माइकल वॉन ने टीम इंडिया के इस फैसले पर उठाए सवाल, कर दिया कांच की तरह चुभने वाला कमेंट
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले भारत के एक फैसले पर सवाल उठाए हैं. भारत को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये पांच टेस्ट मैच क्रमश: पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले वार्म-अप मैच नहीं खेलने के भारत के फैसले पर सवाल उठाए हैं. हालांकि, यह मुद्दा सिर्फ टीम इंडिया से जुड़ा नहीं है. भारत का यह फैसला उनके पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरों से अलग है, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में ढलने के लिए लोकल टीमों के खिलाफ अभ्यास मैच खेले थे. 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरों पर भारत ने इन मैचों का उपयोग सीरीज की तैयारी के लिए किया था और उसके बेहतर नतीजे भी मिले. हालांकि, इस बार भारत का पहला प्रतिस्पर्धी मैच शुक्रवार से पर्थ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट होगा.
माइकल वॉन ने टीम इंडिया के इस फैसले पर उठाए सवाल
माइकल वॉन ने सवाल उठाया कि क्या भारत ने ऑस्ट्रेलिया का उसके घर में सामना करने की चुनौती के लिए पर्याप्त तैयारी की है. माइकल वॉन ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, 'मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि भारत जैसी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले सिर्फ एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलना चाहती है. इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलकर आप खुद को उस प्रतिस्पर्धी मानसिकता में कैसे ला सकते हैं.' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने वाका पर खेलने के महत्व पर बात करते हुए कहा कि यह पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की पिच के समान उछाल और गति प्रदान करता है. इस तरह एक बड़ा जोखिम उठाकर भारत ने एक बड़ा रिस्क लिया है.
टीम इंडिया ने लिया बड़ा रिस्क!
उल्लेखनीय है, विदेशी दौरों पर अभ्यास मैच न खेलने वालों में भारत अकेला नहीं है. ऑस्ट्रेलिया ने भी पिछले साल भारत और इंग्लैंड के दौरे से पहले शेड्यूल संबंधी समस्याओं का हवाला देते हुए अभ्यास मैच नहीं खेले थे. अपनी खेल योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए कोई अभ्यास मैच न होने के कारण, भारतीय टीम की अनुकूलन क्षमता की परीक्षा पर्थ स्टेडियम में पहली गेंद से ही होगी. वॉन के अनुसार, यह एक बड़ा कदम होगा और इसका परिणाम सीरीज के लिए माहौल तैयार कर सकता है.
टीम इंडिया की तैयारी ठीक नहीं
माइकल वॉन ने कहा कि यह एक काफी साहसिक निर्णय है. यदि वे अच्छी शुरुआत करते हैं, तो यह एक मास्टरस्ट्रोक की तरह लगेगा. यदि नहीं, तो उनकी तैयारी पर सवाल उठेंगे. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टेस्ट शुक्रवार को पर्थ में शुरू होगा. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. भारत ने इसमें से 10 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है.
भारत के सामने बड़ी चुनौती
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेलने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज 4-0 से जीतनी होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारत को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये पांच टेस्ट मैच क्रमश: पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे.