T20 Cricket: न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के साथ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के कॉन्ट्रैक्ट पर चिंता जताते हुए टीम के पूर्व कोच माइक हेसन ने कहा कि उनका कॉन्ट्रैक्ट ‘सही नहीं’ है और ‘इससे गलत चलन शुरू होगा. ट्रेंट बोल्ट ने परिवार के साथ अधिक समय बिताने और दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखने के लिए पिछले साल अगस्त में राष्ट्रीय टीम के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट छोड़ दिया था. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले बोल्ट अगले महीने से अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट के शुरुआती सीजन में खेलेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस स्टार क्रिकेटर ने टी20 लीग खेलने के लिए अपने ही देश को दिया धोखा?


बाएं हाथ के 33 साल के इस तेज गेंदबाज को पिछले सप्ताह  एनजेडसी की नवीनतम सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था.  बोर्ड ने उन्हें अनौपचारिक (कैजुअल) करार की पेशकश की है. हेसन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘अगर आप आईपीएल के साथ दो , तीन या चार अन्य टूर्नामेंट भी खेलना चाहते हैं, तो आपके पास शायद सब कुछ नहीं हो सकता है. यह ऐसा फैसला है जो आपको साल की शुरुआत में करना होता है.  मुझे लगता है कि ‘फ्लेक्सी’ कॉन्ट्रैक्ट सही चीज नहीं है.’


पूर्व कोच के बयान से मची सनसनी 


माइक हेसन ने कहा, ‘यह वास्तव में खराब चलन होगा कि आपके पास 20 खिलाड़ियों के साथ एक जैसा कॉन्ट्रैक्ट हो और जो उस सूची में नहीं है उसे आप अलग तरह का करार दे. ऐसे में अगले साल और कुछ ओर खिलाड़ी आप से इस तरह की करार की उम्मीद करेंगे.’ बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए अपना पिछला मैच ऑस्ट्रेलिया में आयोजित 2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेला था. वह भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भी खेलेंगे.