसिक रूप से कमजोर ब्रेसवेल के सफल स्वस्थ होने की हम कामना करते हैं.
माइकल ब्रेसवेल के अभी तक के आंकड़े
माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने न्यूजीलैंड की टीम के लिए अभी तक 8 टेस्ट, 19 वनडे और 16 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 19.92 की औसत से 259 रन और 24 विकेट लिए हैं. वनडे में उनके नाम 510 रन और 15 विकेट दर्ज हैं. वहीं, टी20 में माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने 113 रन बनाए हैं और 21 विकेट झटके हैं.